कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 15388 नए मामले, 77 लोगों ने तोड़ा दम

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15,388 नए मामले सामने आए और 77 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,12,44,786 हो गई है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

विनय कुमार

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15,388 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,44,786 हुई। 77 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,930 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,87,462 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,99,394 है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 16,596 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,08,99,394 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 96.91 प्रतिशत है।

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 7,48,525 टेस्ट किए गए। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में लगभग 22.26 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं।


देश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 2,30,08,733 दी जा चुकी हैं। बीते दिन 20,19,723 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। आगामी दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia