देश में कोरोना ने मौत के मामले में तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4529 की गई जान, 2.67 लाख से अधिक नए केस

भारत में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बुधवार को रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। यहां बीते 24 घंटे में महामारी से कुल 4,529 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना का कहर जारी हैष कोरोना वायरस के 2,67,334 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,54,96,330 हुई। 4529 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,83,248 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,26,719 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,19,86,363 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 20,08,296 कोरोना टेस्ट किए गए। अबतक देश में 32,03,01,177 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है।


कोरोना वैक्सीन की बात करें तो 18 मई तक देशभर में 18 करोड़ 58 लाख 9 हजार 302 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 13 लाख 12 हजार 155 टीके लगाए गए। वहीं अबतक 32 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 20.08 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी से ज्यादा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */