कोरोना वायरस: नहीं घट रहे मौत के आंकड़े, 24 घंटे में 3921 मरीजों की मौत, 70421 नए मामले आए सामने

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 70,421 नये मामले सामने आये हैं इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,95,10,410 हो गयी है। जबकि पिछले 24 घंटे में कुल 3,921 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारत मे लगातार कोविड-19 के मामलों में गिरावट जारी है, अब कोरोना के नए 70,421 मामले सामने आए, जो 31 मार्च के बाद सबसे कम है और पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण 3,921 मौतें हुई हैं। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सोमवार को साझा किए। यह लगातार सातवां दिन है जब भारत में एक लाख से कम कोविड मामले सामने आए हैं। भारत में 13 जून को 80,834 मामले दर्ज किए गए।

भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,95,10,410 हो गई है। सक्रिय मामले 10 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 9,73,158 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,74,305 मौतें हुई हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 1,19,501 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,81,62,947 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 25,48,49,301 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 14,99,771 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 13 जून तक 37,96,24,626 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से रविवार को 14,92,152 नमूनों की जांच की गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia