देश में लौट रहा कोरोना का खौफ! पिछले 24 घंटे में 45 हजार से ज्यादा नए केस, 460 मरीजों की गई जान

देश में पिछले 24 घंटे में 45,083 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 460 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 35,840 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। देश में कुल सक्रिय मामले 3,68,558 हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस का कहर पिछले कुछ दिनों से बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 45,083 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 460 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 35,840 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। देश में कुल सक्रिय मामले 3,68,558 हैं और रिकवरी दर 97.53 फीसदी है।

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की दर फिर से बढ़कर 1.13 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घट कर 97.53 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 250 बढ़कर 55,341 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4,455 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,59,906 हो गयी है, जबकि 126 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,026 हो गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 29 Aug 2021, 10:10 AM