दिल्ली: पार्क में लटका मिला BJP नेता जीएस बावा का शव, आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बीजेपी के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके जीएस बावा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। सुभाष नगर के झील वाले पार्क में ग्रिल से लटक कर उन्होंने अपनी जान दे दी। जीएस बावा पश्चिमी दिल्ली के फतेह नगर में रहते थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीजेपी नेता और दिल्ली के पूर्व उपाध्यक्ष जीएस बावा के शव पार्क में मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जीएस बावा ने अपने घर के पास स्थित एक पार्क में कथित रुप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खबरों के मुताबिक, सोमवार की शाम करीब 6 बजे पार्क में घूमने पहुंचे लोगों ने ग्रिल से लटक रहे शव को देख पुलिस को सूचना दी थी।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पार्क से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस और परिवार दोनों ही अभी आत्महत्या के कारणों पर कुछ नहीं कह रहे।


बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के गोमती अपार्टमेंट में हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद राम स्वरूप शर्मा का शव संदिग्ध हालात में उनके फ्लैट में मिला था। रामस्वरूप शर्मा बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे और वह 2019 में हिमाचल प्रदेश में मंडी से लोकसभा सांसद चुने गए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 Mar 2021, 10:32 AM
/* */