ठंड से ठिठुरी दिल्ली, सर्दी के सितम के बीच येलो अलर्ट जारी, अगले 48 घंटे भारी

मौसम विभाग का मानना है कि उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इसका सीधा असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है, जिससे तापमान में गिरावट आ रही है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में ठंड का कहर जारी है। दिल्ली में आज (सोमवार) यानी 20 दिसंबर की सुबह न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में सर्द हवाएं चलने यानी शीतलहर का प्रकोप दिनभर जारी रहने का अनुमान जताया है। साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का मानना है कि उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इसका सीधा असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है, जिससे तापमान में गिरावट आ रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia