किसानों ने योगी सरकार को घेरने का किया ऐलान, 1 अगस्त से पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज करेगा भारतीय किसान यूनियन

भारतीय किसान यूनियन के महासचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश के सभी 18 संभागों में एक साथ आंदोलन शुरू करेंगे। हम 11 जुलाई से अपनी संभागीय और जिला समितियों की बैठकें करेंगे और एक अगस्त से अपनी मांगों को लेकर यूपी में अपना आंदोलन शुरू करेंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने उत्तर प्रदेश में एक अगस्त से केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करने का ऐलान किया। साथ ही यूनियन ने ऐलान किया है कि इस आंदोलन में अब स्थानीय मुद्दे भी शामिल होंगे। बीकेयू के महासचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश के सभी 18 संभागों में एक साथ आंदोलन शुरू करेंगे।

युद्धवीर सिंह ने कहा, 11 जुलाई से हम अपनी संभागीय और जिला समितियों की बैठकें करेंगे और एक अगस्त से हम अपनी मांगों को लेकर यूपी में अपना आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि संभागीय और जिला समितियां तीन कृषि कानूनों और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों में प्रचलित मुद्दों के बारे में जिलों में जागरूकता फैलाएगी।


युद्धवीर सिंह ने कहा, ''हम अपने लंबित गन्ने के भुगतान के अलावा बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी का मुद्दा भी उठाएंगे। हमारे किसान आंदोलन के तहत संभाग और जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। हम अन्य स्थानीय मुद्दों के अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे को भी उठाएंगे। यूपी में आंदोलन में भाग लेने के दौरान, किसान समय-समय पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा दिए गए आह्वान में भी शामिल होंगे।''

साथ ही बीकेयू महामारी के दौरान मरने वाले किसानों के लिए मुआवजे की मांग भी करेगा।
बीकेयू के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक धर्मेंद्र मलिक ने कहा, ''हम उन किसानों के लिए मुआवजे की मांग करते हैं, जो कोविड की अवधि के दौरान मारे गए हैं। चूंकि उनके परीक्षण नहीं किए गए थे, इसलिए उन्हें कोविड के कारण मृत्यु के रूप में माना जाना चाहिए और कृषि दुर्घटना योजना के तहत मुआवजा दिया जाना चाहिए।''

धर्मेंद्र मलिक ने कहा, ''अगर मृतक किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया तो हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे। दिल्ली की सीमाओं पर भी आंदोलन चलेगा और हमारे किसान यूपी राज्य में स्थानीय मुद्दों को भी उठाएंगे।''

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia