करनाल में किसानों की महापंचायत आज, घबराई सरकार ने इंटरनेट बंद किया, दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर डायवर्जन

हरियाणा के करनाल में पिछले महीने किसानों पर लाठीचार्ज के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा आज करनाल में महापंचायत कर रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने सुरक्षा बढ़ादी है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

रविवार को मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत की तस्वीर (फोटो : Getty Image)
रविवार को मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत की तस्वीर (फोटो : Getty Image)
user

नवजीवन डेस्क

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज किसान हरियाणा में करनाल में खट्टर सरकार के मिनी सचिवालय का घेराव करेंगे। किसानों ने यह ऐलान रविवार को मुजफ्फरगनर में हुई महापंचायत में किया था कि 28 अगस्त को किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में करनाल में घेराव किया जाएगा।

किसानों की महापंचायत और मिनी सचिवालय के घेरने के ऐलान के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने सुरक्षा चौकस कर दी है। आसपास के 5 जिलों में बीती रात से ही इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई हैं। वहीं दिल्ली-चंडीगढ़ मार्ग को डायवर्ट किया गया है।

इंटरनेट बंद होने के कारण कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की आज होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं 28 सितंबर को कराने की बात कही गई है। जिन जिलों में इंटरनेट बंद किया गया है उनमें कुरुक्षेत्र, जींद, पानीपत और कैथल शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia