पुणे में भीषण हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग के लोहे की जाली गिरने से 5 मजदूरों की मौत, कई घायल

पुणे में गुरुवार की देर रात एक निर्माणाधीन इमारत का ढांचा ढह जाने से 5 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घटना पुणे के यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर इलाके की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के पुणे में भीषण हादसा की खबर है। खबरो के मुताबिक, पुणे के यरवदा शास्त्री नगर इलाके में निर्माणाधीन इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत हो गई है। पुणे शहर के DCP रोहिदास पवार ने बताया, “यहां मॉल का काम चालू था। इस हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं। अभी लग रहा कि जो सावधानियां लेनी चाहिए थीं वह नहीं ली गईं। मामले में कार्रवाई जारी है।”

स्थानीय विधायक सुनील टिंगरे भी मौके पर जाकर राहत अभियान की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने कहा जो शायद दुर्घटना का कारण बना। यहां मौजूद अन्य मजदूरों ने मुझे सूचित किया है कि घायल बिहार के हैं।

इस बीच, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत में दुर्घटना में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */