गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

चुनाव आयोग गुरुवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। इस दौरान चुनाव आयोग गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चुनाव आयोग आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।  चुनाव आयोग की आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस है।

दरअसल, बीते दिनों चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी, मगर गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया था। हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव है।


पिछली बार 2 चरण में हुए थे चुनाव


बता दें कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2023 को समाप्त होगा और आयोग किसी सदन के पांच साल के कार्यकाल के समाप्त होने के छह महीने के भीतर कभी भी चुनाव करा सकता है। पिछली बार गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान कराया गया था। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia