पंजाब: जिस बाइक से चकमा देकर फरार हुआ था अमृतपाल सिंह, पुलिस ने जालंधर के करीब से की बरामद

पंजाब पुलिस ने उस बाइक को बरामद किया है जिससे चकमा देकर अमृतपाल सिंह भाग निकलने में सफल हो गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अब तक पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस अमृतपाल की तलाश में छापेमारी कर रही है लेकिन अमृतपाल लगातार पुलिस को चकमा देकर भाग रहा है। इस बीच खबर है कि पुलिस ने उस बाइक को बरामद किया है जिससे चकमा देकर अमृतपाल भाग निकलने में सफल हो गया था।

जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने जालंधर से करीब 45 किलोमीटर दूर दारापुर इलाके से नहर किनारे लावारिस हालत में खड़ी प्लेटिना बाइक बरामद कर ली है। वहीं खबर ये भी है कि पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह के घर पहुंच गई है और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अमृत की मां और पत्नी किरण दीप से भी पूछताछ कर रही है. किरण से विदेशी फंडिंग को लेकर पूछताछ हो रही है।

इससे पहले इस मामले को लेकर खबर सामने आई थी कि बीते शनिवार को अमृतपाल सिंह जालंधर के एक गांव के गुरुद्वारा गया था। खबरों की मानें तो वहां पर अमृतपाल सिंह करीब 45 मिनट रुका था। इसी गुरुद्वारा में भेष बदलने के बाद अमृतपाल सिंह बाइक पर बैठकर फरार हो गया।

अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में नांगल अंबियां गुरुद्वारा के ग्रंथी रणजीत सिंह ने ये जानकारी दी है। रणजीत सिंह ने अखबार को बताया कि उनको पता नहीं था कि पुलिस अमृतपाल सिंह को तलाश रही है। उनके मुताबिक अमृतपाल शनिवार दोपहर करीब 1 बजे गुरुद्वारा आया था और वहां से 1.45 बजे चला गया था। अमृतपाल को ग्रंथी रणजीत सिंह और उनके घरवालों ने कपड़े दिए थे।


रणजीत सिंह ने बताया कि अमृतपाल के साथ चार समर्थक भी थे। उन्होंने कहा कि एक कार्यक्रम में जा रहे हैं। इसके लिए कुछ कपड़े चाहिए। रणजीत सिंह के मुताबिक अमृतपाल सिंह के साथ आए लोग मोबाइल फोन पर किसी से माहौल की जानकारी ले रहे थे, लेकिन उस वक्त उनको कोई शक नहीं हुआ। इतना ही नहीं अमृतपाल सिंह ने गंथी से उसका फोन भी इस्तेमाल करने के लिए मांगा। कुछ देर बाद अमृतपाल ने फोन वापस कर दिया और चला गया।

इसी गुरुद्वारे में अमृतपाल ने अपना हुलिया बदला और उपने कपड़ों को एक पालीथिन के बैग में डालकर अमृतपाल और उसके साथी मौके से निकल गए। 100 मीटर दूर नंगल अंबिया के स्मारक के पास सड़क पर खड़ी ब्रेजा के पास जब अमतपाल पहुंचा तो दो बाइक सवार और एक स्कूटी सवाल व्यकित पहले से वहां पहुंचे हुए थे। वहीं पर ब्रेजा से कुछ सामान निकाल कर अमृतपाल मौके से बाइक पर पीछे बैठकर फरार हो गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia