पंजाब: तस्करों के 'नापाक' मंसूबों पर BSF ने फेरा पानी! सीमा पर ड्रोन से गिराई गई करोड़ों की हेरोइन जब्त

पंजाब के फाजिल्का जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास जवानों ने ड्रोन से गिराई गई 2.622 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। पंजाब के फाजिल्का जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास जवानों ने ड्रोन से गिराई गई 2.622 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

बीएसएफ ने बताया कि बुधवार को सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को फाजिल्का में अपने सीमावर्ती गांव मुंबेके के पास के क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक ड्रोन की भनभनाहट और टिमटिमाती हुई लाल बत्ती दिखी। ड्रिल के मुताबिक जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को रोकने की कोशिश की।


बीएसएफ ने कहा कि इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित किया गया। वहीं क्षेत्र की तलाशी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने 2.622 किलोग्राम हेरोइन के 3 पैकेट बरामद किए। हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।

बीएसएफ एक अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर तस्करी करने के तस्करों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia