राजस्थान के प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ऑटो को ट्रेलर ने मारी टक्कर, मौके पर 2 लोगों की मौत, करीब 15 लोग घायल

SP अमित कुमार ने बताया,"ऑटो में 15-17 लोग सवार थे जिसमें से 2 की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें रेफर किया जा रहा है बाकि का इलाज चल रहा है। ट्रेलर की तलाश जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के प्रतापगढ़ में चित्तौड़ में भीषण हादसे की खबर है। खबरों के मुताबिक, एक कार्यक्रम से अपने घर जा रहे एक ही परिवार के 17 सदस्यों को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला सहित एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई, वहीं 15-17 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद कलेक्टर एसपी भी घटनास्थल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।

SP अमित कुमार ने बताया,"ऑटो में 15-17 लोग सवार थे जिसमें से 2 की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें रेफर किया जा रहा है बाकि का इलाज चल रहा है। ट्रेलर की तलाश जारी है।

खबरों के मुताबिक, देर शाम को सभी सदस्य कार्यक्रम समापन के बाद अपने घर के लिए चित्तौड़ रोड की तरफ से सवारी टेंपू से आ रहे थे। तभी प्रतापगढ़ की तरफ से तेज गति से जा रहे एक ट्रेलर ने सवारी टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बच्चे महिला सहित 17 लोग सवार थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia