जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भीषण सड़क हादसा, मिनी बस के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, 15 घायल

पुलिस ने बताया कि चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक यात्री ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मदद को मौके पर पहुंचे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। मिनी बस के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कठुआ के बिलावर इलाके के सिला गांव में एक मिनी बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया। बेकाबू मिनी बस करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

पुलिस ने बताया कि चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक यात्री ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मदद को मौके पर पहुंचे। प्रशासन और पुलिस की टीमें भी इस बीच घटनास्थल पर पहुंचीं। बिलावर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद आठ घायलों को इलाज के लिए जीएमसी कठुआ में भर्ती कराया गया है।


मृतकों की पहचान धनु परवल निवासी 35 वर्षीय काकू राम, बटौडी निवासी 28 वर्षीय अजीत कुमार, और या 60 वर्षीय अमरो देवी बटौडी के रहने वालों के रूप में हुई है। यह बस मोंडली से धनु परोल गांव जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia