देश में कोरोना के मोर्चे पर राहत की खबर! 24 घंटे में 44,877 नए केस मिले, 684 की मौत, संक्रमण दर घटकर 3.17% हुई

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44,877 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 5,37,045 हो गई है। देश में संक्रमण दर घटकर 3.17 फीसदी हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घटती जा रही हैं, जोकि राहत की बात है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44,877 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 5,37,045 हो गई है। देश में संक्रमण दर घटकर 3.17 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना से 684 लोगों की मौत हो गई।

देशभर में कुल 14,15,279 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 75.07 करोड़ हो गई है। जबकि बीते 24 घंटे में 49 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक देने के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 172.81 करोड़ तक पहुंच गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 13 Feb 2022, 9:36 AM