किसान, रोजगार और पेगासस के नाम से चिढ़ती है सरकार, देश के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता- राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर गुरुवार को तीखा हमला बोला। दिल्ली में युवा कांग्रेस की संसद घेराव रैली में उन्होंने कहा कि 'यह हम दो हमारे दो की सरकार है और युवा की आवाज दबाती है।' उन्होंने कहा कि युवाओं की आवाज कोई नहीं दबा सकता।

फोटो : विपिन
फोटो : विपिन
user

नवजीवन डेस्क

राजधानी दिल्ली में युवा कांग्रेस ने केंद्र की नीतियों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। संसद घेराव रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखे हमले किए। राहुल गांधी ने कहा कि देश में कोरोना के समय अगर किसी ने लड़ाई लड़ी तो वह युवा कांग्रेस है, जिसने लोगों की मदद की।

राहुल गांधी ने कहा कि, "आज देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का मुद्दा है। इससे बड़ा मुद्दा आज देश के सामने नहीं है। प्रधानमंत्री सब चीज के बारे में बोलेंगे, मगर रोजगार के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक शब्द नहीं बोलते हैं। उन्होंने वायदा किया था, दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार मिलेगा। लेकिन क्या मोदी सरकार के 6 साल में 12 करोड़ लोगों को रोजगार मिला। (यूवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा- नहीं), नहीं।" उन्होंने कहा कि इस दौरान उल्टा लाखों करोड़ों युवाओं से उनका रोजगार छीना गया। राहुल गांधी ने कहा कि, "ये सरकार ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार है और ये सरकार सिर्फ 2-3 उद्योगपतियों के लिए काम करती है।"

संसद में जारी गतिरोध के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि, "आज आप देखिए, लोकसभा के अंदर अपोजीशन ने प्लेकार्ड पकड़ रखे हैं, मगर लोकसभा टेलीविजन पर आपको ये सच्चाई नहीं दिखाई देगी। लोकसभा टेलीविजन पर आपको बीजेपी के एमपी बोलते हुए दिखाई देंगे, मगर जो लोकसभा की सच्चाई है, वो हिंदुस्तान को नहीं दिखेगी। इसी प्रकार नरेन्द्र मोदी जी का काम हिंदुस्तान की सच्चाई को छुपाने का, दबाने का है। उनका यही काम है। हिंदुस्तान के 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए वो ये काम करते हैं।" उन्होंने कहा कि आज की केंद्र सरकार मीडिया को भी सच्चाई दिखाने से रोकती है। उन्होंने कहा कि सरकार मीडिया को रोजगार की बात करने से रोकती है, किसान की बात करने से रोकती है।

दिल्ली में एक दलित बच्ची के बलात्कार का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ऐसी वीभत्स घटना तक की रिपोर्टिंग से सरकार रोकती है। उन्होंने कहा कि, "केंद्र सरकार का लक्ष्य हिंदुस्तान के युवाओं की आवाज को दबाने का है। कॉलेजेज में, यूनिवर्सिटीज में, सड़क पर, कस्बों में, गांव में हिंदुस्तान के युवा की आवाज को दबाने का लक्ष्य है। क्योंकि ये जानते हैं, जिस दिन हिंदुस्तान के युवा ने अपने दिल की बात करनी शुरु कर दी, जिस दिन हिंदुस्तान के युवा ने सच्चाई बोलनी शुरु कर दी, नरेन्द्र मोदी जी की सरकार उसी दिन खत्म हो जाएगी।"


राहुल गांधी ने पेगासस का मुद्दा भी उठाया। उन्होंन कहा कि, "एक बात याद रखिए, ये जो आपके हाथ आपका मोबाइल फोन है। ये आज आपकी आवाज है। इस मोबाइल फोन से जो आप कहना चाहते हो, आप कह सकते हो। आप ये बात समझिए, नरेन्द्र मोदी जी ने पेगासस को आपके फोन के अंदर डाला है। वह इसलिए कि अगर आपने सच्चाई बोली, तो नरेन्द्र मोदी आपके फोन के अंदर है। पेगासस आपके फोन के अंदर है। तो हिंदुस्तान के युवा को समझना होगा, कि जैसे आपकी आवाज दबाई जाती है, जैसे किसानों की आवाज दबाई जाती है, जैसे रोजगार के बारे में आपकी आवाज दबाई जाती है, पेगासस आवाज दबाने का तरीका है और हिंदुस्तान के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता है।"

उन्होंने युवा कांग्रेस का आह्वान किया कि, "यूथ कांग्रेस के दरवाजे खोलो, दीवारें तोड़ो और जो करोड़ों युवा आज नरेन्द्र मोदी से दुखी हैं, पेगासस से दुखी हैं, ‘हम दो - हमारे दो’ की सरकार से दुखी हैं, जो रोजगार ढूंढ रहे हैं, जो भविष्य ढूंढ़ रहे है, उनकी आवाज आप तेजी से, जोर से उठाओ।"

देश में बढ़ती बेरोजगारी के कारण गिनाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, "हिंदुस्तान के युवा को, रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है? इसका एक ही कारण है कि नरेन्द्र मोदी जी की सरकार असंगठित लोगों को, असंगठित व्यापार और असंगठित बिजनेसेज को खत्म करती जा रही है। डिमोनेटाइजेशन किया, जीएसटी लाए, क्यों लाए- छोटे दुकानदारों को, स्मॉल एंड मीडियम साइज बिजनेसेज को खत्म करने के लिए। इनका जो भी पैसा है, वो ‘हम दो, हमारे दो’ के हवाले करने के लिए। नतीजा ये है, कि आज ये देश नरेन्द्र मोदी के कारण रोजगार पैदा नहीं कर पा रहा है।"

राहुल गांधी ने कहा कि, "जब तक नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री है, जब तक ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार है, तब तक हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा। तो आपको, यूथ कांग्रेस और हिंदुस्तान के युवाओं को ये लड़ाई लड़नी है। ये लड़ाई सिर्फ हिंदुस्तान के युवाओं के भविष्य की लड़ाई है।"

राहुल गांधी की पूरा भाषण आप नीचे दिए वीडियों में सुन सकते हैं।


युवा कांग्रेस की संसद घेराव रैली के दौरान दिल्ली पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने की कोशिश की और उन पर पानी की बौछारें भी डालीं। देखिए तस्वीरों में

किसान, रोजगार और पेगासस के नाम से चिढ़ती है सरकार, देश के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता- राहुल गांधी
किसान, रोजगार और पेगासस के नाम से चिढ़ती है सरकार, देश के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता- राहुल गांधी
किसान, रोजगार और पेगासस के नाम से चिढ़ती है सरकार, देश के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता- राहुल गांधी
किसान, रोजगार और पेगासस के नाम से चिढ़ती है सरकार, देश के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता- राहुल गांधी
किसान, रोजगार और पेगासस के नाम से चिढ़ती है सरकार, देश के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता- राहुल गांधी
किसान, रोजगार और पेगासस के नाम से चिढ़ती है सरकार, देश के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता- राहुल गांधी
किसान, रोजगार और पेगासस के नाम से चिढ़ती है सरकार, देश के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता- राहुल गांधी
किसान, रोजगार और पेगासस के नाम से चिढ़ती है सरकार, देश के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता- राहुल गांधी
किसान, रोजगार और पेगासस के नाम से चिढ़ती है सरकार, देश के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता- राहुल गांधी
किसान, रोजगार और पेगासस के नाम से चिढ़ती है सरकार, देश के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता- राहुल गांधी
किसान, रोजगार और पेगासस के नाम से चिढ़ती है सरकार, देश के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता- राहुल गांधी
किसान, रोजगार और पेगासस के नाम से चिढ़ती है सरकार, देश के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता- राहुल गांधी
किसान, रोजगार और पेगासस के नाम से चिढ़ती है सरकार, देश के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता- राहुल गांधी
किसान, रोजगार और पेगासस के नाम से चिढ़ती है सरकार, देश के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता- राहुल गांधी
किसान, रोजगार और पेगासस के नाम से चिढ़ती है सरकार, देश के युवा की आवाज कोई नहीं दबा सकता- राहुल गांधी

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */