जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जैश के 3 आतंकवादी ढेर, इलाके में तलाशी अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने शनिवार को जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के एक जंगल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने शनिवार को जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है।
इससे पहले पुलिस ने कहा, "मुठभेड़ नागबेरन त्राल, अवंतीपोरा के वन क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में हो रही है। पुलिस और सेना अपने काम पर लगे हुए हैं।" पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया । जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia