वीडियो: 'अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से विदेशी आतंकवाद में हुआ इजाफा', जानें जम्मू-कश्मीर कैसे होगा प्रभावित?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में विदेशी आतंकियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट में द हिंदू की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि पाकिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी कश्मीर में अब 40 से 50 विदेशी आतंकवादी और 11 स्थानीय आतंकवादी सक्रिय हैं।

user

नवजीवन डेस्क

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में विदेशी आतंकियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट में द हिंदू की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि पाकिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी कश्मीर में अब 40 से 50 विदेशी आतंकवादी और 11 स्थानीय आतंकवादी सक्रिय हैं। एक दशक में यह पहली बार होगा कि इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों की तुलना में अधिक विदेशी आतंकवादी हैं।

जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त को, आखिरी अमेरिकी सैनिक के अफगानिस्तान छोड़ने के कुछ घंटे बाद, अल-कायदा ने काबुल में अपनी जीत के लिए तालिबान की सराहना की थी। एक बयान में, आतंकवादी समूह ने कश्मीर, सोमालिया, यमन और अन्य 'इस्लामी भूमि' की 'मुक्ति' का आह्वान भी किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia