कंझावला कांड: मृतका के परिवार और लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन, कहा- अंजली को न्याय चाहिए

मृतका के परिवार और स्थानीय लोगों ने मृतका को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उनके तख्ती पर लिखा हुआ है कि अंजली को न्याय चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में लड़की से हुई बर्बरता पर हर कोई न्याय की मांग कर रहा है। आज मृतका के परिवार और स्थानीय लोगों ने मृतका को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उनके तख्ती पर लिखा हुआ है कि अंजली को न्याय चाहिए।

कंझावला केस में अंजलि के मां और परिवार के लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं। पीड़िता की मां ने निधि के दिए गए बयानों पर दावा किया था कि वो लगातार झूठ बोल रही है। निधि के सारे आरोप गलत हैं, मैं निधि को नहीं जानती, मेरे घर वह कभी नहीं आई। अंजलि के परिजनों ने बुधवार को कहा था कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। मीडिया से बात करते हुए मृतक के परिवार के सदस्य भूपेंद्र सिंह चौरसिया, जिनके हाथ में अंजलि की ऑटोप्सी रिपोर्ट थी, ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके शराब पीने का कोई जिक्र नहीं है।

इसे भी पढ़ें: कंझावला केसः अंजलि के परिवार ने दिल्ली पुलिस के दावों पर उठाए सवाल, कहा- ऑटोप्सी में शराब पीने का कोई सबूत नहीं

इन सबके बीच आज कंझावला कांड को लेकर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दिल्ली स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने मीडिया को इस वारदात को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि अंजलि के 5 नहीं बल्कि 7 मुजरिम हैं। इस कांड में 2 लोग आशुतोष और अंकुश खन्ना भी शामिल है। जिसको पकड़ने के लिए टीम छापेमारी कर रही है।


पुलिस के मुताबिक, 'इन 2 अन्य आरोपियों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है और आरोपियों की मदद करने की कोशिश करते हुए गलत जानकारी दी है। हम 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।'

बता दें कि नए साल के पहले दिन रविवार को तड़के दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके कंझावाला क्षेत्र में एक कार के स्कूटी को टक्कर मारने के बाद अंजलि कार के नीचे फंसकर सुल्तानपुरी से कंझावला तक लगभग 12 किमी तक घिसटती चली गई, जिससे उसकी मौत हो गई

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */