कर्नाटक: सिद्धारमैया होंगे सीएम, डीके शिवकुमार बनेंगे डिप्टी सीएम, शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह
सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। कांग्रेस ने डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद देने का फैसला किया है।

कर्नाटक को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। कांग्रेस ने डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद देने का फैसला किया है। आज गुरुवार 18 मई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे बेंगलुरु में बुलाई गई है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कर्नाटक के नेताओं के साथ कई दौर की बैठकों के बाद आखिरकार इस नतीजे पर पहुंचे कि सिद्धारमैया अगले नए मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद संभालेंगे। घोषणा आज शाम सात बजे होने की उम्मीद है।बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक के बाद ये ऐलान होगा। पार्टी सूत्र ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा।
गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी 66 सीटों और जेडीएस 19 सीटों पर सिमट गई। राज्य में 13 मई (शनिवार) को नतीजे आए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia