बड़ी खबर LIVE: आर्थिक पैकेज से जुड़ी वित्त मंत्री की घोषणाओं पर सुरजेवाला का तंंज, ‘खोदा पहाड़, निकला जुमला’  

कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आर्थिक पैकेज से जुड़ी दूसरे दिन की घोषणाओं को लेकर आरोप लगाया कि कोई राहत नहीं दी गई। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘निर्मला सीतारमण के आर्थिक पैकेज के दूसरे दिन की घोषणाओं का अर्थ-खोदा पहाड़, निकला जुमला।’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

14 May 2020, 11:56 PM

महाराष्ट्र के पुणे में आज कोरोना से 6 की मौत, 194 नए केस मिले

14 May 2020, 11:55 PM

सऊदी अरब में फंसे भारतीयों को केरल लेकर पहुंचा आखिरी विमान, 3 नवजात समेत 152 लोग थे सवार

14 May 2020, 11:54 PM

झारखंड के हजारीबाग में आज कोरोना के 8 नए केस मिले, इनमें से 6 दूसरे राज्य से लौटे लोग


14 May 2020, 11:53 PM

सिक्कीम में बर्फ हटाने गई सेना की टीम का एक अधिकारी लापता, एक जवान की मौत

14 May 2020, 11:22 PM

दिल्ली से विशेष ट्रेन से कर्नाटक पहुंचे कुछ लोगों ने क्वारंटीन का विरोध किया, अधिकारियों की हस्तक्षेप पर माने


14 May 2020, 11:19 PM

कर्नाटक के शिवमोगा के कटहल किसान परेशान, लॉकडाउन के कारण पेड़ों पर सड़ रही पैदावार

कर्नाटक के शिवमोग्गा में हर घर में लोग कटहल उगाते हैं। यहां के पश्चिमी घाट के जंगलों में बड़े पैमाने पर ये फल प्राकृतिक रूप से उगता है। लॉकडाउन के कारण कटहल को अभी भी पेड़ों से नहीं तोड़ा जा रहा है। पेड़ों पर सड़ने से किसानों और मौसमी ठेकेदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

14 May 2020, 11:14 PM

पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बिल गेट्स से चर्चा की, कोरोना संकट को लेकर हुई बात


14 May 2020, 11:10 PM

उत्तर प्रदेश में कल शाम से अब तक कोरोना के 147 नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या 3902 हुई

14 May 2020, 10:28 PM

पंजाब सरकार का आदेश, ऑनलाइन क्लास चला रहे स्कूल लॉकडाउन में सिर्फ ट्यूशन फीस लेंगे


14 May 2020, 10:26 PM

ट्रेनों से पहुंचने वालों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए केंद्र ने राज्यों को विशेष बस चलाने की अनुमति दी

14 May 2020, 10:25 PM

दिल्ली में फंसे लोगों के लिए हरियाणा सरकार18 मई से बसें चलाएगी


14 May 2020, 10:24 PM

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष शासित राज्यों पर श्रमिक ट्रेनों को अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया

14 May 2020, 10:22 PM

लंदन हाईकोर्ट से विजय माल्या याचिका खारिज होने का सीबीआई ने किया स्वागत


14 May 2020, 9:46 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 206 नए केस मिले, 4 लोगों की हुई मौत, संक्रमितों की कुल संख्या 4534

14 May 2020, 9:44 PM

जी-20 देशों से भारत ने सस्ती कीमतों पर जरूरी दवा, इलाज और टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा


14 May 2020, 9:41 PM

एम्स , सफदरजंग, आरएमएल के डॉक्टरों और नर्सों ने गुरूद्वारा बंगला साहिब ने की प्रार्थना

14 May 2020, 9:08 PM

झारखंड में कोरोना के 2 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 192 हुई


14 May 2020, 8:55 PM

उत्तराखंड में कोरोना के कुल 78 मामले

14 May 2020, 8:39 PM

मुंबई में आज कोरोना के 998 मामले आए सामने, 25 और लोगों की मौत


14 May 2020, 8:37 PM

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 87 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2377 हुई

14 May 2020, 8:33 PM

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 624 हुई


14 May 2020, 8:22 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 1602 नए मामले, 44 और लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 27524 हुई

14 May 2020, 8:22 PM

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 324 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 9592 हुई


14 May 2020, 8:20 PM

प्रियंका गांधी बोलीं- रोज गरीब हिंदुस्तानी मारे जा रहे जा रहे हैं, इनके लिए सरकार बसें क्यों नहीं चलवा रही?

14 May 2020, 7:51 PM

ओडिशा में कोरोना के 73 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 611 हुई


14 May 2020, 7:49 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 12 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 983 हुई

14 May 2020, 7:48 PM

हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 818, अब तक 11 लोगों की मौत


14 May 2020, 6:57 PM

तमिलनाडु में कोरोना के 447 नए केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई हैं

तमिलनाडु में कोरोना के 447 नए केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई हैं। राज्य में कुल केस 9,674 हो चुके हैं, अब तक 66 लोगों की मौतः

14 May 2020, 6:56 PM

एलएसी पर भारत चीन के बीच तनातनी पर विदेश मंत्रालय का आया बयान

एलएसी पर भारत चीन के बीच तनातनी पर विदेश मंत्रालय का बयान, वुहान और चेन्नै में पीएम मोदी और राष्ट्रपति चिनफिंग के बीच हुए समिट नें इस बात पर सहमति बनी थी कि भारत-चीन सीमा पर शांति जरूरी है।


14 May 2020, 6:47 PM

निर्मला सीतारमण के आर्थिक पैकेज के दूसरे दिन की घोषणाओं का अर्थ - “खोदा पहाड़, निकला जुमला”: रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आर्थिक पैकेज से जुड़ी दूसरे दिन की घोषणाओं को लेकर आरोप लगाया कि कोई राहत नहीं दी गई। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'निर्मला सीतारमण के आर्थिक पैकेज के दूसरे दिन की घोषणाओं का अर्थ-खोदा पहाड़, निकला जुमला।'

14 May 2020, 6:47 PM

झारखंड में आज # COVID19 के लिए तीन और मरीज सामने आए


14 May 2020, 6:32 PM

अंधकार घना है, कठिन घड़ी है, हिम्मत रखिए-हम इन सभी की सुरक्षा में खड़े हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि अंधकार घना है कठिन घड़ी है, हिम्मत रखिए-हम इन सभी की सुरक्षा में खड़े हैं। सरकार तक इनकी चीखें पहुँचा के रहेंगे, इनके हक़ की हर मदद दिला के रहेंगे। देश की साधारण जनता नहीं, ये तो देश के स्वाभिमान का ध्वज हैं... इसे कभी भी झुकने नहीं देंगे

14 May 2020, 6:30 PM

कल मेरे वक्तव्य के बाद प.बंगाल सरकार अपनी गहरी नींद से जगी: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल


14 May 2020, 6:28 PM

कोरोनो वायरस: मुंबई के धारावी में आज 2 लोगों की मौत, 33 नए मामले सामने आए

मुंबई के धारावी में आज कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं 33 नए कोरोना वायरस के मामले भी सामने आए हैं।

14 May 2020, 6:25 PM

सीबीएसई स्कूलों से कहा है कि 9वीं और 11वीं में फेल होने वाले छात्रों का ऑनलाइन/ऑफलाइन टेस्ट का मौका दें

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कोरोना जैसी अभूतपूर्व स्थिति की वजह से मैंने सीबीएसई स्कूलों से कहा है कि 9वीं और 11वीं में फेल होने वाले छात्रों का ऑनलाइन/ऑफलाइन टेस्ट का मौका दें।


14 May 2020, 6:05 PM

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी से लोग परेशान

दिल्ली के कुछ हिस्सों में अचानक से मौसम बदला। इस बदलते मौसम के साथ धूल भरी आंधी और तेज हवाओं ने दस्तक दी। मौसम की वजह से निर्माण भवन के आस-पास मौजूद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

14 May 2020, 6:04 PM

बीते 24 घंटे में आईटीबीपी के 12 जवान कोरोना से संक्रमित


14 May 2020, 6:03 PM

दिल्ली के सीआपीएफ के 3 और जवान कोरोना से संक्रमित

14 May 2020, 5:58 PM

बिहार: मुजफ्फरपुर में आज चमकी बुखार के कारण एक बच्चे की मौत हो गई

बिहार के मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आज चमकी बुखार के कारण एक बच्चे की मौत हो गई। चमकी बुखार से पीड़ित कुल 22 बच्चों को इस साल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है। 17 बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।


14 May 2020, 5:58 PM

जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिए सरकार ने मलेशिया को औपचारिक अनुरोध भेजा है

14 May 2020, 5:37 PM

बांग्लादेश में लॉकडाउन 30 मई तक बढ़ाए जाने के आसार

बांग्लादेश सरकार कोराना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन को 30 मई तक बढ़ाने की योजना बना रही है, क्योंकि देश में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोक प्रशासन राज्यमंत्री फरहाद हुसैन ने बुधवार को योजनाओं के बारे में बात करते हुए बीडीन्यूज24 से कहा कि नागरिकों को अपने घर में ही ईद-उल-फितर मनाने का आदेश दिया जाएगा। सरकार ने कहा कि त्योहार से पहले और बाद में सात दिनों के लिए यात्रा पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे। यात्रा पर प्रतिबंध ईद से चार दिन पहले शुरू होगा और त्योहार के दो दिन बाद तक जारी रहेगा।


14 May 2020, 5:37 PM

किसानों के लिए 30,000 अडिशनल इमर्जेंसी वर्किंग कैपिटल फंड स्थापित कर रहे हैं, यह नाबार्ड के जरिए होगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि किसानों के लिए 30,000 अडिशनल इमर्जेंसी वर्किंग कैपिटल फंड स्थापित कर रहे हैं, यह नाबार्ड के जरिए होगा।

14 May 2020, 5:13 PM

‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ सभी प्रवासी मजदूरों के लिए लाने वाले हैं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ सभी प्रवासी मजदूरों के लिए लाने वाले हैं। इसकी मदद से आप राज्य के किसी भी उचित मुल्य की दुकान से अपना राशन खरीद सकते हैं।

वित्तमंत्री ने ऐलान किया है कि उन्होंने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड को अगस्त 2020 तक लागू किया जाएगा। इसके बाद जो प्रवासी मजदूर देश के किसी भी कोने में हैं अपने राशन कार्ड से राशन डिपो जाकर राशन ले सकते हैं। ये राशन कार्ड किसी भी राज्य का हो, देश में हर जगह मान्य रहेगा। इससे 23 राज्यों को 67 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा


14 May 2020, 4:06 PM

अगले 2 महीने तक प्रवासी मजदूरों को मिलेगा मुफ्त राशन, बिना कार्ड वालों को भी राहत, वित्त मंत्री का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आज की कॉन्फेंस प्रवासी श्रमिकों, सड़क के किनारे स्टॉल या रेहड़ी लगाने वालों, छोटे व्यापारियों, स्वरोजगार वालों और छोटे किसानों पर केंद्रित है।

वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों ने 4 लाख करोड़ रुपये का लोन लिया। इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम को बढ़ाकर 31 मई तक किया गया। 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहरी गरीबों के लिए भोजन और आवास मुहैया करवाया जा रहा है। शहरी इलाकों में रहने वाले बेघर लोगों को शेल्टर होम में तीन टाइम का खाना दिया जा रहा है। शेल्टर होम पर खर्च आने वाले पैसे को केंद्र सरकार दे रही है।

वित्त मंत्री ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी का अधिकार सभी वर्कर्स को देने की तैयारी है। इसी तरह न्यूनतम मजदूरी में क्षेत्रीय असमानता खत्म करने की योजना है। सभी कर्मचारियों के लिए सालाना हेल्थ चेकअप भी अनिवार्य करने की योजना है। यह सब अभी पाइपलाइन में है। संसद में इन पर विचार हो रहा है।

वित्त मंत्री के प्रेस संबोधन की बड़ी बातें:

  • राज्यों के आपदा फंड में 11 हजार करोड़ रुपये की मदद की
  • शहरी गरीबों को तीन वक्त का खाना मुहैया करा रहे हैं
  • 30 अप्रैल तक कृषि क्षेत्र में 63 लाख लोन मंजूर किए
  • राज्यों को आपदा फंड के इस्तेमाल की मंजूरी दी गई
  • कृषि उत्पादों की खरीद के लिए 6700 करोड़ की वर्किंग कैपिटल भी राज्यों को उपलब्ध करवाई गई
  • नाबार्ड ने 29,500 करोड़ की मदद ग्रामीण बैंकों को दी
  • ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए राज्यों को मार्च में 4200 करोड़ की रुरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड राशि दी गई
  • 2.33 करोड़ प्रवासी मजदूरों को पंचायत में काम मिला
  • बेरोजगार हुए मजदूरों को सरकार काम देगी
  • मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये की गई
  • मजदूरों का सालाना हेल्थ चेकअप अनिवार्य होगा
  • 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को अनाज मुहैया कराने के लिए 3500 करोड़ रुपये
  • 5 किलो गेहूं, 5 किलो चावल और एक किलो चना मजदूरों को दिया जाएगा
  • मजदूरों को फ्री में दो महीने यह अनाज दिया जाएगा, जिनके पास कार्ड नहीं उन्हें भी मिलेगा
  • अब एक देश, एक राशन कार्ड पूरे देश में लागू होगा
  • शहरी गरीब प्रवासियों के लिए पीएम आवास योजना किफायती किराए पर मकान की योजना शुरू करेगी
  • रेहड़ी और पटरी वालों को 5 हजार करोड़ रुपये की मदद
  • 50 हजार तक का मुद्रा शिशु कर्ज लेने वालों को राहत मिलेगी
14 May 2020, 3:48 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में प्रेस से करेंगी बात, किसानों को राहत देगी सरकार?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में प्रेस को संबोधित करेंगी। इस दौरान कोरोना संकट में परेशान किसानों को राहत देने के लिए ऐलान कर सकती है।


14 May 2020, 3:35 PM

दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को करगिल ले जारी बस दमताल में हादसे का शिकार, 5 घायल

14 May 2020, 3:11 PM

चंडीगढ़ में कोरोना के 2 नए केस आए सामने


14 May 2020, 2:57 PM

राजस्थान में कोरोना के 24 नए केस आए सामने, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 4418 हुई

राजस्थान में आज दोपहर 2 बजे तक कोरोना के 24 और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4418 हो गई है। 1716 सक्रिय केस हैं और 2346 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है।

14 May 2020, 2:57 PM

रेलवे ने एक मई तक 10 लाख श्रमिकों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाया


14 May 2020, 2:34 PM

उत्तराखंड: देहरादून में कोरोना वायरस के 3 नए केस आए सामने, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 75 हुई

14 May 2020, 2:19 PM

तमिलनाडु: लॉकडाउन के बीच कोयंबटूर के फूल बाजार में दिखी भारी भीड़

तमिलनाडु में लॉकडाउन के बीच आज कोयंबटूर के फूल बाजार में भारी भीड़ देखी गई। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 9,227 पॉजिटिव मामले हैं।


14 May 2020, 2:09 PM

महाराष्ट्र: नासिक में मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पलटा, 7 मजदूर घायल

महाराष्ट्र के नासिक में प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहे ट्रक के पलटने से 7 मजदूर घायल हो गए हैं। एक मजदूर ने बताया "हम लोग भिवंडी से आए थे और ओडिशा जाने वाले थे। भिवंडी बाईपास पर गाड़ी आई, उसने एक आदमी से 4,000 रुपये लिए, हम 53 आदमी हैं। सुबह नासिक रोड पर गाड़ी पलट गई और ड्राइवर भाग गया।"

14 May 2020, 2:07 PM

लॉकडाउन में छूट के बाद गुजरात में PWD ने प्रजेक्ट शुरू किया: डिप्टी सीएम नितिन पटेल


14 May 2020, 1:36 PM

दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 472 केस आए सामने

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 472 नए मामले सामने आए हैं और 187 लोग ठीक हुए हैं। राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,470 है, इसमें ठीक हो चुके 3,045 मामले और 115 मौतें शामिल हैं।”

14 May 2020, 1:35 PM

मोहाली: हॉकी ओलंपियन बलबीर सिंह की हालत गंभीर, ICU में हैं


14 May 2020, 1:32 PM

लॉकडाउन पर मिले जनता के सुझाव के आधार पर हम केंद्र को प्रस्ताव भेजेंगे: सीएम केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा, “इस पर लोगों की आम सहमति है कि सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होनी चाहिए और कई लोगों ने कहा है कि मास्क न पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अधिकतर लोगों ने कहा है कि बसें खुलनी चाहिए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के सा
थ। हमारे पास मार्केट एसोसिएशन के बहुत सारे सुझाव आए हैं, अधिकतर का ये कहना है कि मार्केट और मार्केट कांप्लेक्स खुलने चाहिए, उनका कहना है कि ऑड-ईवन करके खोल दो। कई लोगों ने सुझाव दिया है कि मॉल में 1/3 दुकानें या आधी दुकानें खोल दो।”

केजरीवाल ने कहा, “लोगों के सुझावों के आधार पर आज शाम 4 बजे उपराज्यपाल के साथ हमारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक है। इसके बाद दिल्ली में कितनी ढील दी जाए, इस पर हम अपने प्रस्ताव बना कर केंद्र सरकार को भेजेंगे।”

14 May 2020, 1:13 PM

17 मई के आगे लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर क्या है दिल्ली की राय, CM केजरीवाल ने बताया

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने परसों लॉकडाउन पर जनता से सुझाव मांगे थे। 24 घंटों में हमें पौने 5 लाख व्हाट्सएप मैसेज, 10,700 ईमेल और 39,000 फोन से सुझाव मिले हैं। शैक्षणिक संस्थानों को लेकर ज्यादातर लोगों का कहना है कि यह अभी नहीं खुलने चाहिए, होटल नहीं खुलने चाहिए, लेकिन रेस्टोरेंट खुलने चाहिए। लोगों का कहना है कि खाने की होम डिलीवरी की इजाजत दे दीजिए। नाई की दुकान अभी नहीं खुलनी चाहिए, इस पर लोगों की सहमति है।”


14 May 2020, 12:58 PM

दिल्ली: गाजीपुर सब्जी-फल मंडी को सैनिटाइज किया जा रहा है

14 May 2020, 12:51 PM

तबलीगी जमानत से जुड़े सभी लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर दिल्ली HC में याचिका

तबलीगी जमात से संबंधित सभी व्यक्तियों को तत्काल रिहा करने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया कि क्वारंटाइन सेंटर के नाम पर उन्हें 35 दिनों से ज्यादा समय तक हिरासत में रखा गया है। मामले में सुनवाई कल होगी।


14 May 2020, 12:35 PM

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 22 नए केस आए सामने

कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस के 22 और मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 981 है, इसमें डिस्चार्ज हो चुके 456 मामले और 35 मौतें शामिल हैं।

14 May 2020, 12:24 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 36 नए केस आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 2100

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,100 है, इसमें 1,192 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 48 मौतें शामिल हैं।


14 May 2020, 12:15 PM

महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम और कुछ मंत्रियों के साथ बैठक की

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और डिप्टी सीएम अजीत पवार ने आज कुछ प्रमुख मंत्रियों के साथ बैठक की ताकि राज्य की वर्तमान आर्थिक स्थिति की समीक्षा की जा सके।

14 May 2020, 11:54 AM

दिल्ली से स्पेशल ट्रेन मुंबई पहुंची, स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई

दिल्ली से यात्रियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंची गई है। ट्रेन से उतरने के बाद सभी यात्रियों की स्टेशन पर स्क्रीनिंग की जा रही है और साथ ही साथ लोगों के सामान और हाथ को सैनिटाइज भी किया जा रहा है।


14 May 2020, 11:33 AM

महाराष्ट्र में अब तक 1001 पुलिस कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है

14 May 2020, 11:28 AM

रेलवे 13 मई से सभी यात्रियों का पता लेना शुरू किया

IRCTC ने 13 मई से ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले सभी यात्रियों का गंतव्य पता लेना शुरू कर दिया है। रेलवे के मुताबिक, इससे हमें बाद में जरूरत पड़ने पर संपर्क करने में मदद मिलेगी।


14 May 2020, 11:26 AM

CISF में पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है

सीआईएसएफ में पिछले 24 घंटों में कोई भी कोरोना केस दर्ज नहीं किया गया है। देश भर में कुल 106 सीआईएसएफ कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

14 May 2020, 11:25 AM

नेपाल में कोरोना के अब तक 245 नए केस आ चुके हैं सामने


14 May 2020, 11:24 AM

मुंबई से स्पेशल ट्रेन दिल्ली पहुंची, कुछ लोग मुंई में फरवरी महीने से फंसे हुए थे

मुंबई से यात्रियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची है। रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। एक यात्री (कुदरत) ने बताया, "मैं पिछले 2 महीने से यहां आना चाह रही थी, आखिरकार अब मैं यहां आ गई हूं तो मैं बहुत खुश हूं।"

14 May 2020, 11:13 AM

दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 115 मौत हुई है: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, “दिल्ली में अब तक कुल 115 मौतें हुई हैं इसमें कल के 9 मौतें शामिल हैं। अभी भी दिल्ली में डबलिंग रेट 11-12 दिन है। ये पहले 3-4 हुआ करता था, अगर डबलिंग रेट 20 या 20 ज्यादा हो जाता है तो स्थिति बेहतर होगी।”


14 May 2020, 10:50 AM

दिल्ली के रोहिणी जेल के एक कैदी में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि

14 May 2020, 10:49 AM

दिल्ली: कोरोना पर मंत्रियों के समूह की बैठक कल निर्माण भवन में होगी


14 May 2020, 10:38 AM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शाम 4 बाजे करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

14 May 2020, 10:20 AM

रेलवे ने 30 जून या उससे पहले बुक किए गए सभी टिकटों को किया रद्द, यात्रियों को लौटाया जाएगा पैसा

भारतीय रेलवे 30 जून, 2020 को या उससे पहले यात्रा करने के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द कर दिया है। 30 जून 2020 तक बुक किए गए सभी टिकटों के पैसे यात्रियों को वापस किए जाएंगे। रेलवे ने यह भी साफ किया है कि श्रमिक ट्रेनें और स्पेशल ट्रेने अपने टाइम पर चलती रहेंगी।


14 May 2020, 10:18 AM

हड़क हादसे में मारे गए मजदूरों के परिजनों के लिए सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और प्रत्येक घायल को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। श्रमिकों के शवों को बिहार भेजने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सहारनपुर मंडलायुक्त को जांच के बाद रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

14 May 2020, 9:59 AM

शयर बाजार: सेंसेक्स में 382 अंकों की गिरावट दर्ज


14 May 2020, 9:58 AM

ओडिशा में कोरोना वायरस के 73 नए केस आए सामने

14 May 2020, 9:37 AM

राजस्थान में कोरोना के 66 नए केस आए सामने, एक व्यक्ति की मौत


14 May 2020, 9:31 AM

बेंगलुरु: दिल्ली से यात्रियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन KSR रेलवे स्टेशन पहुंची

14 May 2020, 9:20 AM

मध्य प्रदेस: गुना में बस और ट्रक की टक्कर में 8 मजदूरों की मौत, 54 घायल- ASP गुना


14 May 2020, 9:14 AM

देश में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 3722 नए केस आए सामने, 134 की मौत, कुल संक्रमित 78 हजार के पार

देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 3722 केस सामने आए हैं और 134 लोगों की मौत हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 78 हजार के पार पहुंच गई है। अब तक कोरोना से 2549 लोगों की मौत हो चुकी है।

14 May 2020, 9:10 AM

हिमाचल प्रदेश: सिरमौर में 30 साल की महिला और उसके 7 बेटी में कोरोना की पुष्टि

हिमाचल प्रदेश में आज एक 30 साल की महिला और उसकी 7 साल की बेटी में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों सिरमौर जिले से हैं। वे 4 मई को दिल्ली से लौटे थे और तब से वे होम क्वारंटाइन में थे। राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 69 हो गई है। इसमें 28 सक्रिय मामले शामिल हैं।


14 May 2020, 9:08 AM

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

14 May 2020, 9:06 AM

कोरोना के 982 नमूनों में से 28 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई: लखनऊ KGMU

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मुताबिक, कल परीक्षण किए गए 982 नमूनों में से 28 के नतीजे पॉजिटिव आए हैं।


14 May 2020, 8:38 AM

कर्नाटक: कांग्रेस MLC का सीएम येदियुरप्पा को पत्र, ईद की नमाज ईदगाह में पढ़ने की इजाजत दें

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस कर्नाटक एमएलसी सीएम इब्राहिम ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पत्र लिखकर कहा, "चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श करने के बाद राज्य के मुसलमानों को ईदगाह मैदान या मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने के लिए उपयुक्त फैसला लें।"

14 May 2020, 8:38 AM

दिल्ली: गाजीपुर फल-सब्जी मंडी को सानिटाजेशन के लिए दो दिन के लिए बंद किया गया


14 May 2020, 8:34 AM

बिहार के समस्तीपुर में मजदूरों की बस और ट्रक में टक्कर, दो मजदूरों की मौत, 12 घायल

बिहार के समस्तीपुर में शंकर चौक के पास आज बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गई है और 12 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। 32 प्रवासी मजदूरों को लेकर बस मुजफ्फरपुर से कटिहार जा रही थी इसी दौरान यह हादसा हो गया।

14 May 2020, 8:28 AM

नेपालम में कोरोना वायरस के 5 नए केस आए सामने

नेपाल में कोरोना वायरस के 5 और मामले सामने आए हैं। नेपाल में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 250 हो गई है।


14 May 2020, 8:27 AM

अमोरिका में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1813 लोगों की मौत

14 May 2020, 8:24 AM

पंजाब से पैदल घर जा रहे मजदूरों को मुजफ्फरनगर में बस ने रौंदा, 6 की मौत

पंजाब से पैदल बिहार जा रहे मजदूरों को बीती रात उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिससे 6 की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, मृतक मजदूर बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले थे, वो पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे थे।


14 May 2020, 8:12 AM

मजदूरो कें साथ फिर दर्दनाक हादसा, एमपी के गुना में ट्रक-बस की टक्कर में 8 मजदूरों की मौत, 50 घायल

कोरोना लॉकडाउन के बीच अपने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों के साथ फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। मध्य प्रदेश के गुना में ट्रक और बस की टक्कर में 8 मजदूरों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह मजदूर ट्रक में सवार होकर महाराष्ट्र से अपने घर यूपी जा रहे थे इसी दौरान गुना के कैंट थाना इलाके के पास रात करीब ढाई बजे यह हादसा हो गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia