बड़ी खबर LIVE: केरल ने त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट को निजी हाथ में देने का किया विरोध, सीएम ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

केरल के सीएम पिनारायी विजयन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को निजी बोलीदाता को सौंपने की केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि उनके लिए इस फैसले को लागू करने में सहयोग उपलब्ध कराना मुश्किल होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

20 Aug 2020, 12:04 AM

चेन्नई में स्विगी के खिलाफ डिलिवरी एक्जेक्युटिव का प्रदर्शन, एक डिलिवरी पर 10 रुपये मिलता है

19 Aug 2020, 11:47 PM

झारखंड में आज फिर 967 कोरोना पॉजिटिव मिले, 9 मरीजों की मौत, 857 संक्रमित हुए ठीक

19 Aug 2020, 11:45 PM

बिहार की राजधानी पटना में सरेशाम मिठाई दुकानदार को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं थाने के भूतनाथ इलाके में सरेशाम एक मिठाई दुकान के मालिक को कुछ हमलावरों ने गोली मार दी। पटना सिटी के एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि पीड़ित के जबड़े में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार हमलावरों और पीड़ित के बीच पहले से विवाद था।


19 Aug 2020, 11:25 PM

नोएडा के गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की स्टाफ ने रजिस्ट्रार पर शोषण का आरोप लगाया, जांच टीम गठित

19 Aug 2020, 11:22 PM

हरियाणा में आज कोरोना के 994 नए केस मिले, 10 संक्रमितों की मौत, कुल केस 49930 पहुंचा


19 Aug 2020, 10:48 PM

केरल ने त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट को निजी हाथों में देने का किया विरोध, सीएम ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

केरल के सीएम पिनारायी विजयन ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक निजी हाथों को सौंपने की केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि 'हमारे लिए इस फैसले को लागू करने में सहयोग की पेशकश करना मुश्किल होगा।'

19 Aug 2020, 10:37 PM

हांगकांग में दमन के खिलाफ अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, चीन के साथ हुए 3 समझौतों को किया रद्द


19 Aug 2020, 10:35 PM

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी

19 Aug 2020, 10:35 PM

आंध्र प्रदेश के डोलेश्वरम बैराज में गोदावरी नदी का जल स्तर धीरे-धीरे घट रहा है


19 Aug 2020, 10:14 PM

शोपियां में एनकाउंटर खत्म, चार चीनी ग्रेनेड के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

19 Aug 2020, 10:06 PM

हरियाणा के सिरसा में 'खालिस्तान जिंदाबाद' लिखा झंडा फहराने के आरोप में 4 लोगों पर केस दर्ज


19 Aug 2020, 10:05 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 1312 नए केस मिले, 12 संक्रमितों की हुई मौत, कुल केस 65289 हुआ

19 Aug 2020, 9:56 PM

मध्य प्रदेश में बस नहीं चलने के कारण पिता ने 85 किमी साइकिल चला बेटे को परीक्षा केंद्र पहुंचाया

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक पिता ने 85 किमी तक साइकिल चलाकर अपने बेटे को 10वीं की परीक्षा दिलाने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया। अधिकारी बनने की इच्छा रखने वाले बेटे आशीष ने बताया कि बसों के नहीं चलने के कारण हमें साइकिल से आना पड़ा। वहीं इस मामले पर धार कलेक्टर ने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि अगर उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया होता तो कोई इंतेजाम किया जाता। साथ ही उन्होंने कहा कई निजी वाहन तो चल ही रहे हैं।


19 Aug 2020, 9:47 PM

राजधानी में कोरोना केसों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जताई चिंता, कम टेस्ट का भी उठाया मुद्दा

दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या और कोरोना जांच पर चिंता जताया है। हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली में अभी भी लगभग 1,300 केस औसतन रोज मिल रहे हैं, जबकि RT-PCR जांच रोजाना 2,927 से 6,015 के बीच औसतन 5,000 से कम हो रही है।

19 Aug 2020, 9:40 PM

हैदराबाद में कोरोना से बचाएगा गणेश का धनवंतरी अवतार, भगवानों के डॉक्टर के रूप में लग रही है मूर्ति


19 Aug 2020, 9:34 PM

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़ जारी, पुलिस और सुरक्षा बलों का संयुक्त ऑपरेशन

19 Aug 2020, 9:13 PM

जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बारामूला में जेट्टी पुल के लिए 21 करोड़ का आवंटन किया


19 Aug 2020, 9:12 PM

उत्तराखंड में आज 264 नए कोरोमा संक्रमित मिले, राज्य में कुल संक्रमित 13,255 हुए

19 Aug 2020, 9:01 PM

राजस्थान में निकाय चुनाव 20 अक्टूबर तक स्थगित, निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश


19 Aug 2020, 8:57 PM

यूपी में आज 5,156 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 53 लोगों की मौत भी हुई

19 Aug 2020, 8:55 PM

अमृतसर: प्रकाश पर्व के मौके पर स्वर्ण मंदिर के चारों ओर आतिशबाज़ी की गई


19 Aug 2020, 8:43 PM

पश्चिम बंगाल में आज 3,169 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

19 Aug 2020, 8:42 PM

मुंबई में आज 1,132 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 46 लोगों की मौत भी हुई  


19 Aug 2020, 8:22 PM

कर्नाटक में आज 8,642 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

19 Aug 2020, 8:00 PM

महाराष्ट्र में कल से सरकारी बस सेवा शुरू करने का ऐलान, निजी गाड़ियों को अभी अनुमति नहीं

महाराष्ट्र सरकार ने कल से अंतर जिला राज्य परिवहन बस सेवा फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने बताया कि फिलहाल निजी वाहनों को बिना पास के एक जिले से दूसरे जिले में जाने की अनुमति नहीं होगी।


19 Aug 2020, 7:55 PM

राजस्थान कांग्रेस नेता सचिव पायलट अपने चुनाव क्षेत्र टोंक पहुंचे, लोगों ने किया स्वागत

19 Aug 2020, 7:52 PM

उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के 777 गांव बाढ़ प्रभावित, सीएम कार्यालय ने दी जानकारी


19 Aug 2020, 7:49 PM

पंजाब में आज कोरोना के 1693 नए केस मिले, 24 संक्रमितों की हुई मौत, 941 हुए ठीक

19 Aug 2020, 7:45 PM

झारखंड के धनबाद में बीजेपी विधायक के करीबी की गोली मार हत्या, पुलिस जांच में जुटी

झारखंड के धनबाद में आज दोपहर बैंक मोर थाना क्षेत्र में दो अज्ञात हमलावरों ने सतीश सिंह नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। जांच के दौरान पता चला कि मृतक बीजेपी विधायक राज सिन्हा का करीबी सहयोगी था। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।


19 Aug 2020, 7:44 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 13165 नए केस, 346 मौत भी दर्ज, 9011 मरीज हुए ठीक

19 Aug 2020, 7:42 PM

गुजरात में सरदार पटेल की प्रतीमा की सुरक्षा 25 अगस्त से सीआईएसएफ के 272 जवानों के हाथ


19 Aug 2020, 7:41 PM

झारखंड सरकार का फैसला, कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सभी जिलों में रैपिड एंटिजन टेस्ट होगा

19 Aug 2020, 7:36 PM

असम में कोरोना के चलते मूर्ति बनाने वाले कारीगर तबाह, गणेश चतुर्थी पर भी नहीं है मांग


19 Aug 2020, 7:34 PM

चंडीगढ़ में आज कोरोना के 91 नए केस, एक शख्स की मौत, कुल केस 2396 पहुंचा

19 Aug 2020, 7:34 PM

मुंबई में 7 दिन से ज्यादा रहने पर सीबीआई टीम को क्वारंटीन से बचने के लिए बीएमसी से लेनी होगी इजाजत


19 Aug 2020, 6:59 PM

तमिलनाडु में आज 5,795 नए #COVID19 मामले, 6,384 रिकवरी और 116 मौतें दर्ज की गई हैं

तमिलनाडु में आज 5,795 नए कोविड 19 मामले, 6,384 रिकवरी और 116 मौतें दर्ज की गई हैं। COVID मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,55,449 हो गई, जिसमें 53,155 सक्रिय मामले, 2,96,171 रिकवर मामले और 6,123 मौतें शामिल हैं

19 Aug 2020, 6:33 PM

जम्मू-कश्मीर में 708 नए #COVID19 मामले और 11 मौतें दर्ज की गई

708 नए #COVID19 मामले (जम्मू से 102 और कश्मीर से 606), 611 रिकवरी (जम्मू से 175 और कश्मीर से 436) और 11 मौतें दर्ज की गई। जम्मू और कश्मीर में कुल मामलों की संख्या 30,034 हो गई है, जिसमें 6,965 सक्रिय मामले, 22,497 रिकवरी और 572 मौतें शामिल


19 Aug 2020, 6:14 PM

केरल में कोरोना के 2333 नए मामले सामने आए हैं

केरल में आज कोरोना के 2,333 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। एक दिन में 1,127 लोग ठीक हो गए और 7 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अभी 17382 ऐक्टिव केस हैं।

19 Aug 2020, 6:06 PM

दिल्ली में कोरोना के 1398 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं

दिल्ली में कोरोना के 1398 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हो गई। अभी तक राजधानी में कुल 1,56,139 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक यहां 4235 लोगों की मौत हो चुकी है।


19 Aug 2020, 5:58 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का मामला 1306 तक पहुंचा

19 Aug 2020, 5:58 PM

दिल्ली के साकेत इलाके में बारिश के बाद ढही दीवार, कई वाहन छतिग्रस्त


19 Aug 2020, 5:57 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 9742 नए मामले को सामने आए हैं

19 Aug 2020, 5:44 PM

सुशांत सिंह राजपूत की भाभी का बड़ा बयान, कहा- SC भगवान का मंदिर, भगवान के घर देर हैं अंधेर नहीं

सुशांत सिंह राजपूत की भाभी नूतन सिंह ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट भगवान का मंदिर है। भगवान के घर देर हैं अंधेर नहीं। सच को कोई पराजित नहीं कर सकता। हम आज के फैसले का स्वागत करते हैं।'


19 Aug 2020, 5:38 PM

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सहरसा में फैन्स ने पटाखे जलाकर खुशी जताई

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सहरसा में फैन्स ने पटाखे जलाकर खुशी जताई। सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंप दी है।

19 Aug 2020, 5:37 PM

भगत सिंह कोश्यारी ने पणजी में राज्य के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली

भगत सिंह कोश्यारी ने पणजी में राज्य के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली। वह महाराष्ट्र के राज्यपाल भी हैं और उन्हें गोवा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। यह फैसला सत्य पाल मलिक के गोवा से स्थानांतरण और मेघालय के राज्यपाल के रूप में नियुक्त होने के बाद आया है।


19 Aug 2020, 4:29 PM

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

19 Aug 2020, 4:08 PM

बीते 24 घंटों में 5156 नए मामले सामने आए हैं : यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि बीते 24 घंटों में 5156 नए मामले सामने आए हैं। इस समय प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 49645 है।


19 Aug 2020, 3:56 PM

बिहार में कोरोना वायरस के 2884 नए मामले सामने आए हैं

19 Aug 2020, 3:51 PM

अब कि जब देश की श्रेष्ठ जांच एजेंसी ने केस को अपने हाथ में ले लिया है, हमें विश्वास है कि जो लोग भी इस जघन्य अपराध में शामिल थे: सुशांत सिंह राजपूत का परिवार

सुशांत सिंह राजपूत का परिवार ने कहा कि अब कि जब देश की श्रेष्ठ जांच एजेंसी ने केस को अपने हाथ में ले लिया है, हमें विश्वास है कि जो लोग भी इस जघन्य अपराध में शामिल थे उनको सजा मिलेगी। आज भारत के लोकतंत्र में हमारा विश्वास और मजबूत हो गया है।


19 Aug 2020, 3:43 PM

गुरुग्राम में भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह भारी बारिश के बाद गुरुग्राम की कुछ प्रमुख सड़कें जलमग्न हो गईं। जलभराव के कारण शहर में यातायात भी बहुत प्रभावित हुई। सेक्टर-15, 31 और हीरो होंडा चौक पर मुख्य कैरिजवे पर यातायात जलभराव से बुरी तरह प्रभावित हुआ। इसके अलावा इन स्थानों को जोड़ने वाली सड़कों पर भी वाहन रेंगते रहे। इसके साथ ही बारिश के कारण बस सेवा भी बाधित हुई। वहीं मेदांता अस्पताल के पास सेक्टर-14, डीएलएफ फेज-1, सेक्टर-27, सेक्टर-32 में बस स्टैंड पर जलभराव रहा।

हालांकि पीक टाइम के दौरान बारिश शुरू हुई, ऐसे में रेंगते ट्रैफिक में फंसने से बचने के लिए कई लोगों को कार्यालय से छुट्टी लेने पर मजबूर होना पड़ा। डीएलएफ फेज-1, सन सिटी और सेक्टर 56 के निवासियों को अरावली पर्वत की ढलान के माध्यम से पानी एकत्र होने के बाद अपने घर दरवाजे तक जलभराव का सामना करना पड़ा।

19 Aug 2020, 3:27 PM

अब नैशनल रिक्रूटमेंट एंजेसी (राष्ट्रीय भर्ती परीक्षा) टेस्ट लेगी, इससे करोड़ों युवाओं को लाभ मिलेगा: प्रकाश जावड़ेकर

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नौकरी के लिए युवाओं को बहुत परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। 20 भर्ती एजेंसियां हैं, ऐसे में कई जगह जाना पड़ता है। अब नैशनल रिक्रूटमेंट एंजेसी (राष्ट्रीय भर्ती परीक्षा) टेस्ट लेगी। इससे करोड़ों युवाओं को लाभ मिलेगा।


19 Aug 2020, 3:18 PM

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'नैशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी' की स्थापना को मंजूरी दी

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'नैशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी' की स्थापना को मंजूरी दी। इस फैसले से देश के युवाओं को नौकरी मिलने में फायदा होगा।

19 Aug 2020, 3:15 PM

बिहार में कोरोना जांच बढ़ने के बाद 'पॉजिटिविटी' दर 3 फीसदी से नीचे

बिहार में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हो लेकिन अब राहत वाली खबर ये है कि कोरोना जांच बढ़ने के बाद 'पॉजिटिविटी' दर में गिरावट आई है। मंगलवार को राज्य में 1,12,781 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 3,257 संक्रमितों की पहचान हुई। इस तरह पॉजिटिविटी दर 2.़89 प्रतिशत तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखें तो राज्य में कोरोना जांच क्षमता के बढ़ने के बाद पॉजिटिविटी दर में भी गिरावट आई है।


19 Aug 2020, 3:09 PM

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस किसानों के लिए गन्ने की कीमत 10 रुपये बढ़ाकर 285 रुपये प्रति क्विंटल किया गया

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि किसानों के लिए गन्ने की कीमत 10 रुपये बढ़ाकर 285 रुपये प्रति क्विंटल किया गया।

19 Aug 2020, 2:47 PM

देश में कोरोना महामारी से बढ़ी बेरोजगारी, अप्रैल से जुलाई तक 1.89 करोड़ लोगों की गई नौकरी- CMIE रिपोर्ट

कोरोना महामारी ने देश में बेरोजगारी का संकट और गहरा दिया है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (CMIE) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि जुलाई महीने में 50 लाख नौकरियां चली गईं। पिछले साल के औसत के मुकाबले इस साल अब तक 1 करोड़ 90 लाख सैलरीड लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। रिपोर्ट से साफ है कि कोरोना वायरस संकट का असर अर्थव्यवस्था पर गहराता जा रहा है।


19 Aug 2020, 2:40 PM

केरल: राजमाला भूस्खलन में मृतकों की सख्या बढ़कर 62 हुई

19 Aug 2020, 2:39 PM

अमेरिका ने भारत को 100 वेंटिलेटर सौंपा


19 Aug 2020, 2:36 PM

पंडित जसराज का पार्थिव शरीर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचा

शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का पार्थिव शरीर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच गया है। पंडित जसराज का सोमवार को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

19 Aug 2020, 2:33 PM

अवमानना मामले में वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट दायर की अर्जी, सजा पर सुनवाई टालने की मांग

वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक अर्जी दायर की है, जिसमें अवमानना मामले के संबंध में उनकी सजा पर सुनवाई टालने की मांग की गई, जब तक कि एक समीक्षा याचिका दायर नहीं की जाती है और अदालत द्वारा विचार किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने 14 अगस्त के फैसले में प्रशांत भूषण को आपराधिक अवमानना का दोषी ठहराया था।


19 Aug 2020, 2:29 PM

बिहार पुलिस की जांच और यहां दर्ज की गई FIR सही थी: सीएम नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ होता है कि बिहार पुलिस की जांच और यहां दर्ज की गई FIR सही थी। सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत का परिवार या बिहार के लोग ही नहीं, पूरा देश इस मामले को लेकर चिंतित है। सीबीआई जांच के साथ, लोग भरोसा कर सकते हैं कि न्याय होगा।”

19 Aug 2020, 1:44 PM

भारी बारिश के बाद गुरुग्राम के साइबर पार्क में जलजमाव


19 Aug 2020, 1:26 PM

कश्मीर के बारामुला में शहीद होने वाले बिहार के CRFP जवानों को 36-36 लाख रुपये देगी राज्य सरकार

19 Aug 2020, 1:22 PM

देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20 लाख के पार पहुंची


19 Aug 2020, 1:22 PM

हिमाचल प्रदश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,253 हुई

19 Aug 2020, 1:03 PM

सुशांत केस: आदेश की कॉपी आने पर देंगे प्रतिक्रिया- महाराष्ट्र के गृह मंत्री

सुशांत केस पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है। आदेश की एक प्रति प्राप्त करने के बाद हम उसके बारे में कोई प्रतिक्रिया देंगे।”


19 Aug 2020, 12:44 PM

सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आरजेडी नेता तेजस्वी ने स्वागत किया

19 Aug 2020, 12:42 PM

देहरादून: महिला से यौन उत्पीड़न मामले में बीजेपी विधायक महेश नेगी से पूछताछ

उत्तराखंड में देहरादून के नेहरू कॉलोनी पुलिस स्टेशन के SHO दिलबर सिंह नेगी ने कहा,
“पुलिस ने एक महिला द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की शिकायत के आधार पर बीजेपी विधायक महेश नेगी से पूछताछ की है। महिला को जांच का हिस्सा बनाया गया है।”


19 Aug 2020, 12:27 PM

ओडिशा में 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित

19 Aug 2020, 12:24 PM

भारी बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जलभराव, यातायात बाधित


19 Aug 2020, 12:23 PM

सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आदेश की कॉपी अभी नहीं मिली: मुंबई पुलिस के कमिश्नर

सुशांत सिंह केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा, “हमें अब तक आदेश की कॉपी नहीं मिली है, एक बार हमें आदेश की कॉपी मिलेगी तो हम आदेश की जांच करके आगे की कार्रवाई पर फैसला लेंगे। हमने सुप्रीम कोर्ट में अपने वकीलों को जल्दी से जल्दी आदेश की कॉपी भेजने को कहा है।”

19 Aug 2020, 12:20 PM

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर


19 Aug 2020, 12:17 PM

सुशांत केस में सीबीआई जांच की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया: चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने कहा, “मैं उच्चतम न्यायालय का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए। उम्मीद है कि अब इस मामले में सच्चाई सामने आएगी और वो नाम भी सामने आएंगे जिन्होंने इस मामले को भटकाने का प्रयास किया।”

19 Aug 2020, 12:14 PM

राजस्थान में कोरोना के 699 नए मामले आए सामने, 10 लोगों की मौत


19 Aug 2020, 12:06 PM

हम परिवार की तरफ से उच्चतम न्यायालय का आभार व्यक्त करते हैं: नीरज सिंह बब्लू

बीजेपी विधायक और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार नीरज सिंह बब्लू ने कहा, “हम परिवार की तरफ से उच्चतम न्यायालय का आभार व्यक्त करते हैं। अब उम्मीद है कि सीबीआई जांच होगी तो निश्चित रूप से सुशांत को न्याय मिलेगा।”

19 Aug 2020, 12:00 PM

सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मैं खुश हूं: बिहार के डीजीपी

सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं यह अन्याय के विरुद्ध न्याय की जीत है। सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला दिया है उससे 130 करोड़ जनता के दिल में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के लिए जो आस्था थी वो और ज्यादा दृढ़ हुई है।”

शिवसेना नेता संजय राउत के बयानों पर बिहार के डीजीपी ने कहा, “किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के आरोप का जबाव देना मेरे लिए उचित नहीं है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने प्रमाणित कर दिया कि हम लोगों ने जो स्टैंड लिया वो सही था।”


19 Aug 2020, 11:13 AM

सुशांत सिंह राजपूत केस की होगी CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि यह सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष में सभी बिंदुओं पर फैसला सुनाया है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि पटना में दर्ज एफआईआर सही थी।

19 Aug 2020, 11:08 AM

आगरा ‘बस हाईजैक’ केस में खुलासा, फाइनेंसर ले गया था बस, यात्रियों को झांसी में छोड़ा

आगरा ‘बस हाईजैक’ केस में खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि बस को फाइनेंसर ले गया था। उसने यात्रियों को झांसी में छोड़ दिया है। पहले यह खबर आई थी कि 34 यात्रियों समेत बस को बदमाशों ने हाईजैक कर लिया है।


19 Aug 2020, 10:37 AM

तेलंगाना के महबूबनगर घर की छत गिरने से एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत

तेलंगाना के महबूबनगर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महबूबनगर जिले के खगड़ियाल गांव में आज तड़के घर की छत गिरने से एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

19 Aug 2020, 10:35 AM

तेलंगाना में कोरोना के 1763 नए मामले आए सामने, 8 लोगों की मौत


19 Aug 2020, 10:21 AM

पिछले 4 महीनों में करीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरियां गवाई हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “पिछले 4 महीनों में क़रीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं। 2 करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है। फेसबुक पर झूठी खबरें और नफरत फैलाने से बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता।”

19 Aug 2020, 10:15 AM

यूपी के आगरा में 34 यात्रियों समेत प्राइवेट बस हाईजैक, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक प्राइवेट बस को हाईजैक कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बस में 34 यात्री सवार थे। यह बस गुरुग्राम से मध्यप्रदेश जा रही थी। ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर बस को अज्ञात जगह ले गए हैं। सूचना के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


19 Aug 2020, 10:03 AM

दिल्ली में भारी बारिश की संभावना

19 Aug 2020, 9:52 AM

देश में 18 अगस्त तक कोरोना के कुल 3,17,42,782 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में कल (18 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,17,42,782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,01,518 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई।


19 Aug 2020, 9:46 AM

नोएडा सेक्टर-148 में NPCL के सब स्टेशन में लगी भीषण आग

नोएडा सेक्टर-148 में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) के सब स्टेशन में भीषण आग लग गई है। दमकल की गाडियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

19 Aug 2020, 9:44 AM

देश में कोरोना का कहर! 24 घंटे में 64,531 नए केस, 1092 लोगों की गई जान

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,531 नए मामले सामने आए और 1092 मौतें हुईं हैं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,67,274 है, जिसमें 6,76,514 सक्रिय मामले, 20,37,871 डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 52,889 मौतें शामिल हैं।


19 Aug 2020, 9:15 AM

यूपी: मुरादाबाद में कोरोना की वजह से लोग गणेश चतुर्थी के लिए गणेश भगवान की छोटी मूर्तियां खरीद रहे

19 Aug 2020, 9:08 AM

मिजोरम में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 860 हुई


19 Aug 2020, 9:00 AM

प्रियंका बोलीं- यूपी में यूरिया की किल्लत, कालाबाजारी से किसान परेशान, सरकार तुरंत ले संज्ञान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर यूरिया की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं। जगह-जगह लाइनें लगी हैं और लेकिन अधिकतर सहकारी समितियों पर यूरिया समाप्त हो चुकी है। किसान कालाबाजारी से परेशान है। यूपी सरकार को तुरंत हस्तक्षेप कर यूरिया की किल्लत की समस्या का समाधान करना चाहिए।”

19 Aug 2020, 8:57 AM

यूपी: जालौन के माधौगढ़ में बिना आदेश खुला स्कूल, अधिकारी बोले- करेंगे कार्रवाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों को खोलने का आदेश नहीं दिया है, इसके बावजूद जलौन जिले के माधौगढ़ तहसील के मिझौना गांव के गायत्री बाल विद्या मंदिर में छात्रों को कक्षाएं लेने के लिए बुलाया गया। इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ही ख्याल रखा गया, न ही बच्चों ने मास्क लगाए थे। इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद ने कहा मैं तत्काल इसकी रिपोर्ट लेता हूं और स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


19 Aug 2020, 8:53 AM

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे ने कहा- पिता की सेहत में सुधार के सकारात्मक संकेत दिखे

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर बताया, "मेरे पिता स्थिर हैं। उनके प्रमुख पैरामीटर नियंत्रण में हैं। उनमें सुधार के सकारात्मक संकेत दिखे।"

19 Aug 2020, 8:14 AM

यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना: मौसम विभाग


19 Aug 2020, 8:08 AM

राजधानी दिल्ली में बारिश हो रही है, कृषि भवन से तस्वीरें

19 Aug 2020, 8:03 AM

देश में कोरोना का कहर! 24 घंटे में 65 हजार से ज्यादा नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 2766626 हुई

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे 65 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 27,66,626 हो गई है। कोरोना से देश में अब तक 53,015 लोगों की मौत हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */