बड़ी खबर LIVE: बिहार के अररिया में पुल ध्वस्त, कई के डूबने की आशंका

बिहार में अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र में मंगलवार को बकरा नदी पर बने एक पुल के ध्वस्त हो जाने से कई लोगों के डूब मरने की आशंका है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

25 Aug 2020, 10:48 PM

असम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,973 पॉजिटिव केस

25 Aug 2020, 10:45 PM

झारखंड में कोरोना के 1056 नए केस, 12 लोगों की मौत

25 Aug 2020, 10:22 PM

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 23 नए मामले आए सामने, अब तक 28 की मौत


25 Aug 2020, 10:20 PM

महाराष्ट्र: रायगढ़ बिल्डिंग में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हुई

25 Aug 2020, 10:13 PM

बिहार के अररिया में एक और पुल ध्वस्त, कई के डूबने की आशंका

बिहार में अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र में मंगलवार को बकरा नदी पर बने एक पुल के ध्वस्त हो जाने से कई लोगों के डूब मरने की आशंका है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महलगाओं और उदाहट के बीच बकरा नदी पर बना पुल तेज बहाव के कारण आज दोपहर ध्वस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के समय पुल से गुजर रहे कई लोग नदी में बह गये।


25 Aug 2020, 9:57 PM

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 90 नए मामले, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 7303 हुई

25 Aug 2020, 9:40 PM

इंदौर में अश्लील फिल्में बनाकर वेबसाइट के जरिए सप्लाई करने वाले दो लोग गिरफ्तार


25 Aug 2020, 9:39 PM

उत्तराखंड: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने अंतिम सेमेस्टर की UG / PG परीक्षाएं स्थगित की

25 Aug 2020, 9:23 PM

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की मौत, 1370 नए केस


25 Aug 2020, 9:19 PM

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने 

25 Aug 2020, 9:12 PM

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2964 नए मामले, 58 की मौत


25 Aug 2020, 8:58 PM

हरियाणा में कोरोना के 1148 नए मामले, 10 और लोगों की मौत

25 Aug 2020, 8:57 PM

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 587 नए केस, 35 लोगों की मौत


25 Aug 2020, 8:39 PM

अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 157 नए केस, 4 और लोगों की मौत

25 Aug 2020, 8:37 PM

गुजरात में आज कोरोना के 1096 नए मामले, 20 और लोगों की मौत


25 Aug 2020, 8:36 PM

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10425 नए केस, 329 की मौत

25 Aug 2020, 8:18 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर मेदांता अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अस्पताल की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है।

उनकी उम्र को देखते हुए उनको मंगलवार सुबह 2.30 बजे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। वो डायबेटीजीज के भी मरीज हैं। वो सोमवार को कोरोना पॉजिचिव पाए गए थे। मेदांता के कोविड केयर टीम ने उनका परीक्षण किया। इस टीम की मुखिया डॉ. सुशीला कटारिया हैं जिन्होंने खट्टर का परीक्षण किया। उनका इलाज सफलतापूर्वक चल रहा है।


25 Aug 2020, 8:16 PM

मुंबई के धारावी में कोरोना के 12 नए मामले, इलाके में कुल संक्रमितों की संख्या 2725 हुई

25 Aug 2020, 8:14 PM

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1544 नए केस, 17 की मौत


25 Aug 2020, 7:55 PM

एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की समय सीमा 2 महीने के लिए बढ़ाई गई

25 Aug 2020, 7:54 PM

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 458 नए केस, राज्य में अब तक 213 लोगों की मौत


25 Aug 2020, 7:49 PM

चंढीगढ़ में कोरोना के 174 नए केस, केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 40 लोगों की मौत

25 Aug 2020, 7:39 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने JEE और NEET परीक्षा फिलहाल नहीं करने को लेकर पीएम मोदी को फिर लिखी चिट्ठी


25 Aug 2020, 7:34 PM

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में शाम 6.18 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.4 रही तीव्रता

25 Aug 2020, 7:31 PM

आज कर्नाटक में कोरोना के 8,161 नए मामले, 6,814 डिस्चार्ज और 148 मौतें दर्ज की गई


25 Aug 2020, 7:16 PM

मध्य प्रदेश के देवास में तीन मंजिला इमारत ढही

25 Aug 2020, 7:14 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 9927 नए केस, पिछले 24 घंटे में 92 लोगों की मौत


25 Aug 2020, 7:02 PM

NEET और JEE को लेकर चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लिखा पत्र

25 Aug 2020, 6:35 PM

गुजरात के सूरत में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव


25 Aug 2020, 6:34 PM

मणिपुर में कोरोना के 82 नए मामले सामने आए हैं

मणिपुर में कोरोना से आज 82 लोग संक्रमित हो गए। राज्य का रिकवरीरेट 70.02 प्रतिशत है। 8 CAPF जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

25 Aug 2020, 6:33 PM

सबरीमाला मंदिर अक्टूबर में थुलम पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा


25 Aug 2020, 6:32 PM

ओडिशा सरकार ने आरटी-पीसीआर कोविड 19 टेस्ट का रेट 1200 रुपये फिक्स कर दिया है

25 Aug 2020, 6:15 PM

तमिलनाडु में कोरोना के 5951 नए मामले सामने आए हैं

तमिलनाडु में आज कोरोना के 5951 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। एक दिन में 107 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 6721 लोगों की मौत हो चुकी है


25 Aug 2020, 6:12 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के आज 701 नए मामले सामने आए हैं

25 Aug 2020, 6:11 PM

14 सितंबर से शुरू हो सकता है संसद का मॉनसून सत्र

कोरोना संकट काल के बीच 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक संसद सत्र को चलाने का प्रस्ताव रखा गया है। इस दौरान दोनों सदनों में कोरोना वायरस महामारी के कारण काफी सावधानियां बरती जाएंगी।


25 Aug 2020, 5:54 PM

मध्य प्रदेश में हादसा, दो मंजिला मकान भरभराकर गिरा, मलबे में दबे 6 लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा

मध्य प्रदेश के देवास स्टेशन रोड स्थित नई आबादी में मंगलवार शाम दो मंजिला मकान भरभराकर धराशायी हो गया। मकान गिरने से परिवार के लोग मलबे में दब गए। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची निगम और पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर छह लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया और अस्पताल पहुंचाया

25 Aug 2020, 5:28 PM

कोरोना का खौफ: पुडुच्चेरी में कोरोना मरीज खुदकुशी करने की कोशिश की


25 Aug 2020, 5:03 PM

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सिबू सोरेन को रांची के मेदांता हॉस्पिटल से दिल्ली लाया जा रहा है

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रमुख और झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन को रांची के मेदांता अस्पताल से दिल्ली ले जाया जा रहा है।

25 Aug 2020, 4:57 PM

बंगाल की सीएम ममता ने NEET, JEE परीक्षा को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से NEET और JEE परीक्षा आयोजित करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दायर करने को कहा, ताकि छात्र मानसिक पीड़ा और मानसिक आपदा से मुक्त हों।


25 Aug 2020, 4:51 PM

JMM प्रमुख शिबू सोरेन को रांची से दिल्ली लाया जा रहा, वे कोरोना पॉजिटिव हैं

कोरोना पॉजिटिव जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन को रांची के मेदांता से दिल्ली लाया जा रहा है। उकने बेटे और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरे पिता की तबीयत स्थिर है, एहतियातन उन्हे दिल्ली शिफ्ट किया जा रहा है।

25 Aug 2020, 4:42 PM

यूपी: मेरठ में NCERT किताब घोटाले के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन


25 Aug 2020, 4:38 PM

महाराष्ट्र: रायगढ़ में इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 10 हुई

25 Aug 2020, 4:29 PM

गुजरात: जामगनर में गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल के ICU में लगी आग

गुजरात के जामनगर में गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल के आईसीयू यूनिट में आग लग गई है। सभी मरीजों को आईसीयू से निकाल लिया गया। अस्पताल में जामनगर के नगर आयुक्त और कलेक्टर मौजूद हैं।


25 Aug 2020, 4:22 PM

बढ़ती महंगाई पर राहुल गांधी बोले- महंगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, महंगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम।

25 Aug 2020, 4:12 PM

आज देश में ठीक हुए लोगों की संख्या ऐक्टिव केसों से 3.4 गुनी ज्यादा है

आज देश में ठीक हुए लोगों की संख्या ऐक्टिव केसों से 3.4 गुनी ज्यादा है। कुल मामलों के 22.2 प्रतिशत केस ऐक्टिव हैं। रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से ज्यादा हो गया हैः


25 Aug 2020, 3:54 PM

पत्रकार के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लिया गया

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि बलिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या, बेगुनाहों की हत्या को बर्दाश्त नहीं करेंगे. पत्रकार रतन सिंह के परिजनों से मिलने जा रहा हूं, बीजेपी सरकार की पुलिस ने सलोन टोल पर गाड़ी रोक दी है, पैदल जा रहा हूं. पुलिस ने बाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया।

25 Aug 2020, 3:34 PM

महाराष्ट्र: रायगढ़ इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हुई


25 Aug 2020, 3:23 PM

बिहार: स्नान करने गई 4 सहेलियों की नहर में डूबने से मौत

बिहार के बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को नहर में स्नान करने गई चार सहेलियों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सुबह घसवारी गांव की चार बच्चियां करमा पर्व को लेकर गांव के पास ही अंगिया बांध में स्नान करने गई थी। इसी दौरान वे सभी गहरे पानी में चली गइर्ं और चारों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

25 Aug 2020, 3:10 PM

पुलवामा हमले मामले में NIA ने दाखिल की 13500 पन्नों की चार्जशीट, मौलाना मसूद अजर समेत 13 को बनाया आरोपी

पुलवामा धमाका मामले में NIA ने जम्मू की एनआईए अदालत में 13500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में एनआईए ने 13 आरोपी बनाए हैं। इनमें जैश-ए मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर भी शामिल है। हमले को अंजाम देने वाला आत्मघाती आतंकी आदिल डार धमाके में ही मारा गया था।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार को सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी। धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे। एनआईए तब से ही इस मामले की जांच कर रही थी। अब चार्जशीट दायर की है।


25 Aug 2020, 3:04 PM

महाराष्ट्र: रायगढ़ इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हुई

25 Aug 2020, 2:55 PM

यूपी: बलिया में पत्रकार हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों और पत्रकारों का प्रदर्शन


25 Aug 2020, 2:41 PM

बिहार में कोरोना के 1444 नए केस आए सामने

25 Aug 2020, 2:08 PM

महाराष्ट्र के रायगढ़ में ढही बिल्डिंग के मलबे के नीचे से एक 4 साल के बच्चे को बचाया गया।


25 Aug 2020, 2:07 PM

उत्तराखंड: नैनीताल हाई कोर्ट में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सैनिटाइजेशन के लिए कोर्ट बंद

उत्तराखंड के नैनीताल हाई कोर्ट में एक कर्मचारी के कोरना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हाई कोर्ट को सैनिटेशन उद्देश्य के लिए बंद कर दिया गया है। सैनिटाइजेशन के बाद अब 27 अगस्त को फिर से कोर्ट खुलेगा।

25 Aug 2020, 1:48 PM

अवमानना मामला की सुनवाई, अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- प्रशांत भूषण को माफ कर देना चाहिए

सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ 2020 के मुकदमे में आपराधिक अवमानना मामले में सुनवाई शुरू की। इस दौरान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कोर्ट से कहा कि भूषण को चेतावनी के साथ माफ देना चाहिए।

कोर्ट से अटॉर्नी जनरल ने कहा कि बार भी आपके इस कदम की तारीफ करेगा। प्रशांत भूषण ने कई अच्छे काम भी किए हैं। फूड सिक्योरिटी, मजदूरों के लिए, बुनियादी अधिकारों के लिए। इस पर कोर्ट ने कहा कि लेकिन जब यह आप पर हमला करते हैं तब तो आप हमारे पास अवमानना की अर्जी लेकर आए। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि लेकिन फिर मैंने शिकायत वापस भी ले ली। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को फिर से उन आरोपों के बारे में ‘सोचने’ के लिए कहा और अगर वह चाहते हैं तो अपना बयान वापस ले सकते हैं। कोर्ट की सुनवाई 30 मिनट बाद फिर से शुरू होगी।


25 Aug 2020, 1:46 PM

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से सर्वाधिक 66,550 लोग ​ठीक हुए

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से सर्वाधिक 66,550 लोग ठीक हुए हैं। पिछले 25 दिनों में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों की संख्या में 100 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त हुई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है।

25 Aug 2020, 1:39 PM

यूपी: बलिया में पत्रकार हत्याकांड में 10 आरोपियों में से अब तक 6 गिरफ्तार- एसपी


25 Aug 2020, 1:36 PM

दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा

25 Aug 2020, 1:34 PM

लखनऊ में अपराधी राकेश पांडे मुठभेड़ मामले में सीबीआई जांच की मांग SC से खारिज


25 Aug 2020, 1:23 PM

देश में सिर्फ कोरोना के केस ही आसमान नहीं छू रहे, महंगाई भी आसमान छू रही: कांग्रेस

25 Aug 2020, 1:14 PM

महाराष्ट्र पुलिस में 24 घंटे में कोरोना के 351 नए केस आए सामने, तीन लोगों की मौत


25 Aug 2020, 1:09 PM

लॉकडाउन से हुआ 2.7 लाख करोड़ का नुकसान, माइनस 4.5 फीसदी पहुंच जाएगी देश की जीडीपी

लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन से 2.7 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। ऐसे में इस नुकसान से देश की जीडीपी माइनस 4.5 फीसदी पहुंचने का अनुमान है।

25 Aug 2020, 1:06 PM

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बताया कि वो कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं। उन्हें बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


25 Aug 2020, 12:49 PM

सुशांत केस: 6 लोग मुंबई के DRDO गेस्ट हाउस में मौजूद

सुशांत सिंह राजपूत केस में पूछताच के लिए संदीप श्रीधर, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, रजत मेवाती और केशव सहित 6 लोग मुंबई के DRDO गेस्ट हाउस में मौजूद हैं, जहां सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही CBI टीम रह रही है।

25 Aug 2020, 12:33 PM

बलिया में पत्राकर रतन सिंह के परिजनों से मिले यूपी के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला

यूपी के बलिया में पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद यूपी के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने पत्रकार के परिजनों से मिले और उसके बाद जिला अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने कहा, "हम इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं।मैं सीएम से अनुरोध करूंगा कि वे मुआवजा बढ़ाएं और उनकी पत्नी को नौकरी दें।"


25 Aug 2020, 12:28 PM

महाराष्ट्र: रायगढ़ इमारत हादसा मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

25 Aug 2020, 12:25 PM

वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ 2009 के अवमानना केस में टली सुनवाई टली, SC की नई बेंच करेगी सुनवाई

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ 2009 अदालत की अवमानना मामले में चल रही सुनवाई फिलहाल टल गई है। सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच अब इस मामले की सुनवाई करेगी। मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच ने इसे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पास भेजा है। अब CJI नई बेंच का गठन करेंगे।


25 Aug 2020, 12:21 PM

यूपी में पिछले 3 महीनों में 3 पत्रकारों की हत्या: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर यूपी में बढ़ते ते अपराध के मुद्दे पर राज्य की योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वटी कर कहा, “19 जून - श्री शुभममणि त्रिपाठी की हत्या, 20 जुलाई- श्री विक्रम जोशी की हत्या, 24 अगस्त- श्री रतन सिंह की हत्या, बलिया। पिछले 3 महीनों में 3 पत्रकारों की हत्या। 11 पत्रकारों पर खबर लिखने के चलते FIR। यूपी सरकार का पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतन्त्रता को लेकर ये रवैया निंदनीय है।”

25 Aug 2020, 12:19 PM

पूर्व IPS अधिकारी अन्नामलाई कुप्पुसामी ने कहा कि बीजेपी में शामिल होंगे


25 Aug 2020, 11:54 AM

यूपी में बढ़ते अपराध को लेकर मायावती ने योगी सरकार को घेरा

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा, “उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी काल में भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले मीडिया जगत के लोग भी यहां आए दिन हत्या और जुर्म के शिकार हो रहे हैं। आजमगढ़ मंडल में हुई पत्रकार की हत्या इसका ताजा उदाहरण है।”

उन्होंने आगे कहा, “उत्तर प्रदेश में सरकार की बदहाली का हाल ये है कि बात-बात पर रासुका, देशद्रोह व अन्य अति संगीन धाराओं के इस्तेमाल के बावजूद भी यहां अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।”

25 Aug 2020, 11:51 AM

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक इमारत ढहने पर राष्ट्रपति ने दुख जताया

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक इमारत ढहने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर दुख जताया और कहा, "मेरी संवेदना और प्रार्थना पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों।"


25 Aug 2020, 11:47 AM

तेलंगाना में कोरोना के 2,579 केस आए सामने, 9 लोगों की मौत

25 Aug 2020, 11:45 AM

जम्मू: NIA की टीम पुलवामा हमले मामले में चार्जशीट दाखिल करने NIA कोर्ट पहुंच

जम्मू में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम 2019 में हुए पुलवामा हमले के मामले में चार्जशीट दाखिल करने NIA कोर्ट पहुंच गई है।


25 Aug 2020, 11:33 AM

बिहार में आज से बस सेवाएं शुरू

25 Aug 2020, 11:14 AM

ओडिशा में कोरोना के 2751 केस आए सामने, 9 लोगों की मौत

ओडिशा में 24 अगस्त को कोरोना के 2751 नए मामले सामने आए। 2519 रिकवरी और 9 मौतें रिपोर्ट हुईं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 84231 हो गई है, जिसमें 56924 रिकवरी, 26826 सक्रिय मामले और 428 मौतें शामिल हैं।


25 Aug 2020, 11:11 AM

ओडिशा के भुवनेश्वर में बारिश

25 Aug 2020, 11:09 AM

उत्तराखंड: भूस्खलन से ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

उत्तराखंड में भारी बारिश भूस्खलन होने से नरेंद्र नगर के पास ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। सड़क को साफ करने का काम जारी है।


25 Aug 2020, 11:01 AM

राजस्थान में कोरोना के 695 केस आए सामने, 6 लोगों की मौत

25 Aug 2020, 10:51 AM

भारत से UAE जाने वाले यात्रियों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी

यूएई (12 साल या उससे अधिक) की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भारत में सरकार द्वारा अनुमोदित लैबब से कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना पड़ेगा, तभी यात्री को जाने की इजाजत दी जाएगी।


25 Aug 2020, 10:27 AM

बिहार में आज से बस सेवाएं शुरू

बिहार में आज से बस सेवाएं शुरू हो गई है, लेकिन इस दौरान बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया।

25 Aug 2020, 10:25 AM

जम्मू: NIA की अदालत में NIA आज पुलवामा बम विस्फोट मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी


25 Aug 2020, 10:23 AM

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज DRDO के गेस्ट हाउस पहुंचे

मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज DRDO के गेस्ट हाउस पहुंचे।

25 Aug 2020, 10:22 AM

सुशांत केस: संदीप श्रीधर सांताक्रूज में डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे

मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर सांताक्रूज में डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे हैं। इस गेस्ट हाउस में सीबीआई की टीम ठहरी है।


25 Aug 2020, 10:20 AM

रक्षा मंत्रालय ने वेक्ट्रा एडवांस्ड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ सभी व्यापारिक सौदे 1 साल के लिए निलंबित कर दिए हैं

रक्षा मंत्रालय ने टाट्रा ट्रक डील मामले के संबंध में वेक्ट्रा एडवांस्ड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ सभी व्यापारिक सौदे एक साल के लिए निलंबित कर दिए हैं।

25 Aug 2020, 9:43 AM

देश में 24 अगस्त तक कोरोना के कुल 3,68,27,520 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, कल (24 अगस्त) तक देश में कोरोना कुल 3,68,27,520 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,25,383 सैंपल कल टेस्ट किए गए।


25 Aug 2020, 9:40 AM

हिमाचल: लाहौल-स्पीति में 22 अगस्त से लापत 19 साल के युवक का शव चंद्रताल झील बरामद

हिमचाल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में 22 अगस्त को चंद्रताल झील में लापता हुए एक 19 वर्षीय युवक का शव आज गोताखोरों की एक टीम ने बरामद किया है।

25 Aug 2020, 9:36 AM

महाड हादसे पर राहुल गांधी ने जताया दुख

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “महाड की दुर्घटना से व्यथित हूं। मृतकों के परिवारजनों को संवेदनाएं। राज्य सरकार से अपील है कि घायलों और फंसे हुए लोगों तक जल्द से जल्द सहायता पहुंचायें। कांग्रेस के साथी भी बचाव कार्य में हाथ बटायें।”


25 Aug 2020, 9:35 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के 60975 नए केस, 848 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 31 लाख के पार

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 60,975 नए मामले सामने आए हैं और 848 मौतें हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,67,324 हो गई है, जिसमें 7,04,348 सक्रिय मामले, 24,04,585 ठीक/ डिस्चार्ज/माइग्रेट और 58,390 मौतें शामिल हैं।

25 Aug 2020, 9:14 AM

सुशांत केस: मुंबई पुलिस की एक टीम सांताक्रूज के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पहुंची

मुंबई पुलिस की एक टीम सांताक्रूज में डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची, यहां सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही सीबीआ की टीम ठहरी है।


25 Aug 2020, 9:05 AM

केरल: कोच्चि में 80 दिनों से बंद मछली मार्केट को खोला गया

केरल के कोच्चि में कोरोना वायरस महामारी की वजह से करीब 80 दिनों से बंद चंबक्करा मछली मार्केट कल से लोगों के लिए खोल दिया गया है।

25 Aug 2020, 8:47 AM

हिसार: पर्वतारोही अनिता कूंडू के घर 'तेनजिंग नोर्गे नेशनल अवॉर्ड' पाने से घोषणा से खुशी की लहर

खेल दिवस पर राष्ट्रपति पर्वतारोही अनिता कूंडू को 'तेनजिंग नोर्गे नेशनल अवॉर्ड' से सम्मानित करेंगे। अनिता कूंडू ने बताया, "मैं आम परिवार से हूं, मेरे घर में टीवी, लाइट नहीं था और किताब खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरे पिता ने मुझे बहुत सपोर्ट किया।"


25 Aug 2020, 8:32 AM

यूपी में बढ़ते अपराध को लेकर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर साधा निशाना

25 Aug 2020, 8:20 AM

उत्तराखंड: हल्द्वानी में गौलापार क्षेत्र से वन विभाग की टीम दो अजगर को पकड़ा


25 Aug 2020, 8:18 AM

नागालैंड में खोलेबोतो के पास हथियार बरामद

असम राइफल्स की एक बटालियन ने 22 अगस्त को नागालैंड में खोलेबोतो के पास एक हथियार डीलर से एक मैग्जीन, एक एके-47 राइफल के साथ तीन राउंड और एक एमके 3 राइफल बरामद किया।

25 Aug 2020, 8:15 AM

जम्मू-कश्मीर: रामबन जिले में भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

जम्मू-कश्मीर में भारी भारी के बाद रामबन जिले में भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है।


25 Aug 2020, 8:14 AM

मिजोरम में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए

मिजोरम में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 953 हो गई है और 461 डिस्चार्ज हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 492 हैं।

25 Aug 2020, 8:08 AM

देश में अब तक कोरोना के 3.5 करोड़ सैंपल टेस्ट किए गए: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय


25 Aug 2020, 8:07 AM

महाराष्ट्र: रायगढ़ में इमारत गिरने के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, दो लोगों की मौत की पुष्टि, 18 अभी भी फंसे

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के काजलपुरा इलाके में कल शाम एक इमारत ढहने की घटना के बाद से यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रायगढ़ जिला कलेक्टर निधि चौधरी के अनुसार, अब तक दो लोगों की मौत हुई है। 18 लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है।

25 Aug 2020, 7:54 AM

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक घर से 16 देसी बम बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने एक घर से 16 देसी बम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के मुताबिक, अपराधियों ने बताया कि उस घर के मालिक के साथ बहस हुई थी इसलिए उसे फंसाने या नुकसान पहुंचाने के लिए उसके घर में बम रखा था। उन्होंने एक और आरोपी का नाम दिया, उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */