बड़ी खबर LIVE: मानवाधिकार परिषद में कश्मीर पर ओआईसी के बयान पर भारत की दो टूक, तुर्की को भी सलाह

जेनेवा में मानवाधिकार परिषद के 45वें सत्र में भारत ने कश्मीर पर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन के बयान का विरोध करते हुए कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने तुर्की को भी दो टूक शब्दों में भारत के आंतरिक मामले पर बोलने से बचने की सलाह दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

15 Sep 2020, 11:49 PM

झारखंड में आज कोरोना के 1702 नए केस मिले, 8 संक्रमितों की हुई मौत

15 Sep 2020, 11:46 PM

ट्रंप का बड़ा ऐलान- इजराइल, यूएई और बहरीन दूतावास स्थापित करेंगे, साझेदार की तरह करेंगे काम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज ऐलान किया कि इज़राइल, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन एक दूसरे के यहां दूतावासों की स्थापना करेंगे और राजदूतों का आदान-प्रदान करेंगे। ट्रंप ने कहा कि तीनों देश साझेदारों के रूप में एक साथ काम करना शुरू करेंगे।

15 Sep 2020, 11:21 PM

आवश्यक वस्तु संशोधन कानून को पंजाब सरकार कोर्ट में देगी चुनौती, अमरिंदर का ऐलान


15 Sep 2020, 11:20 PM

तमिलनाडु की मदुरै पुलिस ने एक शख्स को एक किलो गांजे के साथ पकड़ा

15 Sep 2020, 11:06 PM

असम राइफल्स ने मिजोरम में 55 लाख रुपये कीमत का विदेशी सिगरेट जब्त किया


15 Sep 2020, 11:04 PM

झारखंड सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना जांच का शुल्क 1500 रुपये तय किया

15 Sep 2020, 11:04 PM

असम में आज कोरोना के 2409 नए केस मिले, कुल मामलों की संख्या 1,46,575 पहुंची


15 Sep 2020, 10:36 PM

मानवाधिकार परिषद में कश्मीर पर ओआईसी के बयान पर भारत की दो टूक, तुर्की को भी सलाह

जेनेवा में मानवाधिकार परिषद के 45वें सत्र में भारत ने कश्मीर पर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन के बयान का विरोध करते हुए कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने तुर्की को भी दो टूक शब्दों में भारत के आंतरिक मामले पर बोलने से बचने की सलाह दी।

15 Sep 2020, 10:29 PM

कोरोना संकट की वजह से पाकिस्तान में फंसे 37 भारतीय अटारी-वाघा सीमा से देश वापस लौटे


15 Sep 2020, 9:53 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 1760 नए केस, 14 संक्रमितों की मौत

15 Sep 2020, 9:50 PM

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 3227 नए केस, 59 मरीजों की मौत


15 Sep 2020, 9:49 PM

कर्नाटक में कोरोना से तबाह हुआ होटल कारोबार, उद्यमियों ने क्लाउड किचन की शुरुआत की

15 Sep 2020, 9:31 PM

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, हथियारों का जखीरा बरामद


15 Sep 2020, 9:29 PM

पाकिस्तान ने आज दोपहर जम्मू-कश्मीर के सुंदरबानी सेक्टर में सीजफायर तोड़ा, कुछ लोग घायल

15 Sep 2020, 9:27 PM

पंजाब में आज कोरोना के 2481 नए केस और 90 मौत दर्ज, राज्य में कुल केस 84482 पहुंचा


15 Sep 2020, 9:01 PM

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 152 नए केस, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 10482 हुई

15 Sep 2020, 9:00 PM

मुंबई में आज कोरोना के 1585 नए केस, 49 की मौत


15 Sep 2020, 8:44 PM

ड्रग्स केस में एनसीबी ने जया शाह और श्रुति मोदी को पूछताछ के लिए भेजा समन

सुशांत सिंह केस की ड्रग एंंगल की जांच कर रही एनसीबी ने रिया की टैलेंट मैनेजर जया शाह और सुशांत सिंह की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को पूछताछ के लिए समन भेजा है।

15 Sep 2020, 8:35 PM

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20482 नए केस, 515 की मौत


15 Sep 2020, 8:09 PM

मध्य प्रदेश में कोरोना के 2323 नए केस, आज 29 और लोगों की मौत

15 Sep 2020, 8:00 PM

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 17 की मौत, 1349 नए मामले


15 Sep 2020, 7:58 PM

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत

15 Sep 2020, 7:51 PM

कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला- आर्थिक राहत पैकेज का जुमला, अब तक 1 लाख करोड़ रुपए खर्च नहीं हुए

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के आर्थिक राहत पैकेज में 80 करोड़ गरीबों को राहत देने के लिए ₹1.7 लाख करोड़ की घोषणा हुई थी। जो महज घोषणा ही रह गई है; इसमें से सरकार अब तक 1 लाख करोड़ भी खर्च नहीं कर पाई है।


15 Sep 2020, 7:32 PM

कर्नाटक में कोरोना के 7576 नए मामले, 97 और लोगों की मौत

15 Sep 2020, 7:31 PM

उत्तराखंड में कोरोना के 1391 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 34407 हुई


15 Sep 2020, 7:24 PM

केंद्र सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर पाबंदी लगाकर किसानों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया: किसान सभा, महाराष्ट्र

15 Sep 2020, 7:22 PM

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू कोरोना पॉजिटिव


15 Sep 2020, 7:01 PM

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4263 नए केस, 36 और लोगों की मौत

15 Sep 2020, 6:59 PM

मणिपुर में कोरोना के 239 नए केस, अब तक 78 की मौत


15 Sep 2020, 6:49 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 1329 नए केस, केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 914 की मौत

15 Sep 2020, 6:24 PM

केरल में कोरोना के 3215 नए केस, 12 की मौत


15 Sep 2020, 6:19 PM

चंडीगढ़ में कोरोना के 347 नए केस, केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 96 की मौत

15 Sep 2020, 6:07 PM

अगस्त में भारत का निर्यात 12.66 प्रतिशत घटकर 22.7 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया, व्यापार घाटा 6.77 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा


15 Sep 2020, 6:03 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 143 नए केस, राज्य में अब तक 88 की मौत

15 Sep 2020, 6:00 PM

लद्दाख जैसी जगह में ऑपरेशनल लॉजिस्टिक 'फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' के लिए बहुत मायने रखता है, पिछले 20 सालों में हम इसमें महारत हासिल कर चुके हैं: मेजर जनरल अरविंद कपूर


15 Sep 2020, 5:58 PM

सुदर्शन टीवी के 'UPSC जिहाद' टीवी शो पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कहा- यह उन्माद पैदा करने वाला कार्यक्रम है

15 Sep 2020, 5:53 PM

मुंबई के धारावी में कोरोना के 7 नए केस, इलाके में कुल 2945 लोग संक्रमित


15 Sep 2020, 5:43 PM

लोकसभा ने पार्लियामेंट के सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन (संशोधन) विधेयक, 2020 पारित किए

15 Sep 2020, 5:24 PM

ये देश किसी एक नहीं सबका है, चीन मुद्दे पर लोकसभा में हो चर्चा: अधीर रंजन चौधरी


15 Sep 2020, 5:21 PM

मैं यह अपील कर रहा हूं कि एमपीलैड्स फंड को जल्द से जल्द बहाल किया जाए: कांग्रेस सांसद एआर चौधरी

15 Sep 2020, 5:19 PM

सेंट्रल विस्टा परियोजना को रद्द किया जाना चाहिए, और इस देश में आम लोगों के लिए अधिक वेंटिलेटर लाया जाना चाहिए : लोकसभा में सुप्रिया सुले


15 Sep 2020, 5:07 PM

रक्षा मंत्री के बयान से साफ है कि मोदी जी ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “रक्षा मंत्री के बयान से साफ़ है कि मोदी जी ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया। हमारा देश हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा था, है और रहेगा। लेकिन मोदी जी, आप कब चीन के ख़िलाफ़ खड़े होंगे? चीन से हमारे देश की ज़मीन कब वापस लेंगे? चीन का नाम लेने से डरो मत।”

15 Sep 2020, 4:55 PM

भारत में 3 वैक्सीन क्लिनिकल ट्राएल स्टेज पर हैं: बलराम भार्गव, DG ICMR


15 Sep 2020, 4:17 PM

भारत में रिकवर मामलों की संख्या 38 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा, “भारत में रिकवर मामलों की संख्या 38 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है। पिछले हफ्ते हमने कुल 76 लाख टेस्ट किए। सक्रिय मामलों की संख्या देश में कुल मामलों का सिर्फ 1/5 है।”

उन्होंने कहा, “देश में 5 राज्य ऐसे हैं जिनमें देश के कुल सक्रिय मामलों के 60% मामले हैं। देशभर के कुल सक्रिय मामलों में से महाराष्ट्र में 29% से अधिक, आंध्रप्रदेश में लगभग 9%, कर्नाटक में लगभग 10%, उत्तर प्रदेश में 6.8% और तमिलनाडु में लगभग 4.7% मामले हैं।”

15 Sep 2020, 3:59 PM

भारत-चीन सीमा मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से किया वॉकआउट

भारत-चीन सीमा मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया। वॉकआउट के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “इंडो-चाइना वॉर के समय लगातार इस सदन में दो दिन चर्चा हुई थी। हम चर्चा की मांग शुरू दिन से कर रहे हैं। जब पता चला कि चर्चा करने नहीं देंगे तो हमने अपनी बात रखने का हर संभव प्रयास भी किया। इनकी एक के बाद एक मीटिंग तो होती हैं पर कोई नतीजा नहीं निकलता।”


15 Sep 2020, 3:49 PM

दिल्ली: कांग्रेस सांसदों ने भारत-चीन सीमा मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा से वॉकआउट किया

15 Sep 2020, 3:48 PM

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का रक्ष मंंत्री से सवाल- मोदीजी ने चीन द्वारा हमारे क्षेत्र में घुसपैठ न करने बारे गुमराह क्यों किया?


15 Sep 2020, 3:46 PM

भारत ने चीन को अवगत कराया है कि चीन-भारतीय सीमा को जबरन बदलने का प्रयास स्वीकार्य नहीं है: राजनाथ

15 Sep 2020, 3:45 PM

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6895 नए केस, राज्य में अब तक 4606 लोगों की मौत


15 Sep 2020, 3:40 PM

चीन ने पैंगोंग में घुसने को कोशिश की: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि दोनों को यथास्थिति बनाए रखना चाहिए और शांति और सद्भाव सुनिश्चित करना चाहिए। चीन भी यही कहता है लेकिन तभी 29-30 अगस्त की रात्रि में फिर से चीन ने पैंगोंग में घुसने की कोशिश की लेकिन हमारे सैनिकों ने प्रयास विफल कर दिए।

15 Sep 2020, 3:35 PM

मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल ऊंचा है, इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए: राजनाथ सिंह


15 Sep 2020, 3:33 PM

भारत की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा के इलाकों में अब सैनिक ज्यादा अलर्ट रह सकते हैं और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई कर सकते हैं। हमारे सीमावर्ती इलाकों में विवादों का हल शांतिपूर्ण ढंग से करने के लिए भारत प्रतिबद्ध है।

15 Sep 2020, 3:31 PM

LAC पर चीन ने जुटाए सैनिक और गोला बारूद, हमारी सेना भी तैयार: राजनाथ सिंह


15 Sep 2020, 3:23 PM

चीनी सैनिकों का हिंसक आचरण पिछले सभी समझौतों का उल्लंघन: राजनाथ सिंह

15 Sep 2020, 3:19 PM

हमने चीन को कूटनीतिक माध्यमों से बताया है कि यथास्थिति को एकतरफा बदलने की कोशिशें द्विपक्षीय समझौतों के उल्लंघन है: राजनाथ सिंह


15 Sep 2020, 3:16 PM

चीन भारत की लगभग 38,000 स्क्वायर किलोमीटर भूमि का अनधिकृत कब्जा लद्दाख में किए हुए है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

15 Sep 2020, 3:14 PM

दोनों देश शांतिपूर्ण समाधान को सहमत, वार्ता से होगा हल : राजनाथ सिंह


15 Sep 2020, 3:05 PM

मानसून सत्र के दूसरे दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू

15 Sep 2020, 3:01 PM

एनडीपीएस की विशेष अदालत ने क्रिस कोस्टा को 17 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा


15 Sep 2020, 2:58 PM

तिरुवनंतपुरम: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन केरल के उच्च शिक्षा मंत्री केटी जेलेल के इस्तीफे की मांग

15 Sep 2020, 2:56 PM

हरियाणा: अंबाला में किसानों ने हाल ही में मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया


15 Sep 2020, 2:55 PM

महाराष्ट्र: नासिक में किसानों ने केंद्र सरकार के प्याज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के फैसले का विरोध किया

15 Sep 2020, 2:27 PM

महाराष्ट्र: नासिक में किसानों ने केंद्र सरकार के प्याज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के फैसले का विरोध कियायूपी के कई जिलों में अगले दो घंटे में बारिश की संभावना


15 Sep 2020, 2:00 PM

महाराष्ट्र: सरकार के प्याज के निर्यात पर रोक लगाने को लेकर नासिक में किसानों का प्रदर्शन

15 Sep 2020, 1:10 PM

राज्यसभा कल सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित


15 Sep 2020, 1:03 PM

महाराष्ट्र पुलिस में 24 घंटे में कोरोना के 371 नए के आए सामने, 8 जवानों की मौत

15 Sep 2020, 12:25 PM

UPA सरकार को गिराने के लिए IAC और AAP को BJP-RSS ने किया था तैयार, इसकी हुई पुष्टि- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन और आम आदमी पार्टी को आरएसएस और बीजेपी ने लोकतंत्र को खत्म करने और तत्कालीन यूपीए सरकार को गिराने के लिए तैयार किया था।

राहुल गांधी ने यह प्रतिक्रिय प्रशांत भूषण के उस इंटरव्यू पर दी है, जिसमें भूषण ने दावा किया कि यूपीए सरकार को गिराने के लिए इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन को बीजेपी और आरएसएस द्वारा प्रचारित" किया गया था।

भूषण ने कहा: "निगाहों में दो चीजें हैं जिनके लिए मुझे खेद है। कोई यह नहीं देख रहा है कि आंदोलन काफी हद तक कांग्रेस सरकार को गिराने और खुद को सत्ता में लाने के लिए बीजेपी-आरएसएस द्वारा अपने स्वयं के राजनीतिक उद्देश्यों के लिए समर्थन किया गया था।”

प्रशांत भूषण आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उन्हें 2015 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। भूषण IAC के एक प्रमुख सदस्य भी थे।


15 Sep 2020, 12:12 PM

विपक्ष के विरोध के बीच राज्यसभा से वायुयान संशोधन विधेयक 2020 पारित

बहस के बाद वायुयान संशोधन विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बिल का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि यह पीपीपी मॉडल पर हवाई अड्डे को विकसित करने के नाम पर घोटाला है।

15 Sep 2020, 11:57 AM

पाकिस्तान वायुसेना का विमान एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान अटॉक के पास दुर्घटनाग्रस्त


15 Sep 2020, 11:55 AM

पुलिस ने एक और खालिस्तान समर्थक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया: पंजाब के डीजीपी

पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा, “पुलिस ने एक और खालिस्तान समर्थक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 2 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जो 5 अपराधियों के साथ कथित रूप से काम कर रहे थे, जिनमें अमृतसर जेल में एक केजेडएफ संचालक भी शामिल है।”

15 Sep 2020, 11:52 AM

ओडिशा में कोरोना के 3,645 नए केस आए सामने, 8 लोगों की मौत


15 Sep 2020, 11:50 AM

जया बच्चन के बयान पर बीजेपी सांसद रवि किशन की प्रतिक्रिया

जया बच्चन के राज्यसभा में दिए बयान पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, “मुझे जया जी से ये उम्मीद नहीं थी। मुझे लगा था कि मेरे कल के व्यक्तव्य पर जया जी आज समर्थन देंगी या तो उन्होंने मेरी बात सुनी ही नहीं। उनकी पार्टी अलग है, उनकी विचारधारा अलग है।”

15 Sep 2020, 11:48 AM

राजस्थान में कोरोना के के 799 नए केस आए सामने, 7 लोगों की मौत

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 799 नए मामले सामने आए, 50 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और 7 मौतें हुईं। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,04,937 है जिसमें 17,468 सक्रिय मामले, 86,212 ठीक हो चुके मामले और 1,257 मौतें शामिल हैं।


15 Sep 2020, 10:49 AM

टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में कहा, एयर इंडिया को ना बेचे सरकार

15 Sep 2020, 10:21 AM

मुंबई: ड्रग पैडलर्स क्रिस कोस्टा और सूर्यदीप को NCB ने किया गिरफ्तार

ड्रग पैडलर्स क्रिस कोस्टा और सूर्यदीप को मुंबई में एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा। यह जानकारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने मुंबई में दी।


15 Sep 2020, 10:19 AM

राज्यसभा में गूंजा देश के 6 हवाई अड्डों को अडानी ग्रुप को देने का मामला

राज्यसभा में अडानी ग्रुप को देश के 6 हवाई अड्डे देने में नियमों के उल्लंघन का मुद्दा कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में उठाया है। उन्होंने कहा, “अडानी समूह ने 6 हवाई अड्डों के संचालन और विकास के लिए बोलियां जीती हैं। एक निजी संस्था को हवाई अड्डे देने में मानदंडों का स्पष्ट उल्लंघन है। सरकार ने अपने ही कुछ मंत्रालयों और डिपुओं की सलाह को नजरअंदाज कर दिया।”

15 Sep 2020, 9:53 AM

'बड़े दुख की बात है कि बीजेपी संसद में किसान और कृषि क्षेत्र को तबाह करने वाले बिल लाई है'


15 Sep 2020, 9:39 AM

जया बच्चन बोलीं- बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश, सरकार हमारे समर्थन में आए

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा, “जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है उन्होंने इसे गटर बुलाया, मैं पूरी तरह इससे असहमत हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि सरकार इन लोगों को बताए जिन्होंने इससे अपना नाम और प्रसिद्धि कमाई कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना बंद करें।”

उन्होंने कहा, “मैं बहुत शर्मिंदा थी कि कल हमारे एक सांसद ने लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोला, जो खुद इंडस्ट्री से हैं। ये शर्म की बात है, 'जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं।' गलत बात है, इंडस्ट्री को सरकार का समर्थन चाहिए।”

15 Sep 2020, 9:29 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के 83,809 नए केस आए सामने, 1,054 लोगों की गई जान

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 83,809 नए मामले सामने आए और 1,054 मौतें हुई हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 49,30,237 हो गई है जिसमें 9,90,061 सक्रिय मामले, 38,59,400 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट और 80,776 मौतें शामिल हैं।


15 Sep 2020, 9:27 AM

वामपंथी दलों किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संसद प्ररिसर में प्रदर्शन

वामपंथी दलों के संसदों ने किसान विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग को लेकर संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

15 Sep 2020, 9:14 AM

लॉकडाउन में मजदूरों की मौत की संख्या नहीं होने पर राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मजदूर मरे और कितनी नौकरियां गयीं।

तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई?

हां मगर दुख है सरकार पे असर ना हुई,

उनका मरना देखा जमाने ने,

एक मोदी सरकार है जिसे खबर ना हुई।”


15 Sep 2020, 9:10 AM

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक चलेगी।

15 Sep 2020, 9:08 AM

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने 'फिल्म उद्योग को बदनाम करने की कथित साजिश' को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया


15 Sep 2020, 8:59 AM

कांग्रेस सांसद राजीव सातव ने 'मराठा समुदाय के आरक्षण के मुद्दे पर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद राजीव सातव ने 'मराठा समुदाय के आरक्षण पर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने' को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।

15 Sep 2020, 8:57 AM

TMC सांसद संतनु सेन ने कोरोना के सामुदायिक प्रसार' को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया


15 Sep 2020, 8:55 AM

डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने NEET परीक्षा को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया

15 Sep 2020, 8:44 AM

दिल्ली: गाजीपुर सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम बढ़े


15 Sep 2020, 8:23 AM

देश में कोरोना के 14 सितंबर तक 5,83,12,273 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, कल (14 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,83,12,273 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,72,845 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

15 Sep 2020, 8:15 AM

गोवा में पणजी पुलिस स्टेशन की एक टीम ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, फर्जीवाड़े का आरोप

गोवा में पणजी पुलिस स्टेशन की एक टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जो एक हफ्ते पहले चंडीगढ़ से आए थे और पणजी और पोरवोरिम के कुछ हिस्सों में नकली भारतीय मुद्रा नोटों का उपयोग कर रहे थे। उनके पास से 2,96,400 रुपये के नकली नोट जब्त किए गए हैं। केस दर्ज मामले की जांच जारी है।


15 Sep 2020, 8:10 AM

मिजोरम में आज कोरोना वायरस के 40 नए मामले सामने आए हैं

मिजोरम में आज कोरोना वायरस के 40 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,468 हो गई है, जिसमें 549 सक्रिय मामले और 919 डिस्चार्ज मामले शामिल हैं। राज्य में अब तक कोई मौत की सूचना नहीं है।

15 Sep 2020, 8:09 AM

भारत में मृत्यु दर वैश्विक औसत मृत्यु दर कई देशों तुलना में कम है

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में मृत्यु दर (1.64%) वैश्विक औसत मृत्यु दर (3.2%) और कई देशों की मृत्यु दर की तुलना में सबसे कम है।


15 Sep 2020, 7:54 AM

जम्मू-कश्मीर के पलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के मारवाल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी। पुलिस और सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। इलाके में कई आतंकियों के छिपे होने की खबर है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia