बड़ी खबर LIVE: मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम ने लॉकडाउन में बड़ी राहत के संकेत दिए, पर फैसला अभी नहीं

पीएम मोदी की सभी मुख्यमत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक खत्म हो गई है। इस दौरान कई सुझाव आए। अंत में पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि जो लोग बात नहीं रख पाए, वो अपने सुझाव 15 मई तक भेज दें। पीएम ने कहा कि कोरोना संकट के बाद एक नई जीवनशैली विकसित होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

11 May 2020, 11:09 PM

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा- कोरोना के बाद का जीवन 'जन से लेकर जग तक' के सिद्धांत पर होगाा

देश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि कोरोना के बाद की दुनिया मौलिक रूप से बदल गई है। अब विश्व युद्ध की तरह ही प्री-कोरोना, पोस्ट-कोरोना दौर होगा। और यह महत्वपूर्ण बदलाव इस बात पर निर्भर करेगा कि हम कैसे कार्य करते हैं। पीएम मोदी ने कहा अब जीवन का नया तरीका “जन से लेकर जग तक” के सिद्धांत पर होगा।

11 May 2020, 11:00 PM

लॉकडाउन में आगे मिल सकती है बड़ी राहत, पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में दिए संकेत

देश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि भले हम धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन हमें लगातार याद रखना चाहिए कि जब तक हम इसका कोई टीका या समाधान नहीं ढूंढ लेते हैं, तब तक वायरस से लड़ने के लिए हमारे पास सबसे बड़ा हथियार सोशल डिस्टेंसिंग ही है।

11 May 2020, 10:54 PM

पीएम मोदी ने लॉकडाउन में राहत को लेकर राज्यों से रणनीति का खाका बनाने को कहा

देश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने सभी से अपने राज्य में लॉकडाउन की व्यवस्था से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति बनाकर 15 मई तक साझा करने को कहा है। पीएम ने कहा कि वह चाहते हैं कि लॉकडाउन में क्रमिक राहत और उसके बाद की विभिन्न बारीकियों से निपटने के लिए राज्यों को एक खाका बनाना चाहिए।


11 May 2020, 10:48 PM

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम ने कहा- आर्थिक गतिविधि को उबारने के लिए ट्रेन सेवा जरूरी थी

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने का उल्लेख करते हुए कहा कि आर्थिक गतिविधि को उबारने के लिए यह आवश्यक है, लेकिन सभी मार्गों पर संचालन अभी शुरू नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल सीमित संख्या में ही ट्रेनें चलेंगी।

11 May 2020, 10:44 PM

पहले पॉजिटिव आए एयर इंडिया के पांचों पायलट का रिपोर्ट निगेटिव आया


11 May 2020, 10:43 PM

पर्यटन उद्योग को चालू करने के लिए कई कदम उठाएगा गोवा, दूसरे राज्यों से परिवहन पर भी विचार

11 May 2020, 10:39 PM

मुंबई में कोरोना कहर के बीच अंतिम संस्कार में जुटे सवा सौ लोग, पुलिस ने दर्ज किया केस

मुंबई को डोंगरी इलाके में 7 मई को लॉकडाउन के दौरान एक अंतिम संस्कार में 100-125 लोगों के एकत्र होने के मामले में मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है। इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है।


11 May 2020, 10:32 PM

पीएम मोदी के साथ बैठक में बिहार के सीएम नीतीश ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने का दिया सुझाव

पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लाकडाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र का लॉकडाउन पर जो भी निर्णय होगा, हम उससे सहमत होंगे, लेकिन हमारी सलाह है कि मई के अंत तक लॉकडाउन का विस्तार किया जाए।

11 May 2020, 10:28 PM

कोरोना पर देश के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक खत्म, आए सुझावों पर विचार के बाद फैसला

पीएम मोदी की सभी मुख्यमत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक खत्म हो गई है। इस दौरान कई सुझाव आए। अंत में पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि जो लोग बात नहीं रख पाए, वो अपने सुझाव 15 मई तक भेज दें। पीएम ने कहा कि कोरोना संकट के बाद के बाद एक नई जीवनशैली विकसित होगी।


11 May 2020, 10:22 PM

केंद्र ने 14 राज्यों के हिस्से का 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किया, कहा- कोरोना से लड़ने में मिलेगी मदद

केंद्र सरकार ने आज 14 राज्यों को 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किये हैं, जो 15 वें वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित पोस्ट डिवलपमेंट रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट की दूसरी समान मासिक किस्त है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह उन्हें कोरोना संकट के दौरान अतिरिक्त संसाधन प्रदान करेगा।

11 May 2020, 10:15 PM

ट्रेन बुकिंग के पहले ही दिन 54000 लोगों ने कराया रिजर्वेशन, 30000 पीएनआर जारी हुए


11 May 2020, 9:52 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 174 नए केस मिले, 3988 हुई संक्रमितों की संख्या

11 May 2020, 9:50 PM

कल से शुरू ट्रेनों में कई तरह के कोटा खत्म, दिव्यांगजनों, सांसदों का कोटा जारी रहेगा


11 May 2020, 9:48 PM

श्रीनगर में डॉक्टर समेत 4 लोग क्वारंटीन से भागे, एसओपी के उल्लंघर पर एफआईआर दर्ज

11 May 2020, 9:46 PM

वंदे भारत मिशन के तहत बांग्लादेश के ढाका से 107 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंचा एयर इंडिया का विमान


11 May 2020, 9:34 PM

रेलवे के कार्यकारी निदेशक का दावा- अब तक 450 श्रमिक ट्रेनों से 5 लाख लोगों को उनके राज्य पहुंचाया

11 May 2020, 9:31 PM

तेलंगाना में आज कोरोना के 79 नए केस मिले, राज्य में वायरस से अब तक 30 की मौत


11 May 2020, 9:31 PM

184 भारतीयों को बहरीन से केरल के कोझिकोड के लिए लेकर आ रहा है एयर इंडिया का विमान

11 May 2020, 9:23 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 1230 नए केस, 36 मरीजों ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 23401 हुई


11 May 2020, 9:07 PM

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 1230 नए मामले आए सामने, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 23401 हुई

11 May 2020, 9:05 PM

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना के 109 नए केस आए सामने, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3573 हुई


11 May 2020, 9:03 PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना से 5 और लोगों की मौत, आज 124 नए केस आए सामने

11 May 2020, 8:51 PM

केरल के सीएम पी विजयन की मांग, रेड जोन छोड़कर दूसरे इलाकों में शुरू हो मेट्रो सेवा


11 May 2020, 8:50 PM

झारखंड में अब तक कोरोना के 161 केस, 78 ठीक होकर वापस लौटे

11 May 2020, 8:39 PM

राज्यों को लॉकडाउन से संबंधित दिशानिर्देशों में उचित बदलाव करने की स्वतंत्रता दी जाए- केरल सीएम


11 May 2020, 8:36 PM

केरल में कुवैत से लौटे एक व्यक्ति समेत 7 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

11 May 2020, 8:29 PM

ग्रेटर मुंबई इलाके में आज कोरोना के 791 नए केस आए सामने, 20 लोगों की मौत


11 May 2020, 8:26 PM

हरियाणा में कोरोणा से मरने वालो की संख्या 11 हुई, आज कुल 27 नए केस

11 May 2020, 8:13 PM

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 347 नये मामले सामने आए, 20 लोगों की मौत


11 May 2020, 8:12 PM

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप

पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भेदभाव की राजनीति का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र संघीय ढांचा बरकरार रखे। उन्होंने कहा कि बंगाल को लिखी केंद्र की चिट्ठी पहले ही लीक होती है। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे वक्त में केंद्र को राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्य अच्छा काम कर रहा है। केंद्र को समझना चाहिए कि बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है।

11 May 2020, 8:06 PM

जब रेल, एयरपोर्ट और सीमाओं को खोला जा रहा है तो फिर लॉकडाउन का क्या मतलब- सीएम ममता


11 May 2020, 7:50 PM

ग्रीन जोन में शुरू हो उद्योग धंधे- उद्धव

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकर ने कहा है कि आवश्यक काम में लगे मजदूरों की आवाजाही के लिए लोकल ट्रेनें शुरू की जाए। उन्होंने पीएम के साथ बातचीत के दौरान कहा कि ग्रीन जोन में उद्योग धंधे भी शुरू किए जाने चाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन हटाने को लेकर सावधानी पूर्वक फैसला लिया जाना चाहिए क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि जून में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा बढ़ेंगे। उन्होंने राज्य के हिस्से का जीएसटी भी मांगा।

11 May 2020, 7:49 PM

दिल्ली के सभी हिस्सों में आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी जानी चाहिए- केजीरवाल


11 May 2020, 7:44 PM

मुंबई के धारावी में कोरोना के 57 नए केस, इलाके में संक्रमितों की कुल संख्या 916 हुई

11 May 2020, 7:19 PM

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 171 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3785 हुई


11 May 2020, 7:17 PM

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 798 नए मामले आए सामने, राज्य में संक्रमितों की संख्या 8002 हुई

11 May 2020, 7:04 PM

पीएम मोदी से बोले छत्तीसगढ़ CM- कोई भी निर्णय राज्य सरकारों से सलाह के बाद ही लिया जाए

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत के दौरान उन्होंने मांग की कि राज्य के अंदर आर्थिक गतिविधियों के संचालन के निर्णय का अधिकार राज्य सरकार को मिलना चाहिए।

कोरोना संक्रमण को लेकर रेड जोन, ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन के निर्धारण का दायित्व राज्य सरकारों को दिया जाना चाहिए। रेगुलर ट्रेन और हवाई सेवा, अंतर राज्यीय बस परिवहन की शुरुआत राज्य सरकारों से विचार विमर्श कर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा में 200 दिनों की मजदूरी दी जाए। इसके अलावा राहत और कल्याणकारी योजनाओं के संचालन के लिए 30 हजार करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।


11 May 2020, 7:03 PM

हावड़ा-नई दिल्ली ट्रेन की टिकट सिर्फ 10 मिनट में हो गई खत्म

11 May 2020, 6:54 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 18 नए केस, टोटल संक्रमितों संख्या 879 हुई


11 May 2020, 6:51 PM

लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में बिहार के सीएम नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि बिहार सरकार लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है।उन्होंने कहा, बिहार सरकार का मानना है कि लॉकडाउन हटने के बाद बड़ी संख्या में राज्य में आने वाले लोगों से कोराना संकट और गहरा सकता है।

11 May 2020, 6:47 PM

महाराष्ट्र, तेलंगाना, पंजाब और बंगाल के सीएम ने पीएम मोदी से की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग

महाराष्ट्र, तेलंगाना, पंजाब और बंगाल के सीएम ने पीएम मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए बिना आगे बढ़ना मुमकिन नहीं है। तेलंगाना के सीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि पैसेंजर ट्रेन चलाने से कोरोना संक्रमण का खतरा है।


11 May 2020, 6:45 PM

पंजाब में कोरोना के 54 नए केस आए सामने, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1877 हुई

11 May 2020, 6:37 PM

पीएम के साथ बैठक में पंजाब के सीएम ने किया लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन

प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टर अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी बचानी जरूरी है, तीन महीने के लिए वित्तीय मदद दी जाए। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि टेस्टिंग के लिए रणनीति बनाई जाए।


11 May 2020, 6:34 PM

यह सुनिश्चित करना होगा कि लॉकडाउन में ढील के बावजूद गांवों में न फैले कोरोना: पीएम मोदी

11 May 2020, 6:11 PM

ओडिशा में कोरोना के 3 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 394 हुई


11 May 2020, 6:10 PM

बिहार में कोरोना के 9 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या

11 May 2020, 6:07 PM

भारतीय रेलवे ने 12 मई से चलने वाली 30 विशेष ट्रेनों की टाइमिंग जारी की


11 May 2020, 6:06 PM

पीएम मोदी से बोले तमिलनाडु सीएम, राज्य में 31 मई तक ट्रेन सेवा की अनुमति न दी जाए

11 May 2020, 6:04 PM

ग्रामीण भारत को कोरोना से मुक्त रखने की जरूरत: पीएम मोदी


11 May 2020, 6:02 PM

#COVID19 महामारी से निपटने में भारत की सफलता को वैश्विक मान्यता मिली: पीएम मोदी

11 May 2020, 5:46 PM

उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, जिले में कुल 222 लोग संक्रमित


11 May 2020, 5:36 PM

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 नए केस आए सामने, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 862 हुई

11 May 2020, 5:07 PM

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सिलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद


11 May 2020, 5:05 PM

अब शाम 6 बजे से शुरू होगी रेल टिकटों की बुकिंग: IRCTC

IRCTC की वेबसाइट हैंग होने की वजह से अब रेल टिकटों की बुकिंग शाम 6 बजे से होगी। IRCTC ने यह जानकारी दी है। शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग होनी थी, लेकिन वेवसाइन काम नहीं करने की वजह से टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं हो पाई।

11 May 2020, 5:03 PM

पीएम मोदी की अध्यक्षा में हुई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में सीएम ममता ने केंद्र पर निशाना साधा

पीएम मोदी की अध्यक्षता में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संघीय ढांचे को केंद्र सरकार बरकरार रखे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे समय में केंद्र को राजनीति नहीं करनी चाहिए।


11 May 2020, 4:45 PM

अब तक 9.8 करोड़ स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया जा चुका है: अजय साहनी

सशक्त समूह 9 के अध्यक्ष अजय साहनी, “अब तक 9.8 करोड़ स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया जा चुका है। यह कल से Jio फीचर स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा। हमने आरोग्य सेतु उपयोगकर्ताओं के डेटा की गोपनीयता पर बहुत काम किया है। ऐप उपयोगकर्ताओं के डेटा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”

11 May 2020, 4:39 PM

बिहार में 5 पुलिस कर्मी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए


11 May 2020, 4:35 PM

IRCTC की वेबसाइट नहीं कर रही है काम, शाम 4 बजे से शुरू होनी थी टिकटों की बुकिंग

देश में लॉकडाउन के बीच आज शाम 4 बजे से रेल टिकटों की बुकिंग शुरू होनी थी। खबरों के मुताबिक, IRCTC की वेबसाइट काम नहीं कर रही है। खबरों में कहा जा रहा है कि वेबसाइट क्रैश नहीं हुई है, डाटा लोड हो रहा है। रेलवे ने 12 मई से सीमित रेल सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया था, जिसे देखते हुए आज शाम चार बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू होनी थी।

11 May 2020, 4:31 PM

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 67,152 हो गई है: लव अग्रवाल


11 May 2020, 4:28 PM

कोरोना मरीजों की डिस्चार्ज नीति में किया गया बदलाव: लव अग्रवाल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, “डिस्चार्ज नीति को बदल दिया गया है क्योंकि कई देशों ने अपनी नीति में टेस्ट-आधारित रणनीति और समय-आधारित रणनीति में बदलाव किए हैं। हमने भी इस आधार पर बदलाव किए हैं।”

11 May 2020, 4:25 PM

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया हिस्सा


11 May 2020, 4:19 PM

विशेष ट्रेनों के जरिए से 5 लाख से अधिक लोगों को उनके राज्यों में पहुंचाया जा चुका है: पुण्य सलीला श्रीवास्तव

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने बताया, “प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनों के जरिए से 5 लाख से अधिक लोगों को उनके राज्यों में पहुंचाया जा चुका है। अब तक 468 विशेष ट्रेनें चली हैं, जिसमें से कल 10 मई को 101 ट्रेनें चली थीं।”

पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने आगे कहा, “गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी हालात में प्रवासी श्रमिक सड़क और रेलवे पटरी का सहारा न लें,अगर वे ऐसा करते पाए जाते हैं तो उनके लिए बस या ट्रेन द्वारा यात्रा की व्यवस्था की जाए।”

11 May 2020, 4:13 PM

ओडिशा में कोरोना के नए केस सामने आए, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 391 हुई


11 May 2020, 4:07 PM

पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक जारी

11 May 2020, 3:50 PM

पीएम मोदी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने लिया हिस्सा

पीएम मोदी जी की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम पर चर्चा के लिए देश भर के मुख्यमंत्रियों की आज वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की जा रही है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिस्सा ले रहे हैं।


11 May 2020, 3:39 PM

पंजाब के मोहाली से 1216 श्रमिकों के लेकर झारखंड के लिए चौथी ट्रेन हुई रवाना

11 May 2020, 3:39 PM

उत्तराखंड में कोरोना का आज एक भी नया मामला नहीं आया सामने


11 May 2020, 3:11 PM

देश में 17 मई के आगे बढ़ेगा लॉकडाउन? राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी बैठक जारी

देश में कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं। बैठक में कोरोना लॉकडाउन समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है। देश में लॉकडाउन का मौजूदा कार्यकाल 17 मई को खत्म हो रहा है। ऐसे में 17 मई के आगे लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं बैठक के बाद संकेत मिल सकते हैं।

11 May 2020, 2:42 PM

महामारी के वक्त में हम राजनीति को प्राथमिकता नहीं देंगे: कांग्रेस

कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने वीडिय कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सीडब्ल्यूसी ने तय किया कि महामारी के वक्त में हम राजनीति को प्राथमिकता नहीं देंगे। हम सरकार का सहयोग करेंगे। अगर पानी हद से बाहर बहेगा, तो हम सरकार को आगाह करेंगे और सकारात्मक सुझाव देंगे।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना संकट के बीच बीजेपी नेताओं द्वारा मजदूरों से पैसा वसूलने, मारपीट करने जैसे वीडियो सामने आए हैं। हमने उस पर भी राजनीति नहीं की। हमारे मजदूर देश की रीढ़ की हड्डी हैं। चाहे विकास के कितने ही चमकते कंगूरे दिखा दें, लेकिन उसकी नींव हमारे मजदूरों के खून-पसीने से बनती है। आज हमारे मजदूर ही सबसे ज्यादा परेशानी में हैं।

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, “बिहार के मजदूरों की व्यथा सुनकर हमारी नींद खराब हो जाती है। सरकार को इंसानियत के नाते मजदूरों को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। बीजेपी की तीन सरकारों ने कानूनों में बदलाव करके मजदूरों के साथ बेहद गलत व्यवहार किया है।”

उन्होंने कहा, “श्रमिकों के शोषण को रोकने के लिए बनाए गए कानूनों को इन बीजेपी सरकारों ने बदल दिया है। यूपी भाजपा सरकार ने 3 साल तक श्रमिकों के संरक्षण के कानून को हटा दिया। मध्य प्रदेश बीजेपी सरकार ने भी यही किया है। गुजरात बीजेपी सरकार ने तो 1200 दिन तक श्रमिकों के शोषण का परमिट दे दिया। गुजरात सरकार ने विदेशी निवेश के लिए 33,000 हैक्टेयर जमीन देने की बात कही। 7 दिन में परमिशन की बात कही। मैं इसका विरोध नहीं करता, लेकिन मजदूरों के शोषण की इजाजत नहीं होनी चाहिए।”


11 May 2020, 2:37 PM

दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने मजदूरों के खाते में एक फिर 5 हजार रुपये डानले का लिया फैसला

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली में काफी मजदूर रहते हैं लॉकडाउन की वजह से लगभग काम बंद हैं, जिससे उन्हें अपना जीवन चलाने में काफी दिक्कतें हो रही है, इसलिए सरकार ने पहले भी मजदूरों के खाते में 5000 दिया था और अब एक फिर यानी कल से सरकार मजदूरों के खाते में दोबारा 5,000 रुपए देने जा रही है।”

11 May 2020, 2:33 PM

चंडीगढ़ में 18 मई से सरकारी दफ्तरों में शुरू होगा काम


11 May 2020, 2:28 PM

कोरोना के खिलाफ जंग के बीच श्रम कानूनों में संशोधन करना मानवाधिकारों को रौंदने जैसा: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “अनेक राज्यों द्वारा श्रमकानूनों में संशोधन किया जा रहा है। हम कोरोना के खिलाफ मिलकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन यह मानवाधिकारों को रौंदने, असुरक्षित कार्यस्थलों की अनुमति, श्रमिकों के शोषण और उनकी आवाज दबाने का बहाना नहीं हो सकता। इन मूलभूत सिद्धांतों पर कोई समझौता नहीं हो सकता।”

11 May 2020, 2:23 PM

राजस्थान में कोरोना वायरस के 126 नए केस आए सामने, दो और मौत


11 May 2020, 2:19 PM

दिल्ली: देशद्रोह मामले में गिरफ्तार शरजील इमाम ने हाई कोर्ट में लगाई जमानत याचिका

11 May 2020, 2:14 PM

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन


11 May 2020, 2:11 PM

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना से एक भी मौत की खबर नहीं है, 310 नए केस आए सामने

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से कोई मौत नहीं हुई है। आज राष्ट्रीय राजधानी में 310 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,233 हो गई है और मरने वालों की संख्या 73 है।”

11 May 2020, 1:21 PM

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सीएम राहत कोष का हिसाब जनता के सामने रखा

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री राहत कोष का हिसाब जनता के सामने रख दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं आप सबके बीच “मुख्यमंत्री सहायता कोष” का हिसाब रख रहा हूं। मैं बताना चाहूँगा कि बीते 24 मार्च से लेकर 7 मई तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न दान दाताओं के द्वारा कुल 56 करोड़ 4 लाख 38 हज़ार 815 रुपए की राशि प्राप्त हुई है।”

सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा, “इस फंड से कोरोना की रोकथाम एवं जरूरतमदों की सहायता के लिए राज्य के सभी जिलों को 10 करोड़ 25 लाख 30 हजार रूपए की राशि जारी की जा चुकी है। संकट के समय में आप सरकार पर इतना भरोसा जता रहे हैं तो पारदर्शिता को बरकरार रखना मेरा भी कर्तव्य है। विश्वास है आपका सहयोग आगे भी मिलेगा।”


11 May 2020, 1:15 PM

15 मई को बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के समय पुजारी समेत सिर्फ 27 लोगों को पूजा की अनुमति दी जाएगी

कोरोना संकट के बीच जोशीमठ के उप-मंडल मजिस्ट्रेट अनिल चन्याल ने बताया कि 15 मई को जब बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे उस समय मुख्य पुजारी समेत कुल 27 लोगों को पूज करने की अनुमति दी जाएगी। ऋद्धालुओं को पूजा की इजाजत नहीं दी जाएगी।

11 May 2020, 12:51 PM

ट्रेन में बुक नहीं होगी हर सीट, ना ही जनरल बोगी होगी, रेल राज्य मंत्री का बयान

कोरोना लॉकडाउन के बीच मंगलवार से दिल्ली से 15 ट्रेनों की सेवा शुरू होगी। इस बीच रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी ने कहा कि 12 मई से जो ट्रेनें शुरू होंगी, उसमें सिर्फ एसी कोच होंगे। जनरल बोगी नहीं होगी, ताकि कम से कम लोग जा सकें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। इसके अलावा ये ट्रेन हर स्टॉपेज पर नहीं रुकेगी, चिन्हित ही स्टॉपेज पर रुकेगी।


11 May 2020, 12:18 PM

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने 21 मई को होने वाले राज्य विधान परिषद के चुनाव के लिए मुंबई में अपना नामांकन दाखिल किया। उनके विरोध में कोई नहीं खड़ा है। ऐसे में उद्धव ठाकरे निर्विरोध विधान परिषद सदस्य चुन लिए जाएंगे।

11 May 2020, 12:15 PM

गुजरात में 24 घंटे के भीतर 38 नए केस आए सामने


11 May 2020, 12:14 PM

गाजियाबाद: रिवर हाइट्स सोसाइटी बाहरी लोगों के लिए बंद की गई

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रिवर हाइट्स सोसाइटी बाहरी लोगों के लिए बंद कर दी गई है। जो भी सोसाइटी के लोग बाहर से अपने रिश्तेदारों को लेकर आएंगे उन लोगों को 11000 रुपये का फाइन देना होगा जब तक वो यह फाइन नहीं भरेगा उसका बिजली-पानी कनेक्शन काट दिया जाएगा। रिवर हाइट्स राजनगर के आरडब्लूए के प्रसिडेंट सुबोध त्यागी ने यह जानकारी दी है।

11 May 2020, 12:08 PM

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 10 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या 858 हुई

कर्नाटक में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 858 हो गई है, इसमें 31 मौतें और 422 डिस्चार्ज शामिल हैं।


11 May 2020, 11:45 AM

एयर इंडिया की फ्लाइट अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से 118 भारतीयों को लेकर हैदराबाद हवाई अड्डे पर पहुंची

11 May 2020, 11:06 AM

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में इलेक्ट्रॉनिक आइटम के बाजार खुले


11 May 2020, 11:03 AM

झारखंड में अब तक कोरोना के 160 मामले आ चुके हैं सामने

झारखंड में अब तक कोरोना के कुल 160 मामले सामने आए हैं, इसमें 79 सक्रिय मामले हैं और 78 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

11 May 2020, 11:02 AM

दिल्ली में 10 मई की आधी रात तक कोरोना के 310 नए मामले आए सामने


11 May 2020, 10:43 AM

गुजरात से 1383 प्रवासी मजदूरों को लेकर मध्य प्रदेश को भोपाल पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

11 May 2020, 10:40 AM

दिल्ली में श्रम मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, श्रम शक्ति भवन को किया गया सील

दिल्ली में श्रम मंत्रालय के एक कर्मचारी के कोरोन पॉजिटिव पाए जाने के बाद श्रम शक्ति भवन को प्रोटोकॉल के तहत सील कर दिया गया है। सभी कर्मचारियों को अगले नोटिस तक घर से काम करने की सलाह दी गई है।


11 May 2020, 10:36 AM

बिहार में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने

बिहार में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 707 हो गई है।

11 May 2020, 10:35 AM

केंद्र द्वारा अंतरराज्यीय ट्रेन सेवा शुरू करने के फैसले का पी चिदंबरम ने स्वागत किया

सीमित रेल सेवा शुरू करने के केंद के फैसले का कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम ने स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने सीमित सड़क और हवाई यातायात शुरू करने का भी सुझाव दिया।


11 May 2020, 10:32 AM

अमृतसर: ताहली साहिब थोक कपड़ा बाजार में सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक काम करने की अनुमति दी गई

पंजाब के अमृतसर के ताहली साहिब थोक कपड़ा बाजार में सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक काम करने की अनुमति दी गई है। सब इंस्पेक्टर बलदेव सिंह ने बताया, “सामाजिक दूरियों के मानदंडों का पालन किया जा रहा है।”

11 May 2020, 10:30 AM

प्रवासी मजदूरों और श्रमिक ट्रेनों को लेकर केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि श्रमिक विशेष ट्रेन रीसिव करने में सहयोग करें और फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों के लिए आवागमन की सुविधा प्रदान करें।


11 May 2020, 9:49 AM

राजस्थान में कोरोना के 84 नए केस आए सामने

राजस्थान में आज कोरोना के 84 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 3898 हो गई है। अब तक कोरोना से 108 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कुल 1537 मामले सक्रिय हैं।

11 May 2020, 9:42 AM

ओडिशा में कोरोना के 14 नए केस आए सामने

ओडिशा में कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए हैं। अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 391 हो गई है।


11 May 2020, 9:07 AM

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 67152 हुई, अब तक 2206 लोगों की मौत

देश भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 67152 हो गई है। इसमें 44029 सक्रिय केस हैं और 20917 लोगों को इलाज के बाद अस्पातल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना से 2206 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के जो आंकड़े सामने आए हैं वह चिंताजनक हैं। देश में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 4213 नए मामले सामने आए हैं।

11 May 2020, 9:06 AM

कोरोना के लक्ष्ण से जुड़े होम आसोलेशन को लेकर संशोधित गाइडलाइन्स जारी

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के लक्ष्ण से जुड़े मामलों के होम आइसोलेशन के लिए संशोधित गाइडलाइन्स जारी की हैं।


11 May 2020, 8:30 AM

दिल्ली एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत स्थिर

दिल्ली एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत स्थिर है। बुखार के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए उनकी जांच की जा रही है। एम्स के कार्डियोथोरेसिक सेंटर में उनका इलाज जारी है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। मनमहोन सिंह को रविवार रात को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।

11 May 2020, 8:19 AM

यूपी: मुरादाबाद में ईट के भट्टे में काम शुरू होने से मजदूरों को मिली राहत

यूपी के मुरादाबाद में ईट के भट्टे में काम शुरू होने से मजदूरों को काफी राहत मिली है। एक मजदूर (जमाल) ने बताया, "काम शुरू होने से मैं बहुत खुश हूं। अब हमें रोजी-रोटी मिलने लगी है। पहले बहुत दिक्कत हो रही थी, लेकिन फिर से काम शुरू होने से हमें काफी राहत मिली है। हमें 425 रुपए मजदूरी मिलती है।"


11 May 2020, 8:16 AM

दिल्ली एम्स की तस्वीरें, कल सीने में दर्द की शिकायत के बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को कराया गया था भर्ती

11 May 2020, 8:15 AM

दिल्ली: गाजीपुर सब्जी मंडी में सामाजिक दूरी का उल्लंघन

कोरोना लॉकडाउन के बीच लोग खरीदारी करने के लिए दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी का लोगों ने उल्लंघन किया।


11 May 2020, 8:13 AM

झारखंड: गिरिडीह में तीन लोगों में हुई कोरोन की पुष्टि

11 May 2020, 8:12 AM

लॉकडाउन के बीच दिल्ली-यूपी बोर्डर पर वाहनों की जांच करते पुलिस कर्मी


11 May 2020, 8:01 AM

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे पीएम मोदी, 17 मई के आगे बढ़ेगा लॉकडाउन?

देश में कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। बैठक में कोरोना लॉकडाउन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। देश में लॉकडाउन का मौजूदा कार्यकाल 17 मई को खत्म हो रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इस बैठक में 17 मई के आगे लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia