बड़ी खबर LIVE: कोरोना के खौफ में कनाडा ने अपनी सीमाएं बंद की, सिर्फ कनाडा और अमेरिक के नागरिक ही आ सकेंगे

कोरोना वायरस के खौफ के चलते कनाडा ने भीअपनी सीमाएं बंद करने का ऐलान किया है। नए आदेशों के तहत अब सिर्फ कनाडा औरअमेरिका के नागरिक ही कनाडा में आ सकते हैं

नवजीवन GFX
नवजीवन GFX
user

नवजीवन डेस्क

17 Mar 2020, 12:03 AM

कोरोना के खौफ में कनाडा ने अपनी सीमाएं बंद की, सिर्फ कनाडा और अमेरिक के नागरिक ही आ सकेंगे

कोरोना वायरस के खौफ के चलते कनाडा ने भी अपनी सीमाएं बंद करने का ऐलान किया है। नए आदेशों के तहत अब सिर्फ कनाडा और अमेरिका के नागरिक ही कनाडा में आ सकते हैं

16 Mar 2020, 11:45 PM

कोरोना की रोकथाम के लिए पुणे के बाजार 3 दिन बंद रहेंगे, ट्रेडर्स यूनियन ने किया फैसला

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पुणे के दुकानदारों ने 3 दिन तक दुकानें बंद रखने का फैसला किया है। इस बंदी में जरूरी सामान की दुकानें और मेडिकल स्टोर शामिल नहीं होंगे।

16 Mar 2020, 10:28 PM

बीजेपी लाए अविश्वास प्रस्ताव, करेंगे सामना, बहुमत साबित करने के लिए नहीं कर सकते मजबूर-कमलनाथ

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात के बाद सीएम कमलनाथ ने कहा कि उनके पास बहुमत है, लेकिन उन्हें बहुमत साबित करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो वे सामना करने के लिए तैयार हैं।


16 Mar 2020, 10:01 PM

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 2 नये मामले मिलने से 39 हुई पीड़ितों की संख्या

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि सोमवार को यवतमाल और नवी मुंबई से एक-एक कोरोना वायरस का मरीज मिलने से राज्य में पीड़ितों की संख्या 39 पहुंच गई है। यवतमाल में एक 51 वर्षीय महिला की जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है महिला पुणे के कोरोना पीड़ित उस आईटी प्रोफेशनल की मां है जो दुबई जाने वाले पर्यटकों के एक समूह से है। महिला भी उस समूह का हिस्सा थी। दूसरा मामला फिलीपींस के एक नागरिक में मिला है, जो नवी मुंबई आया हुआ था।

16 Mar 2020, 9:34 PM

कोरोना के खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य के सभी चिड़ियाघर बंद करने का आदेश दिया


16 Mar 2020, 9:23 PM

शोभा ओजा मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त

मध्य प्रदेश के महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने कांग्रेस नेता शोभा ओजा को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

16 Mar 2020, 9:16 PM

राज्यसभा जाएंगे पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, राष्ट्रपति कोविंद ने किया नामांकित

देश के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए नामांकित किया है। जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने ही पिछले साल नवंबर में ऐतिहासिक अयोध्या विवाद में रामजन्मभूमि के पक्ष में फैसला दिया था।


16 Mar 2020, 8:44 PM

कोरोनावायरस: त्रिपुरा में सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल 31 मार्च तक रहंगे बंद

16 Mar 2020, 8:40 PM

तेलंगाना: कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में 3 गिरफ्तार


16 Mar 2020, 8:38 PM

कोरोना वायरस: स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी स्कूल, कॉलेज, स्विमिंग पूल और सिनेमा हॉल बंद करने के आदेश दिए

16 Mar 2020, 8:35 PM

दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी


16 Mar 2020, 8:24 PM

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अंतर्गत आने वाले सभी राष्ट्रीय स्मारक और संग्रहालय 31 मार्च तक बंद

16 Mar 2020, 8:16 PM

ED ने यस बैंक मामले में अनिल अंबानी, नरेश गोयल, सुभाष चंद्रा और कपिल वधावन को समन जारी किया

प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक मामले में यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर द्वारा दिए गए लोन को लेकर जेट एयरवेज के पूर्व अध्यक्ष नरेश गोयल, रिलांयस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी, डीएचएफएल के कपिल वधावनऔर जी चैनल के मामलि सुभाष चंद्र को समन जारी किया है।


16 Mar 2020, 7:55 PM

कोरोनावायरस: केरल में तीन नए मामलों की पुष्टि हुई

16 Mar 2020, 7:54 PM

तमिलनाडु में सभी शिक्षण संस्थान, सिनेमा हॉल, मॉल और स्विमिंग पूल 31 मार्च तक के लिए बंद


16 Mar 2020, 7:51 PM

हैदराबाद में कोरोनावायरस के एक और मामले की पुष्टि, तेलंगाना में संक्रमित लोगों की संख्या 4 हुई

16 Mar 2020, 7:49 PM

अमेरिका : मिसौरी के एक गैस स्टेशन में गोलीबारी, एक पुलिस ऑफिसर समेत 5 की मौत


16 Mar 2020, 7:37 PM

पाकिस्तान ने पुंछ जिले में एलओसी के पास फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

16 Mar 2020, 7:35 PM

कोरोनावायरस: दिल्ली के गुरुद्वारों में विदेशियों के प्रवेश पर प्रतिबंध


16 Mar 2020, 7:33 PM

कोरोनावायरस: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सामाजिक समारोहों, बैठकों और सम्मेलनों पर प्रतिबंध

16 Mar 2020, 7:31 PM

कोरोनावायरस: केरल में ट्रेनों में भी शुरू हुई स्क्रीनिंग


16 Mar 2020, 7:30 PM

कोरोनावायरस: मुंबई में श्री मुंबादेवी मंदिर कल से अगले नोटिस तक श्रद्धालुओं के लिए बंद

16 Mar 2020, 7:28 PM

कोरोनावायरस: अमेरिकी शेयर बाजार में भी भारी गिरावट, रोकनी पड़ी ट्रेडिंग


16 Mar 2020, 7:25 PM

कोरोनावायरस: बीसीसीआई ने मुंबई हेडक्वार्टर के अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दी

16 Mar 2020, 7:23 PM

छत्तीसगढ़: डीआरजी ने दंतेवाड़ा से 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया, हथियार बरामद


16 Mar 2020, 7:19 PM

कर्नाटक: बेंगलुरु में 32 साल का एक शख्स को कोरोना वायरस का संक्रमण

16 Mar 2020, 7:15 PM

जम्मू-कश्मीर: कोरोना की वजह से गांदरबल में 31 मार्च तक धारा 144 लागू


16 Mar 2020, 6:59 PM

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 31 मार्च तक बरतें सावधानी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि 31 मार्च तक स्कूलों को बंद करने, स्विमिंग पूल, मॉल सहित महत्वपूर्ण उपाय, कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति, सार्वजनिक परिवहन का कम उपयोग, लोगों के बीच 1 मीटर की दूरी को बनाए रखें।

16 Mar 2020, 6:47 PM

कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा- 14 नए मामले सामने आए

कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए हैं। कुल 114 केस अब तक सामने आ चुके हैं। नए मामले ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल में सामने आए हैं। कोरोना के खतरे को लेकर पीएम ने रविवार को सार्क देशों के नेताओं से बात की, प्रस्तावों पर अमल जल्द ही शुरू किया जाएगा।


16 Mar 2020, 6:46 PM

कोरोना वायरस को देखते हुए आरबीआई ने डिजिटल पेमेंट की सलाह दी

16 Mar 2020, 6:43 PM

सुप्रीम कोर्ट ने नौसेना में महिला अधिकारियों के लिए स्थायी कमीशन पर अपना फैसला सुनाएगा

सुप्रीम कोर्ट ने नौसेना में महिला अधिकारियों के लिए स्थायी कमीशन पर कल सुबह 10.30 बजे अपना फैसला सुनाएगा।


16 Mar 2020, 6:43 PM

संसद का बजट सत्र समयानुसार चलेगा

16 Mar 2020, 6:38 PM

कोरोना वायरस के दहशत के बीच अब तक स्वाइन फ्लू से 28 लोगों की मौत, 1 मार्च तक के सामने आए आंकड़े

देश भर में कोरोना वायरस को लेकर दहशत है। इस बीच स्वाइन फ्लू से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े इस साल के हैं और 1 मार्च तक के है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2018 और 2019 में स्वाइन फ्लू से 1,100 से अधिक मौतें हुई हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)


16 Mar 2020, 6:25 PM

कोरोना वायरस को देखते हुए आईआईटी कानपुर ने दिए निर्देश, कई विभागों के छात्रों को कहा- हॉस्टल खाली करें

कोरोना वायरस को देखते हुए आईआईटी कानपुर ने सभी स्नातक, एमबीए और प्रथम वर्ष के एमटेक, एमडी, एमएस छात्रों को 19 मार्च तक छात्रावासों को खाली करने के लिए कहा है। केवल पीएचडी, द्वितीय वर्ष के एमटेक, एमडी, एमएस और पांचवें वर्ष डिग्रीधारी छात्रों को 19 मार्च से छात्रावासों में रहने की अनुमति रहेगी।

16 Mar 2020, 6:18 PM

असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा- हमारे यहां अब तक कोई कन्फर्म केस नहीं सामने आया

असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि हमारे यहां अब तक कोरोना वायरस का कोई कन्फर्म केस नहीं सामने आया है। हमने एयरपोर्ट के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर भी डमेस्टिक पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग शुरू की है। किसी को भी विशेष निगरानी या आइसोलेशन में नहीं रखा गया है।


16 Mar 2020, 6:15 PM

कोरोना वायरस: विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

16 Mar 2020, 6:11 PM

कोरोना वायरस: दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किए दिशा-निर्देश

कोरोना वायरस को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने आज केवल जरूरी मामलों की सुनवाई सहित विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए।


16 Mar 2020, 6:08 PM

मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट की मांग वाली बीजेपी की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट की मांग वाली बीजेपी की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई। जस्टिस डी. वाय. चंद्रचूड़ और जस्टिस हेमंत गुप्ता की बेंच करेगी सुनवाई।

16 Mar 2020, 6:04 PM

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए JNU ने छात्रों को घर जाने को कहा

जेएनयू ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए छात्रों को घर जाने के लिए कहा है। साथ ही छात्रों को सरकार की गाइडलाइन फॉलो करने की भी नसीहत दी है।


16 Mar 2020, 6:04 PM

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जबलपुर दौरा रद्द, 20-21 मार्च को जबलपुर का था दौरा

16 Mar 2020, 5:35 PM

कोरोना वायरस: उज्जैन में महाकाल की भस्मआरती में भक्तों की नो एंट्री

कोरोना वायरस का असर अब देवस्थानों पर भी नजर आने लगा है। सोमवार को उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया। यहां बाबा महाकाल की प्रतिदिन सुबह 4 बजे होने वाली भस्मआरती में 31 मार्च तक प्रवेश बंद कर दिया गया है।


16 Mar 2020, 5:33 PM

नवजोत सिंह सिद्धू की सभी इच्छाओं का ध्यान रखेंगे और उनका हल ढूंढने की कोशिश भी करेंगे: अमरिंदर सिंह

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं नवजोत सिंह सिद्धू को तब से जानता हूं, जब वह 2 साल के थे। वह कांग्रेसी हैं। जब एक बार वह कुछ तय कर लेते हैं कि कुछ करना है, तो कोई भी उनके इरादों को बदल नहीं सकता। वह हमारी पार्टी का हिस्सा हैं। हम उनकी सभी इच्छाओं का ध्यान रखेंगे और उनका हल ढूंढने की कोशिश भी करेंगे।

16 Mar 2020, 5:31 PM

CAA-NRC के खिलाफ तेलंगाना विधानसभा में प्रस्ताव पास

तेलंगाना विधानसभा में सोमवार को सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया गया। मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा में कहा कि ऐसे लाखों लोग हैं जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को एक बार फिर से सीएए पर विचार करना चाहिए।


16 Mar 2020, 5:29 PM

दिल्ली के कड़कड़डूमा अदालत ने ताहिर हुसैन को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

दिल्ली के कड़कड़डूमा अदालत ने आम आदमी पार्टी पार्षद ताहिर हुसैन को एक अदालत से आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा हत्याकांड में गिरफ्तार किए जाने के बाद चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इससे पहले, उन्हें उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा से जुड़े एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

16 Mar 2020, 5:28 PM

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाजी टंडन ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर कहा- 17 मार्च तक हर हाल में फ्लोर टेस्ट करवाए

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाजी टंडन ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर 17 मार्च तक हर हाल में फ्लोर टेस्ट करवाने को कहा है। गवर्नर ने कहा कि अगर 17 मार्च तक विश्वास मत पर वोटिंग नहीं करवाई गई तो माना जाएगा कि कमलनाथ सरकार के पास बहुमत नहीं है।


16 Mar 2020, 5:24 PM

छत्तीसगढ़ः कांकेर परतापुर इलाके में आईडी ब्लास्ट में BSF का एक जवान जख्मी

छत्तीसगढ़ के कांकेर परतापुर इलाके में आईडी ब्लास्ट में बीएसएफ का एक जवान जख्मी हो गया। बता दें कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी भी हुई।

16 Mar 2020, 5:20 PM

पश्चिम बंगाल में 15 अप्रैल तक सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय बंद रहेंगे: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में 15 अप्रैल तक सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय बंद रहेंगे। हालांकि, बोर्ड परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी।


16 Mar 2020, 5:17 PM

कोरोना वायरस के लक्षण वाले लोगों को समय पर अस्पताल पहुंच जाना चाहिए: नीतीश कुमार

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के लक्षण वाले लोगों को समय पर अस्पताल पहुंच जाना चाहिए, जिससे कि समय से उनका इलाज हो सके। मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेशन की सुविधा विकसित की जा रही है। हमें सचेत और तैयार रहना चाहिए।

16 Mar 2020, 5:04 PM

दिल्ली हिंसा: चार दिनों के लिए निलंबित AAP पार्षद ताहिर हुसैन की पुलिस हिरासत बढ़ी

दिल्ली की अदालत ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा हत्याकांड में चार दिनों के लिए आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की पुलिस हिरासत बढ़ा दी है।


16 Mar 2020, 5:00 PM

कोरोना वायरस के चलते मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर अगली सूचना तक बंद करने का ऐलान

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों के प्रवेश को आज शाम से अगली सूचना तक बंद कर दिया जाएगा।

16 Mar 2020, 4:57 PM

कोरोना वायरस के चलते चंडीगढ़ में सिनेमा हॉल, जिम, नाइट क्लब, मॉल बंद करने के आदेश


16 Mar 2020, 4:56 PM

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 114 हुई

16 Mar 2020, 4:53 PM

पुलवामा हमला मामले में आरोपियों को 15 दिन की न्यायिक रिमांड

पुलवामा हमला मामले में जम्मू में एएनआई की एक अदालत ने सभी आरोपियों शाकिर बशीर, पीर तारिक और उनकी बेटी इंशा जहान, अब्बास राथर, वाज-उल-इस्लाम को 15 दिन की न्यायिक रिमांड में भेज दिया।


16 Mar 2020, 4:50 PM

यस बैंक के जमाकर्ताओं का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास

यस बैंक पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, “यस बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। मोराटोरियम को बुधवार 18 मार्च शाम 6 बजे हटा दिया जाएगा। मैं यस बैंक के जमाकर्ताओं को बताना चाहूंगा कि उनका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है उन्हें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं।”

16 Mar 2020, 4:45 PM

त्रिपुरा में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और सिनेमा हॉल 17 मार्च से 31 मार्च तक बंद


16 Mar 2020, 4:42 PM

कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में नगर निगम और पंचायत के चुनाव 3 महीने के लिए टले

महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, “हमने विश्वविद्यालयों से राज्य में होने वाले परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए कहा है। नगर निगम और पंचायत के चुनाव तीन महीने के लिए टाल दिए गए हैं।”

16 Mar 2020, 4:16 PM

निर्भया के दोषियों ने ICJ से अपनी मौत की सजा पर रोक लगाने की मांग की

निर्भया केस के तीन दोषियों ने फांसी से बचने के लिए नया दांव खेला है। अक्षय, पवन और विनय ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से अपनी मौत की सजा पर रोक लगाने की मांग की।


16 Mar 2020, 4:16 PM

पुणे: कोरोना वायरस के बारे में फर्जी संदेश फैलाने वाले के खिलाफ केस दर्ज

पुणे पुलिस के संयुक्त आयुक्त रवींद्र शिसेव ने पुणे क्षेत्र के डिवीजनल कमिश्नर की शिकायत के आधार पर कोरोना वायरस के बारे में फर्जी संदेश फैलाने के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ कोरेगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

16 Mar 2020, 3:56 PM

महाराष्ट्र: पुणे में एक व्यक्ति को फर्जी वीडियो संदेश फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया

महाराष्ट्र के पुणे पुलिस ने एक व्यक्ति को कोरोना वायरस के बारे में फर्जी वीडियो संदेश फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।


16 Mar 2020, 3:52 PM

यस बैंक के शेयर में 46.38 अंकों का देखा गया उछाल

16 Mar 2020, 3:50 PM

बंगला: सीएम ममता की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में जाने वाले अधिकारी इस्तेमाल कर रहे सैनिटाइजर

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अध्यक्षता में होने वाली प्रशासनिक बैठक से पहले राज्य के अधिकारियों को राज्य सचिवालय के बाहर हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहे हैं।


16 Mar 2020, 3:31 PM

निर्भया के दोषियों के फांसी का रास्ता साफ हुआ, सुप्रीम कोर्ट ने दोषी मुकेश की याचिका को खारिज किया

निर्भया के दोषियों के फांसी का रास्ता साफ हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने दोषी मुकेश की याचिका को खारिज किया। बता दें कि दोषियों को 20 मार्च की सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाएगी।

16 Mar 2020, 2:37 PM

टाडा के तहत यासीन मलिक और छह अन्य के खिलाफ आरोप तय

भारतीय वायुसेना के अधिकारी रवि खन्ना और 1990 में तीन अन्य लोगों की हत्या के मामले में यासीन मलिक और छह अन्य आरोपियों के खिलाफ टाडा (आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधि अधिनियम) अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं।


16 Mar 2020, 2:32 PM

शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी, सेंसेक्स 2400 अंक गिरा

16 Mar 2020, 2:09 PM

यस बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, 18 मार्च से पूरी तरह से शुरू होगी बैंकिंग सेवाएं

यस बैंक ने बयान जारी कर कहा है कि वह बुधवार 18 मार्च, 2020 सभी बैंकिग सेवाओं को फिर से शुरू करेगा। बैंक के मुताबिक, ग्राहक सभी डिजिटल सेवाओं और प्लेटफार्मों का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।


16 Mar 2020, 2:01 PM

कोरोना वायरस: शिमला में गेयटी थियेटर और इंदिरा गांधी स्टेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 31 मार्च तक बंद

हिमाचल प्रदेश के शिमला में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए 31 मार्च तक गेयटी थियेटर और इंदिरा गांधी स्टेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बंद कर दिए गए हैं।

16 Mar 2020, 1:47 PM

महाराष्ट्र में सामने आया कोरोना वायरस का एक और मामला, यवतमाल जिले में हुई पुष्टि

महाराष्ट्र में यवतमाल के जिला कलेक्टर एमडी सिंह ने कहा, “एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति की पहचान हुई है, उसने दुबई की यात्रा की थी। इसको मिलाकर अब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।”


16 Mar 2020, 1:36 PM

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र के सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कर रहे हैं अहम बैठक

कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

16 Mar 2020, 1:28 PM

कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में जिम, नाइट क्लब और स्पा 31 मार्च तक बंद करने के आदेश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब शहर में जिम, नाइट क्लब, स्पा को भी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। सभी तरह की सभाएं, जिसमें 50 से ज्यादा लोग शामिल होंगे, उसकी मंजूरी नहीं दी जाएगी। शादी को इसके दायरे से बाहर रखा गया है।”


16 Mar 2020, 1:21 PM

लोकसभा में मैंने सरकार से 50 डिफॉल्टरों के नाम पूछे, जवाब नहीं दिया गया: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मैने आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान सरकार से सीधा सवाल पूछा कि भारतीय बैकों के वो 50 सबसे बड़े कर्ज ग़बन करनेवाले कौन है? उनके क्या नाम है? सरकार ने अपने जबाब में फिर इधर उधर की बात की मगर किसी का नाम तक बताना उचित नही समझा।”

16 Mar 2020, 1:06 PM

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 4 नए मामले आए सामने, 37 पहुंची संख्या

भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को महाराष्ट्र में 5 नए मामले सामने आए हैं। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। जिसके बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 37 पहुंच गई है।


16 Mar 2020, 12:47 PM

मेरे संसदीय अधिकारों पर लोकसभा में चोट पहुंचाया गया: राहुल गांधी

संसद से निकलने क बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैंने एक आसान सवाल पूछा कि जो विलफुल डिफॉल्टर हैं उनके क्या नाम हैं, लेकिन मुझे उनके नाम नहीं मिले, लंबा भाषण मिला। मेरा जो संसदीय अधिकार है, सेकेंडरी सवाल पूछने का वो मुझे स्पीकर जी ने नहीं दिया। इससे मुझे काफी चोट पहुंची, यह मेरे अधिकार पर चोट है।”

16 Mar 2020, 12:32 PM

कोरोना वायरस से निपटने की केंद्र सरकार की कोशिशें नाकाफी: चिदंबरम


16 Mar 2020, 12:06 PM

राहुल ने लोकसभा में पूछा- पीएम बताएं देश के 50 टॉप डिफॉल्टर के नाम, नहीं मिला जवाब, विपक्ष का हंगामा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था और बैंकों की खस्ता हालत का मुद्दा लोकसभा में उठाया है। राहुल गांधी ने कहा, “अर्थव्यवस्था की हालत बेहद खराब है। बैंकों की हालत खराब है। मुझे लगता है कि इस माहौल में आने वाले दिनों में कुछ और बैंकों की हालत खराब होगी।”

राहुल गांधी ने कहा, “मैंने सवाल पूछा था कि देश में बैंकों के सबसे बड़े 50 डिफॉल्टर कौन से हैं, लेकिन में मुझे जवाब नहीं दिया गया। प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जिन लोगों ने देश के बैंकों के पैसे की चोरी की है, उन्हें पकड़ पकड़कर लाऊंगा, लेकिन मेरे द्वारा पूछे गए 50 डिफॉल्टरों के नाम सरकार ने नहीं बताए।”

बड़ी खबर LIVE: कोरोना के खौफ में कनाडा ने अपनी सीमाएं बंद की, सिर्फ कनाडा और अमेरिक के नागरिक ही आ सकेंगे
लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा पूछा गया सवाल 
16 Mar 2020, 11:41 AM

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा 26 मार्च तक स्थगित

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी गई है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा, “प्रदेश कि जो स्थिति है उसमें जिसका अपना जो दायित्व है उसका शांतिपूर्ण, निष्ठापूर्वक और संविधान के द्वारा निर्देशित परंपराओं, नियमों के अनुसार पालन करें। ताकि मध्य प्रदेश का गौरव और लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा हो सके।”


16 Mar 2020, 11:39 AM

कोरोना वायरस के खतरे के देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में की जा रही है स्क्रीनिंग

16 Mar 2020, 11:11 AM

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का नया मामला आया सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 33 हुई

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के पिंपरी-चिंचवड में एक और व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। अब राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है।


16 Mar 2020, 11:08 AM

मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायकों के साथ पहुंचे सीएम कमलनाथ

16 Mar 2020, 10:57 AM

ओडिशा: कोरोना वायरस के डर से पुरी में बाहर से आने वाले यत्रियों पर लगी रोक

ओडिशा में कोरोना वायरस के फैलने के डर से पुरी में बाहर से आने वाले हर यात्री पर रोक लगा दी गई है। आरटीओ पुरी संबित कुमार रॉय ने कहा, “जितने भी बाहर से लोग आ रहे हैं हम उन्हें समझा रहे हैं कि वो यहां से वापिस चले जाएं। यहां पुलिस बल और आटीबीपी के जवान मौजूद हैं। हेल्थ चेक अप के लिए डॉक्टर भी हैं।”


16 Mar 2020, 10:55 AM

केरल: 79 लोगों के खिलाफ केस, कोच्चि एयरपोर्ट पर रियलिटी शो प्रतिभागी का स्वागत करने पहुंचे थे

केरल के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल रात एक रियलिटी शो प्रतिभागी का स्वागत करने के लिए इकट्ठा हुए 4 ज्ञात और 75 अज्ञात लोगों के खिलाफ हवाई अड्डे के अधिकारियों ने मामला दर्ज किया है। कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों के इकट्ठा होने पर लगे बैन का उल्लंघन करने के लिए यह मामला दर्ज किया गया।

16 Mar 2020, 10:50 AM

पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क लगाने के मुद्दे पर अधीर रंजन चौधरी का लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने डीजल, पेट्रोल और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क लगाने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है।


16 Mar 2020, 10:36 AM

दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर सीएम केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपायों पर सभी जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक समीक्षा बैठक करेंगे। दिल्ली सचिवालय से उप-मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव इसमें शामिल होंगे।

16 Mar 2020, 10:08 AM

दिल्ली: निर्वाण भवन में आज कोरोना वायरस पर केंद्रीय मंत्रियों के एक समूह की बैठक होगी


16 Mar 2020, 10:03 AM

यस बैंक के शेयर 38.55% की बढ़त के साथ 35.40 रुपये पर पहुंचा

16 Mar 2020, 10:02 AM

सीपीआ नेता बिनॉय विस्वम ने राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया

सीपीआ नेता बिनॉय विस्वम ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत वैश्विक तेल की घटती कीमतों के बावजूद ईंधन के उत्पाद शुल्क में वृद्धि के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।


16 Mar 2020, 10:00 AM

ओडिशा में सामने कोरोना वायरस का मामला, मरीज भुवनेश्वर अस्पताल में भर्ती

ओडिशा के स्वास्थ्य और शिक्षा प्रशिक्षण निदेशक डॉ. सीबीके मोहंती ने कहा, “ओडिशा में कोरोना वायरस के एक पॉजिटिव मामले का पता चला है। उसने इटली की यात्रा की थी। बाद में उसने दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए एक ट्रेन ली थी। अभी मरीज भुवनेश्वर अस्पताल में भर्ती है।”

16 Mar 2020, 9:49 AM

यस बैंक मामले में ईडी ने अनिल अंबानी को भेजा समन, मनी लांड्रिंग से जुड़ा है मामला

यस बैंक मामले प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल अंबानी को समन भेजा है। अनिल अंबानी को यह समन मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले भेजा गया है।


16 Mar 2020, 9:46 AM

निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए 17 मार्च तिहाड़ जेल पहुंचेगा जल्लाद, 20 मार्च को दी जाएगी फांसी

दिल्ली के तिहाड़ जेल के अधिकारी ने बताया कि निर्भया केस के दोषियों को 20 मार्च को फांसी देने के लिए जल्लाद पवन 17 मार्च को जेल पहुंचेगा।

16 Mar 2020, 9:43 AM

कांग्रेस का लोकसभा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर प्रस्ताव नोटिस

कांग्रेस के मुख्य व्हिप कोडिकुनिल सुरेश ने देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।


16 Mar 2020, 9:42 AM

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 में कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 में आज सुबह हथियारबंद हमलावरों ने एक पुलिस कांस्टेबल को गोली मार हत्या कर दी है। घटना में एक होमगार्ड भी घायल हो गया है। मामले की जांच जारी है।

16 Mar 2020, 9:33 AM

शेयर बाजार खुलते ही कोहराम, सेंसेक्स 2000 और निफ्टी 549 अंक लुढ़का

शेयर बाजार खुलते ही कोहराम मच गया है। सेंसेक्स 2000 अंक और निफ्टी 549 लुढ़क गया है। जानकारों के मुताबिक, कोरोना वायरस का असर बाजार पर देखा जा रहा है।


16 Mar 2020, 8:32 AM

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पटना हाई कोर्ट में अब सिर्फ जरूरी मामलों की होगी सुनवाई

बिहार में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पटना हाई कोर्ट में सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई होगी।

16 Mar 2020, 7:53 AM

कोरोना वायरस संकट के बीच ईरान के तेहरान और शिराज से लाए गए 53 भारतीय जैसलमेर एयरपोर्ट पर पहुंचे

कोरोना वायरस संकट के बीच ईरान के तेहरान और शिराज से लाए गए 53 भारतीय राजस्थान के जैसलमेर हवाई अड्डे पर उतरे हैं। सभी को शुरुआती स्क्रीनिंग के बाद जैसलमेर के आर्मी वेलनेस सेंटर में ले जाया गया।

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा, “ईरान के तेहरान और शिराज से लाए गए भारतीयों का चौथा बैच पहुंच चुका है,इसमें 53भारतीय हैं जिनमें 52छात्र हैं और एक शिक्षक। इस बैच को मिलाकर ईरान से कुल 389भारतीय भारत लौट चुके हैं। ईरान में भारतीय दूतावास और ईरानी अधिकारियों का उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */