बड़ी खबर LIVE: 'बटोगे तो कटोगे' का नारा पीडीए की ताकत के डर से गढ़ा गयाः अखिलेश यादव
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "बटोगे तो कटोगे" नारे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "यह नारा पीडीए की ताकत के डर से गढ़ा गया है...इस बार पीडीए लोगों को एकजुट करेगा। बीजेपी पीडीए की बढ़ती ताकत के डर से ऐसे नारे दे रही है।"
गाजियाबाद की अदालत में वकीलों पर पुलिस का लाठीचार्ज अमानवीय और हिंसक: एससीबीए
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने गाजियाबाद की एक अदालत में वकीलों पर पुलिस द्वारा हाल में किये गए लाठीचार्ज की बुधवार को निंदा करते हुए इसे ‘‘अमानवीय एवं हिंसक कृत्य’’ करार दिया। एससीबीए ने एक प्रस्ताव में उस न्यायाधीश के खिलाफ जांच की मांग की, जिन्होंने असहमति को लेकर उनके खिलाफ नारे लगा रहे वकीलों के एक समूह को हटाने के लिए पुलिस बल को बुलाया था।
प्रस्ताव के मुताबिक, ‘‘सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन अनिल कुमार (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) गाजियाबाद के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अदालत परिसर के अंदर वकीलों पर पुलिस के अमानवीय और हिंसक कृत्य की कड़ी निंदा करता है।’’ एससीबीए ने कहा कि वह गाजियाबाद के अधिवक्ताओं के साथ एकजुटता से खड़ा है और न्याय सुनिश्चित करने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सब कुछ करने का संकल्प लेता है। उसका मानना है कि अधिवक्ताओं पर की गई पुलिस कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस की ज्यादती को दर्शाती है, जो उनके अधिकारों और कानून के शासन का स्पष्ट उल्लंघन है।
प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं की प्रतिष्ठा पर किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं करेगा।’’ इसलिए एससीबीए ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय और उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि वे इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश और मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में आरोपी न्यायाधीश के आचरण की जांच शुरू कराएं।
एससीबीए ने भारतीय विधिक परिषद और अन्य सभी राज्य बार काउंसिल से वकीलों के अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने और यह सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया कि वे बिना किसी भय या उत्पीड़न के कार्य कर सकें। गाजियाबाद की एक अदालत में 29 अक्टूबर को उस समय वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई थी, जब न्यायाधीश ने प्रदर्शनकारी वकीलों के एक समूह को अदालत कक्ष से हटाने के लिए पुलिसकर्मियों को बुलाया था।
यूपी के बिजनौर में बस का इंतजार कर रही युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बस स्टैंड पर घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही एक युवती को रेलवे स्टेशन ले जाने के बहाने से एक युवक ने कथित रूप से दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार झा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात लगभग साढ़े नौ बजे एक युवती (23) दिल्ली से आकर चांदपुर जाने के लिए बिजनौर बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी ।
उन्होंने बताया कि तभी एक युवक ने उससे ई-रिक्शा से रेलवे स्टेशन चलकर ट्रेन पकड़ने की सलाह दी जिसके बाद युवती उसके साथ ई रिक्शा में बैठ गई। झा के अनुसार युवक ने उसे मंडावर चौराहे से आगे झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया और उसका मोबाइल भी छीन लिया।पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस जांच में पता चला कि युवक का नाम राशिद है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की।
उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस ने राशिद को मोटरसाइकिल से बैराज रोड पर जाते हुए देखने पर जब रोका तो उसने पुलिस पर गोली चला दी । झा के मुताबिक पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिससे पैर में लगने से राशिद घायल हो गया । पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर राशिद को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।
वायनाड लोकसभा सीट के लिए 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में 16 उम्मीदवार मैदान में हैं और इनमें से ज्यादातर निर्दलीय हैं। इस सीट पर संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की प्रियंका गांधी, वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नव्या हरिदास के बीच मुकाबला है।
बुधवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद, लोकसभा सीट के लिए 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल के संसदीय चुनाव में वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली संसदीय सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने वायनाड संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यह सीट रिक्त हो गई थी।
प्रियंका गांधी वाद्रा जहां पहली बार चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं मोकेरी ने 2014 में वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ा था। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता मोकेरी कृषि क्षेत्र के मुद्दों पर अपने काम के लिए जाने जाते हैं। बीजेपी की हरिदास एक दशक तक कोझीकोड निगम में पार्षद के रूप में काम कर चुकी हैं। वायनाड जिला प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उनके अलावा 13 अन्य उम्मीदवारों को उपचुनाव के लिए चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं।
आंध्र प्रदेश में बिजली गिरने से पटाखों की एक दुकान में आग लगी, दो लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल हो गए, पांच अन्य मामूली जख्मी
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी के उंद्रजावरम में बिजली गिरने से एक दुकान में आग लग गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, पांच गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पांच अन्य को मामूली चोटें आईं।
महाराष्ट्र नरेंद्र मोदी और अमित शाह का एटीएम बन गया, 'महाभ्रष्ट' महायुति सरकार को सत्ता से बाहर करना हैः नाना पटोले
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और साकोली से पार्टी के उम्मीदवार नाना पटोले ने कहा, "महाराष्ट्र नरेंद्र मोदी और अमित शाह का एटीएम बन गया है। महाराष्ट्र से लूटकर गुजरात ले जाना ही उनका काम है। इसी 'महाभ्रष्ट' महायुति सरकार को सत्ता से बाहर करना है। यह हमारा कर्तव्य है और हम यही कर रहे हैं।" पटोले ने आगे कहा, "...उन्होंने (महायुति) अभी भी अपनी सीटों का पूरी तरह से बंटवारा नहीं किया है। अभी भी कुछ मुद्दे हैं। इसलिए, 4 नवंबर तक तस्वीर साफ हो जाएगी।"
'बटोगे तो काटोगे' का नारा पीडीए की ताकत के डर से गढ़ा गयाः अखिलेश यादव
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "बटोगे तो काटोगे" नारे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "यह नारा पीडीए की ताकत के डर से गढ़ा गया है...इस बार पीडीए लोगों को एकजुट करेगा। बीजेपी पीडीए की बढ़ती ताकत के डर से ऐसे नारे दे रही है।"
बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर दिवाली मनाई
सिक्किम उपचुनाव: दो विधानसभा सीटों पर एसकेएम उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवार आदित्य गोले और सतीश चंद्र राय क्रमश: सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बुधवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक गोले सोरेंग-चाकुंग सीट के लिए उपचुनाव में एकमात्र उम्मीदवार थे क्योंकि सिक्किम लोकतांत्रिक मोर्चा (एसडीएफ) के उम्मीदवार प्रोबिन हंग सुब्बा ने मंगलवार को अपना नामांकन वापस ले लिया था।
अधिकारियों ने बताया कि गोले निर्विरोध निर्वाचित हुए और सोरेंग के निर्वाचन अधिकारी धीरज सुबेदी ने नाम वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा।एसकेएम के सतीश चंद्र राय ने नामची के निर्वाचन अधिकारी अनूपा तमलिंग से निर्वाचन प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया। राय नामची-सिंघीथांग विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए, क्योंकि मंगलवार को एसडीएफ उम्मीदवार डेनियल राय द्वारा नाम वापस लेने के बाद वह मैदान में एकमात्र उम्मीदवार थे।
राय और गोले की जीत के साथ, एसकेएम ने 1989 में सिक्किम संग्राम परिषद (एसएसपी) और 2009 में सिक्किम लोकतांत्रिक मोर्चा (एसडीएफ) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है क्योंकि तब दोनों पार्टियों ने सिक्किम विधानसभा की सभी 32 सीटें जीती थीं। सिक्किम के मुख्यमंत्री और एसकेएम अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने राज्य के लोगों से हिमालयी राज्य में विकास कार्यों को तेजी देने के लिए पार्टी के सभी 32 विधायक चुनने का आग्रह किया था।
ओडिशाः BJD ने कुचिंडा गैंगरेप के आरोपियों के BJP से जुड़े होने का आरोप लगाया, न्यायिक जांच की मांग की
कुचिंडा गैंगरेप मामले पर पूर्व मंत्री और बीजू महिला जनता दल की अध्यक्ष स्नेहांगिनी छुरिया ने कहा, "15 अक्टूबर को कुचिंडा में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया...कान्हा छतरिया नामक व्यक्ति जो पीड़िता का साथी था, उसे कार में ले गया। कार का ड्राइवर (हरिहर पानी) राज्य के पंचायती राज और पेयजल मंत्री रबी नारायण नाइक का करीबी सहयोगी है...पुलिस ने इसे अपहरण का मामला दर्ज किया...भाजपा नेता सुशील कारा ने दावा किया कि उन्हें इस घटना के बारे में पहले से ही पता था...उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए साजिश रची कि सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज न हो...मेरी निगरानी में एक तथ्य-खोजी दल ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की...हरिहर पानी को उसी दिन (23 अक्टूबर) गिरफ्तार किया गया, जिस दिन बीजद तथ्य-खोजी दल ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी। वे जनता पर दबाव बना रहे थे...ओडिशा में भाजपा सरकार के तहत महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं...मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए..."
जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीर के स्कूलों में 9वीं कक्षा तक नवंबर के शैक्षणिक सत्र को वापस लागू किया
जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीर के स्कूलों में 9वीं कक्षा तक के लिए नवंबर के शैक्षणिक सत्र को वापस लागू कर दिया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "...यह अभिभावकों और छात्रों की लंबे समय से मांग थी कि स्कूल और परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया जाए और पुरानी प्रणाली को बहाल किया जाए। मैं स्कूल शिक्षा मंत्री सकीना इटू का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने यह प्रस्ताव कैबिनेट में लाया और कैबिनेट ने इसे स्वीकार कर लिया... 9वीं कक्षा तक के छात्रों की परीक्षा कार्यक्रम अब पुरानी योजना पर वापस आ जाएगी और शीतकालीन क्षेत्रों की परीक्षाएं शीतकालीन छुट्टियों से पहले आयोजित की जाएंगी। हम कक्षा 10-12 के लिए ऐसा नहीं कर सकते थे क्योंकि उनकी बोर्ड परीक्षाएं हैं और हमें इसके लिए तैयारी करनी है। लेकिन मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि अगले साल से उनकी परीक्षा भी शीतकालीन क्षेत्र के पैटर्न पर आयोजित की जाएगी और उनकी बोर्ड परीक्षा शीतकालीन छुट्टियों से पहले आयोजित की जाएगी।"
मोदी सरकार ने टाटा-एयरबस का प्रोजेक्ट नागपुर से गुजरात को सौंप दियाः संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने टाटा-एयरबस विमान निर्माण परियोजना नागपुर की बजाय गुजरात को सौंप दी। संजय राउत ने कहा, "देवेंद्र फडणवीस पर विश्वास कभी मत करना। वह नागपुर में टाटा-एयरबस परियोजना के बारे में बात कर रहे थे। चालीस हजार करोड़ रुपये का निवेश होने वाला था और 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने वाला था। नागपुर उनका ही क्षेत्र है। इसके बावजूद पूरी परियोजना को उठाकर (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी और (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह ने गुजरात को सौंप दिया।" संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए, न कि शरद पवार के जमाने में क्या हो गया और मेरे समय में क्या हो गया, इस पर।
पश्चिम बंगालः जूनियर डॉक्टरों ने आरजी कर अस्पताल की पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकाला
कर्नाटक उपचुनाव के लिए JDS ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जीटी देवेगौड़ा और एचडी रेवन्ना का नाम सूची से गायब
जम्मू-कश्मीरः केंद्रशासित प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने से नेशनल कांफ्रेंस ने इनकार किया
जम्मू-कश्मीर के स्थापना दिवस पर जेकेएनसी विधायक तनवीर सादिक ने कहा, "हम इसमें शामिल नहीं होंगे, क्योंकि हमारी पार्टी राज्य का दर्जा बहाल करने की बात करती है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक प्रस्ताव लिया है और इसे पीएम मोदी को पेश किया है कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किया जाए, तो हम यूटी के समारोह में कैसे शामिल हो सकते हैं, वह भी इसके स्थापना दिवस पर? हम यूटी स्थापना दिवस को स्वीकार नहीं करते हैं। हमारे कोई भी सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच 260 पुलिस अधिकारियों का तबादला
महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को 260 से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया, जिनमें मुंबई के 150 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने उन अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया था, जो तीन वर्ष से अधिक समय से अपने गृह जिलों में सेवारत या वर्तमान पदस्थापन पर हैं।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ निरीक्षकों सहित मुंबई के लगभग 150 पुलिस अधिकारियों को गडचिरोली, गोंदिया, भंडारा, नागपुर और वाशिम सहित विभिन्न जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई और मीरा भयंदर, वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के कुछ अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों के पुलिस अधिकारियों को मुंबई में तैनात किया गया है। राज्य की 288 विधानसभा सीट में से 36 निर्वाचन क्षेत्र मुंबई में हैं। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले के उसके आदेशों को पूरी तरह लागू करने में विफल रहने को लेकर पिछले महीने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और राज्य के पुलिस प्रमुख से स्पष्टीकरण मांगा था।
हाराष्ट्र में हमारा गठबंधन बहुत मजबूत, जनता कांग्रेस और सहयोगियों को जिताने का मन बना चुकीः सचिन पायलट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "हम यहां पूरी तरह से तैयार हैं। महाराष्ट्र में हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है। हमारी सीटों का बंटवारा बहुत अच्छे माहौल में हुआ है और सत्ताधारी पार्टी समझ चुकी है कि उनका जाना तय है। महाविकास अघाड़ी के सभी उम्मीदवार मजबूत स्थिति में हैं। यहां की जनता कांग्रेस और उसके सहयोगियों को जिताने का मन बना चुकी है।
महाराष्ट्र चुनावः एमवीए 90 फीसदी सीटों पर बागियों को शांत करने में सफल
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) महाराष्ट्र विधानसभा की उन 90 फीसदी सीटों पर बागियों को शांत करने में सफल रही है, जहां से इन नेताओं ने गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने बताया कि शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवारों ने 96 सीटों पर पर्चा दाखिल किया है।
जब राउत से मैदान में उतरे बागियों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन में यह होता रहता है। हम साथ बैठेंगे और बागियों को शांत करने की कोशिश करेंगे। हम बदलाव लाना चाहते हैं और ऐसा करने के लिए सभी को एकजुट रहना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऐसी 90 फीसदी सीटों पर उन पार्टी कार्यकर्ताओं (जिन्होंने आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत की थी) को मना लिया है।’’
राज्यसभा सांसद राउत ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) सुप्रीमो शरद पवार और कांग्रेस नेतृत्व असंतुष्ट नेताओं को मनाने की कोशिश करेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख चार नवंबर है। राउत ने माना कि जब तीन पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ती हैं, तो सीमित सीटों की वजह से पार्टियों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
चाहे बीजेपी या शिवसेना मेरा विरोध करे, लोगों का विश्वास और समर्थन हमारे साथ हैः नवाब मलिक
बीजेपी द्वारा उनके लिए प्रचार करने से मना करने पर एनसीपी नेता और मानखुर्द शिवाजी नगर से उम्मीदवार नवाब मलिक ने कहा, "जिस निर्वाचन क्षेत्र से एनसीपी ने मुझे मैदान में उतारा है, मानखुर्द शिवाजी नगर, वहां शिंदे सेना के उम्मीदवार सुरेश पाटिल हैं। बीजेपी उनका समर्थन कर रही है। मेरी बेटी के निर्वाचन क्षेत्र में भी यही स्थिति है। इसलिए, अगर बीजेपी या शिवसेना का शिंदे गुट मेरा विरोध कर रहा है, तो यह हमारे लिए चिंता की बात नहीं है। ऐसा होने की उम्मीद है। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में, हमें भारी बहुमत मिलेगा...मैं लोगों के आग्रह पर वहां से चुनाव लड़ रहा हूं...लोगों ने मुझे चुनाव में आमंत्रित किया है। चाहे बीजेपी हो या शिवसेना मेरा विरोध करे, लोगों का विश्वास और समर्थन हमारे साथ है। हम दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में जीतेंगे। जहां तक बीजेपी का सवाल है, अजित पवार ने उनके साथ राजनीतिक समझौता कर लिया है। न तो एनसीपी और न ही नवाब मलिक विचारधारा से समझौता करते हैं। हमारी विचारधारा स्पष्ट है, हम धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करते हैं...जहां तक चुनावों का सवाल है, मुकाबला कड़ा है। यह स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में अजित पवार के रहते कोई सरकार नहीं बन सकती और वे विचारधाराओं के साथ समझौता नहीं कर सकते।"
देपसांग और डेमचोक में भारत और चीन के बीच सैनिकों की वापसी पूरी हुई
भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार, देपसांग और डेमचोक में भारत और चीन के बीच सैनिकों की वापसी पूरी हो गई है। दोनों पक्षों द्वारा जल्द ही समन्वित गश्त शुरू की जाएगी। ग्राउंड कमांडर बातचीत जारी रखेंगे। दिवाली पर कल मिठाइयों का आदान-प्रदान होगा। सेना सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया का सत्यापन जारी है। समन्वित गश्ती के तौर-तरीकों पर जमीनी कमांडरों के बीच निर्णय लिया जाएगा। जमीनी कमांडर ब्रिगेडियर और उससे नीचे के रैंक के अधिकारी होते हैं।
चेन्नई शहर में भारी बारिश हुई, विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव देखा गया
केरल में विस्फोट जैसी आवाजें सुनने के बाद करीब 300 लोग सुरक्षित स्थान पर ले जाए गए
केरल में मलप्पुरम जिले के अन्नाकल्लु इलाके में झटकों के साथ ‘‘विस्फोट-जैसी’’ आवाजें सुनने के बाद करीब 300 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि ऐसी जानकारी है कि झटकों के साथ पहली आवाज रात सवा नौ बजे सुनी गयी और उसके बाद रात सवा दस बजे तथा 10 बजकर 45 मिनट पर आवाज सुनी गयी। पुलिस ने बताया कि आवाज कथित तौर पर दो किलोमीटर के दायरे में सुनी गयी जिससे स्थानीय निवासियों के बीच दहशत फैल गयी।
पुलिस ने बताया कि 85 परिवारों के 287 लोगों को मंगलवार देर रात एक विद्यालय की इमारत में ले जाया गया। स्थानीय निवासियों ने कहा कि उन्होंने अपने यहां ग्रेनाइट की खदानों से बार-बार सुनी जाने वाली तेज आवाजों के साथ-साथ लगातार झटके भी महसूस किए। उन्होंने बताया कि इलाके में कुछ मकानों में दरारें भी देखी गयी हैं। एक महिला ने कहा, ‘‘हमें अपने घर लौटने में डर लग रहा है। हमने लगातार विस्फोट-जैसी आवाजें सुनीं। हम बार-बार आवाजें सुनने के बाद अचानक अपने घरों से बाहर भागने लगे।’’
एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि पिछले 10 दिनों से इलाके में ऐसी ही आवाजें सुनाई दे रही हैं।पंचायत सदस्य ओमाना ने बताया कि उन्हें कुछ निवासियों ने फोन कर इस बारे में बताया था।उन्होंने यहां बताया, ‘‘मेरे अलावा, गांव के अधिकारी और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और इलाके की जांच की। फिर हमें दो मकानों में दरारें मिली। जब हमने फिर से तेज आवाज सुनी तो मैं इन लोगों को शिविर (विद्यालय) ले गयी।’’
उन्होंने बताया कि रात को गांव में ही रुके कुछ युवाओं ने कहा कि उन्होंने बुधवार को तड़के फिर से ऐसी ही आवाजें सुनीं। एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस, राजस्व अधिकारी तथा स्थानीय प्रतिनिधि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की व्यवस्था की। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया।
जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार बोले- रघुवर दास के परिवार ने जनता को लूटा, हमें भरपूर समर्थन मिल रहा
झारखंड के जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने कहा, "हर चुनाव चुनौतीपूर्ण होता है। रघुवर दास के परिवार ने जमशेदपुर पूर्वी की जनता को लूटा है। मुझे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने जनता के विकास के लिए कोई कदम नहीं उठाया। सीएम मॉडल स्कूल खोले जाएंगे, समय पर इलाज सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक एम्बुलेंस चलाई जाएगी। मैं जनता से किए गए सभी वादे पूरे करूंगा।
दिवाली से पहले दिल्ली के सफाई कर्मियों के लिए खुशखबरी, अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान
दिवाली से पहले दिल्ली सरकार ने MCD के कर्मचारियों की सैलरी और बोनस को लेकर बड़ा ऐलान किया है। कर्मचारियों को उनकी सैलरी के साथ ही दिवाली का बोनस भी दे दिया गया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिवाली को ध्यान में रखते हुए, लगभग 64,000 अस्थायी और स्थायी एमसीडी सफाई कर्मचारियों के खातों में नवंबर का वेतन पहुंच गया है। उन्हें जो वेतन 7 नवंबर तक मिलना था, वह उनके खातों में पहुंच चुका है, ताकि वे अपने बच्चों और परिवार के साथ अच्छी दिवाली मना सकें।
महाराष्ट्र: महायुति गठबंधन पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, उनका गठबंधन भ्रष्टचारी है उन्होंने शिवसेना, एनसीपी तोड़ दी
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 'दीपोत्सव' में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे
महाराष्ट्र कांग्रेस ने BJP, NCP और शिवसेना-शिंदे के गठबंधन को 'भ्रष्टायुती' करार दिया, राज्य सरकार की कथित विफलताओं को गिनाया
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने धारदार हथियार से की युवक की हत्या, मुखबिरी का था शक
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पुतकेल में नक्सलियों ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि थाना बासागुड़ा क्षेत्रांतर्गत पुतकेल गांव निवासी दिनेश पुजारी की नक्सलियों ने हत्या कर दी।
घटनास्थल पर नक्सलियों के पामेड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला है, जिसमें युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या करना बताया गया है। थाना बासागुड़ा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं पर कांग्रेस के आरोपों को खारिज करने पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की प्रतिक्रिया
चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं पर कांग्रेस के आरोपों को खारिज करने पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, "चुनाव आयोग को अधिकार दिया गया है कि वो निष्पक्ष चुनाव कराए। अब चुनाव को क्या फर्क पड़ता कि ये चुनाव बैलेट पेपर या इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से हो। मुझे ये बात नहीं समझ आई चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की इतनी तर्जमानी और वकालत क्यों करता है? हरियाणा चुनाव में जो हुआ है उसे बची विश्वसनीयता भी समाप्त हो गई है इसलिए चुनाव आयोग को खुद से पहल करनी चाहिए कि जैसे बाकि मुल्कों में जहां EVM का आविष्कार हुआ था वो सब बाद में बैलेट पेपर पर वापस चले गए वैसे भारत को भी बैलेट पेपर पर वापस आना जरूरी है।"
प्रियंका गांधी सर्वोच्च बहुमत से जीतने जा रही हैं, कोई भी अन्य पार्टी जो उनके खिलाफ चुनाव लड़ेगी वह हार जाएगी- कांग्रेस नेता वी हनुमंत राव
प्रियंका गांधी के वायनाड लोकसभा उपचुनाव लड़ने पर कांग्रेस नेता वी हनुमंत राव ने कहा, "मेरा मानना है कि वह सर्वोच्च बहुमत से जीतने जा रही हैं। केरल में कोई भी अन्य पार्टी जो उनके खिलाफ चुनाव लड़ेगी वह हार जाएगी। वायनाड के लोग बहुत खुश हैं और वे प्रियंका गांधी को वोट देने जा रहे हैं। वह संसद में मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगी।"
अयोध्या: 'दीपोत्सव' समारोह से पहले सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर हजारों मिट्टी के दीपक रखे गए
नोएडा: सेक्टर 74 में निर्माणाधीन लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में आग लगने के बाद ऑपरेशन चलाया जा रहा, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर
अयोध्या: अयोध्या में दीपोत्सव समारोह के लिए तैयारियां की गई हैं
महाराष्ट्र: वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में है, वीडियो मुंबई के बांद्रा रिक्लेमेशन क्षेत्र से है
दिल्ली में AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में है, वीडियो इंडिया गेट से है
दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में, ज्यायदातर इलाकों में AQI 300 के पार
दिल्ली के ज्यादातर इलाके में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। एक्यूआई बढ़ने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह जहांगीरपुर में 331, न्यू सरुप नगर 304, प्रशांत विहार 304 और डीआईटी में एक्यूआई 303 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब रेणी में आता है। इसके अलावा, दिल्ली के अधिकांश इलाकों में वायु प्रदूषण खराब श्रेाणी में है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia