बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष तय करेंगे कर्नाटक के सीएम का नाम, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

कर्नाटक कांग्रेस के सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया है। बेंगलुरू में हुई विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

14 May 2023, 8:57 PM

कांग्रेस अध्यक्ष तय करेंगे कर्नाटक के सीएम का नाम, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

कर्नाटक कांग्रेस के सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया है। बेंगलुरू में हुई विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया गया है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बैठक के बाद कहा कि सिद्धारमैया ने कांग्रेस अध्यक्ष को विधायक दल का नया नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत करते हुए एकल-पंक्ति प्रस्ताव पेश किया और कांग्रेस के 135 विधायकों ने सर्वसम्मति से उनके प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसका डीके शिवकुमार ने भी समर्थन किया। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने खड़गे को प्रस्तावों के बारे में सूचित किया और खड़गे ने तब केसी वेणुगोपाल को निर्देश दिया कि 3 वरिष्ठ पर्यवेक्षकों को प्रत्येक विधायको की व्यक्तिगत राय लेनी चाहिए और उन्हें आलाकमान तक पहुंचाना चाहिए।

14 May 2023, 8:22 PM

थाईलैंड में आम चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, मतों की गिनती शुरू

14 May 2023, 7:55 PM

हरियाणा एफडीए ने कैंसर की नकली दवाएं जब्त कीं

 नकली इंजेक्शन रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद हरियाणा के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने तुर्की के आरोपी अली तरंगानी के पास से कैंसर और डायबिटीज की 7 लाख रुपये की मेडिसिन जब्त की हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को यह जानकारी दी। दवाओं (मेडिसिन) को अवैध रूप से भारत में आयात किया गया था। अनिल विज ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ के बाद ड्रग्स नोएडा के सेक्टर 62 से बरामद की है, जहां आरोपी रह रहा था। एफडीए ने रिमांड के दौरान तारामनानी के खुलासे पर छह तरह की दवाएं जब्त की थीं।


14 May 2023, 7:54 PM

हिमाचल प्रदेश 20,000 करोड़ का निवेश आकर्षित करने के लिए जमीन हस्तांतरण में तेजी लाएगा

विनिर्माण, पर्यटन, ऊर्जा, निर्माण और आवास क्षेत्रों में लगभग 20,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश काश्तकारी और भूमि सुधार अधिनियम, 1972 की धारा 118 के तहत अनुमति में देरी पर विचार करेगी। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह बात कही गई। राज्य सरकार की अनुमति के बिना राज्य में भूमि किसी गैर-कृषक को हस्तांतरित नहीं की जा सकती है।

14 May 2023, 7:53 PM

महाराष्ट्र: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्रपति संभाजी नगर में 'वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सम्मेलन' में हिस्सा लिया


14 May 2023, 7:40 PM

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला

14 May 2023, 7:25 PM

बेंगलुरू: डी.के. शिवकुमार कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक के लिए होटल पहुंचे


14 May 2023, 7:24 PM

गोवा: राशन में मिले कीड़ों, घुन, फंगस वाले चावल

अक्सर गोदामों में अनाजों की बबार्दी के लिए सुर्खियों में रहने वाले गोवा के नागरिक आपूर्ति विभाग ने एक बार फिर तटीय राज्य के कार्डधारकों को राशन में कीड़ों, घुन और फंगस से प्रभावित चावल की आपूर्ति की है। नागरिक आपूर्ति निदेशक गोपाल पारसेकर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि यह सच है कि कुछ उचित मूल्य की दुकानों पर खराब चावल मिला है, जिसे जल्द ही बदल दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, हम आमतौर पर गोदामों में रखे चावल की जांच करते हैं, हालांकि आपूर्ति किए गए चावल की तस्वीरों से साफ होता है कि यह खराब हो गया है और इसलिए हम इसे बदल देंगे।

14 May 2023, 7:12 PM

मसूरी में लगातार दिख रहा गुलदार, दहशत में लोग

उत्तराखंड के मसूरी शहर में नाग मंदिर हाथी पांव मार्ग स्थित भगवान शंकर आश्रम के पास एक माह में तीसरी बार गुलदार दिखाई दिया, गुलदार आश्रम के मुख्यद्वार के आसपास दिखाई दिया। भगवान शंकर आश्रम के गेट पर लगे सीसीटीवी में शनिवार को रात 8 बजकर 33 मिनट पर गुलदार की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई। महीने में तीसरी बार गुलदार दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। दहशत के कारण लोगों ने अपने घर से निकला बंद कर दिया। आश्रम के पास पहले भी दो बार गुलदार दिखाई दिया था। स्थानीय लोगों का कहना है एक माह में तीसरी बार गुलदार दिखाई दिया है, जिससे लोगों का अंधेरे में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।


14 May 2023, 6:58 PM

2020 के दिल्ली दंगे: अदालत ने लापरवाह रवैये के लिए जांच अधिकारी को लगाई फटकार

 दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्वी इलाके में 2020 में हुए दंगों से जुड़े एक मामले में लापरवाह और गैर-पेशेवर रवैया अपनाने के लिए जांच अधिकारी (सब-इंस्पेक्टर) को फटकार लगाई है। अदालत ने जांच के आगे के मूल्यांकन के लिए मामले को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को भेज दिया है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला ने खजूरी खास थाने में दंगा, चोरी, डकैती, आगजनी समेत विभिन्न अपराधों में दर्ज मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।

14 May 2023, 6:57 PM

गुरुग्राम : शराब की दुकान में आग, 4-5 करोड़ रुपये की विदेशी लीकर हुई खाक

गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड के पास सेक्टर-55 में रविवार को एक शराब की दुकान में लग गई। इस भीषण आग में 4 से 5 करोड़ रुपये की विदेशी शराब जलकर खाक हो गई। दमकल अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें सुबह करीब 6.30 बजे शराब की दुकान में आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके बाद तत्काल दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने कहा कि शराब की दुकान के कर्मचारियों ने पहले खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग की दी।


14 May 2023, 6:54 PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सीएलपी बैठक के लिए बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल पहुंचे

14 May 2023, 6:39 PM

महाराष्ट्र में भी भ्रष्ट सरकार है, इसलिए आने वाले चुनाव में महाराष्ट्र भी जीतेंगे: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले


14 May 2023, 6:38 PM

जो भी कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनेगा, हम उसे पुणे में होने वाली अपनी 'वज्रमुठ' रैली में सम्मानित करेंगे: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले

14 May 2023, 6:36 PM

कर्नाटक: कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक के लिए कांग्रेस नेता बेंगलुरु शांगरी ला होटल पहुंचे


14 May 2023, 6:23 PM

IPL 2023: RCB की बड़ी जीत, राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से हराया

IPL में आज खेले गए पहले मैच में आरसीबी ने राजस्थान को बड़े अंतर से हरा दिया है। बेंगलुरु ने राजस्थान को 112 रने से हरा दिया है। 172 रन की लक्ष्य के सामने राजस्थान की पूरी टीम सिर्फ 59 रन पर ढेर हो गई।

14 May 2023, 6:03 PM

स्टालिन और ओपीएस ने लोगों को 'मदर्स डे' की बधाई दी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य के लोगों को मदर्स डे की बधाई दी। सीएम स्टालिन ने राज्य की जनता को बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आइए इस दुनिया को प्यार से भरने वाली सभी माताओं की उम्मीदों को पूरा करें। उनकी जरूरतों का सम्मान करें और उन्हें पूरा करें। उन सभी माताओं को एक हैप्पी मदर्स डे जो हमें अपने भीतर एक और जीवन के रूप में रखती हैं और हमें बहुत खुशियां देती हैं।


14 May 2023, 5:51 PM

कोलकाता: ISC परीक्षा में हेरिटेज स्कूल की छात्रा शिना गुप्ता ने 99.75% के साथ पूरे भारत में किया टॉप

14 May 2023, 5:50 PM

महाराष्ट्र: एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर महा विकास अघाड़ी की बैठक


14 May 2023, 5:48 PM

कर्नाटक: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार बेंगलुरु स्थित अपने आवास पर पहुंचे

14 May 2023, 5:47 PM

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने बीजेपी महिला संसादों को लिखा पत्र, बात सुनने का आग्रह


14 May 2023, 5:20 PM

यह जनता की जीत है, कर्नाटक में जनता ने BJP को नकार दिया : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

14 May 2023, 5:09 PM

दिल्ली पुलिस ने वांछित लुटेरे को किया गिरफ्तार

डकैती के दो दर्जन से अधिक मामलों में शामिल एक वांछित अपराधी को दिल्ली पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा कि आरोपी की पहचान विवेक उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से बटन से चलने वाला एक चाकू बरामद किया गया है।

डीसीपी ने कहा कि डकैती और झपटमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए, दक्षिण जिले को अलर्ट कर अपराधियों के बारे में सुराग लगाने के लिए स्थानीय सूत्रों, ह्यूमन इंटेलिजेंस को तैनात किया गया था। टीम के द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी गई थी।


14 May 2023, 5:09 PM

 दिल्ली में अंतरराज्यीय हथियार सप्लायर गिरफ्तार, 10 पिस्टल बरामद

दिल्ली और आसपास के इलाकों में अपराधियों को अवैध हथियारों की सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने एक 23 वर्षीय अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 10 पिस्टल बरामद की गई है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के जिला सतना निवासी शिवम प्रजापति के रूप में हुई है। स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि अवैध हथियार तस्कर शिवम ने मध्य प्रदेश के रीवा निवासी अमित यादव से हथियार खरीदे थे और वह अपने किसी अन्य को हथियारों की खेप देने के लिए दिल्ली जा रहा था।

14 May 2023, 4:55 PM

आंध्र प्रदेश में बस-ऑटो की टक्कर में 6 महिलाओं की मौत

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में रविवार को एक निजी बस के ऑटोरिक्शॉ से टक्कर हो गई जिसमें छह महिलाओं की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 216 पर तल्लारेवु मंडल के सीतारामपुरम के पास हुआ।

छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को काकीनाडा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


14 May 2023, 4:54 PM

 दिल्ली: 12वीं का रिजल्ट आने के बाद घर से निकली छात्रा की लाश नाले में मिली

 दिल्ली में सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम के बाद लापता हुई कक्षा 12 की एक छात्रा का शव अमन विहार इलाके में एक नाले से मिला है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लड़की एक विषय में फेल हो गई थी। जिसके बाद वह 12 मई को एक सुसाइड नोट छोड़कर घर से निकल गई। रविवार को उसका शव नाले में पड़ा मिला।

14 May 2023, 4:51 PM

कर्नाटक: प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने तुमकुरु में श्री सिद्धगंगा मठ में पूजा की


14 May 2023, 4:50 PM

तेलंगाना: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा हैदराबाद हवाई अड्डे पहुंचे

14 May 2023, 4:31 PM

13 साल से फरार शख्स चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे

 दिल्ली पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में पिछले 13 साल से फरार चल रहे एक व्यक्ति को दक्षिण जिले के महरौली इलाके से गिरफ्तार किया है। डीसीपी साउथ दिल्ली चंदन चौधरी ने बताया कि आरोपी की पहचान राजस्थान निवासी बलदेव सिंह (46) के रूप में हुई है। उसे महरौली बस टमिर्नल के पास से पकड़ा गया।


14 May 2023, 4:14 PM

ICSE 10वीं और ISC 12वीं के परिणाम जारी, 10th में 98.94% और 12th में 96.93% छात्र हुए पास

ICSE 10वीं और ISC 12वीं क्लास के बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। आईसीएसई 10वीं में इस साल का पास प्रतिशत 98.94 फीसद रहा है, जबकि आईएससी 12वीं का पास प्रतिशत 96.93 फीसद रहा। पिछले साल की तुलना में दोनों कक्षाओं में पास प्रतिशत में कमी दर्ज की गई है। छात्र सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org or results.cisce.org. है, जहां पर परिणाम जारी किए गए हैं।

14 May 2023, 4:06 PM

मध्य प्रदेश: उज्जैन के नागझिरी में बैंक ऑफ इंडिया में आग लगी, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद


14 May 2023, 3:51 PM

तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, 11 अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु के विलुप्पुरम् में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना एक्कियारकूपम् के मछुआ बस्ती की है।

14 May 2023, 3:13 PM

कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद होंगे CBI के नए डायरेक्टर, उन्हें 2 साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया

प्रवीण सूद को सीबीआई का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। प्रवीण सूद की नियुक्ति दो साल के लिए हुई है। प्रवीण सूद इससे पहले कर्नाटक के डीजीपी रह चुके हैं।


14 May 2023, 2:33 PM

मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है- कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार 

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और सिद्धारमैया जी के साथ खड़ा हुआ हूं। मैंने सिद्धारमैया को सहयोग दिया है।

14 May 2023, 2:14 PM

दिल्ली: अमन विहार इलाके में 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या की

दिल्ली के अमन विहार इलाके में 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या की। मृतका के चाचा ने बताया, "इनके 12वीं के परिणाम 12 मई को आए थे जिसमें वह 2 सब्जेक्ट में फेल थी। इनके पिता ने भी उनको समझाया था कि अगली परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होगे। वह 3 बजे करीब घर से निकली थी और सुसाइड नोट में नाले में कूदकर जान देने की बात कही थी। हम सुसाइड नोट लेकर पुलिस के पास पहुंचे। हमें आज इनका शव मिला है।"


14 May 2023, 1:50 PM

बजरंग बली हमेशा धर्म के साथ हैं और बजरंग बली हमेशा अन्यायी और अत्याचारियों को परास्त करते रहे हैं- सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बजरंग बली हमेशा धर्म के साथ हैं और बजरंग बली हमेशा अन्यायी और अत्याचारियों को परास्त करते रहे हैं, कर्नाटक में यही हुआ है और आगे भी यही होने वाला है। बीजेपी के साथ तो बजरंग बली नहीं हैं...बजरंग बली का आर्शीवाद तो हमें मिला है।

14 May 2023, 1:32 PM

चक्रवात मोचा: बांग्लादेश का सेंट मार्टिन द्वीप अस्थायी रूप से पानी के नीचे जा सकता है


14 May 2023, 12:59 PM

गुजरात के बोटाड में बड़ा हादसा, झील में डूबने से 5 बच्चों की मौत

गुजरात के बोटाड जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के कृष्णा सागर झील में पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना के समय दो बच्चे झील में तैर रहे थे। तभी अचानक से डूबने लगे। दोनों बच्चों को डूबता देख मौके पर मौजूद तीन अन्य बच्चों ने उन्हें बचाने के लिए झील में छलांग लगा दी। लेकिन उन दोनों बच्चों को बचाने के प्रयास में तीनों बच्चे भी डूब गए।

14 May 2023, 12:54 PM

तमिलनाडु: कुड्डालोर जिले में कल शाम एक घर में नवनिर्मित सेप्टिक टैंक में घुसने के बाद जहरीले गैस के कारण 3 लोगों की मौत

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में कल शाम एक घर में नवनिर्मित सेप्टिक टैंक में घुसने के बाद जहरीले गैस के कारण 3 लोगों की मौत हो गई। कुड्डालोर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।


14 May 2023, 12:42 PM

महाराष्ट्र: कल अकोला में हुई हिंसक घटना के बाद कलेक्टर नीमा अरोड़ा और एसपी संदीप घुगे ने शांति समिति की बैठक की

महाराष्ट्र के अकोला में कल हुई हिंसक घटना के बाद कलेक्टर नीमा अरोड़ा और एसपी संदीप घुगे ने शांति समिति की बैठक की। बैठक में सभी धर्मों और समुदायों के प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के नेताओं और शहर के महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

14 May 2023, 11:53 AM

बेंगलुरु: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और अन्य नवनिर्वाचित विधायक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे 


14 May 2023, 11:35 AM

कर्नाटक तो झांकी हैं अभी पूरा हिंदुस्तान बाकी है-  संजय राउत 

उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक तो झांकी हैं अभी पूरा हिंदुस्तान बाकी है। कर्नाटक ने दिखाया है कि जनता तानाशाही को पराजित कर सकती है... कांग्रेस जीत गई जिसका मतलब बजरंग बली का कांग्रेस के साथ था। हमारे गृह मंत्री (अमित शाह) बोल रहे थे कि भाजपा हार गई तो दंगे होंगे। कर्नाटक शांत हैं और खुश है। कहां हैं दंगे?

14 May 2023, 10:27 AM

बंगाल: नागरिक रक्षा अधिकारियों ने चक्रवात मोचा के मद्देनजर लोगों से बक्खाली समुद्र तट खाली करने का आग्रह किया  


14 May 2023, 9:54 AM

गुजरात: राजकोट में इंटरनेशनल मदर्स डे पर पुलिस ने महिला साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया

गुजरात के राजकोट में इंटरनेशनल मदर्स डे पर पुलिस ने साड़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए महिला साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया।

14 May 2023, 9:52 AM

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पत्नी मंजू सिन्हा की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की


14 May 2023, 9:05 AM

महाराष्ट्र: अकोला के पुराना शहर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई

महाराष्ट्र के अकोला के पुराना शहर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई। हिंसक भीड़ ने कुछ वाहनों और दुकानों को क्षतिग्रस्त किया। शहर में धारा 144 लगाई गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

14 May 2023, 8:19 AM

आईसीएसई (कक्षा 10वीं) और आईएससी (कक्षा 12वीं) के नतीजे आज दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे  


14 May 2023, 8:06 AM

पश्चिम बंगाल: साइक्लोन 'मोचा' की चेतावनी के बाद बक्खाली बीच पर सिविल डिफेंस की टीमें तैनात

14 May 2023, 7:59 AM

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के अंदवान सागरम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia