बड़ी खबर LIVE: 'बीजेपी ने बिहार को बना दिया तालिबान', तेजस्वी यादव का आरोप

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने बिहार को तालिबान बना दिया है। गया में डॉक्टर को गोली मारी, पटना में दो गुटों में खुली गोलीबारी, पटना में महिला को गोली मारी, रोहतास में व्यवसायी की हत्या हुई है. मोदी-नीतीश भाजपाई सरकार बेबस है और DK टैक्स संरक्षित गुंडे अपराधी बेधड़क है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

19 Jul 2025, 1:54 PM

बीजेपी ने बिहार को बना दिया तालिबान… तेजस्वी यादव का आरोप

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने बिहार को तालिबान बना दिया है। गया में डॉक्टर को गोली मारी, पटना में दो गुटों में खुली गोलीबारी, पटना में महिला को गोली मारी, रोहतास में व्यवसायी की हत्या हुई है. मोदी-नीतीश भाजपाई सरकार बेबस है और DK टैक्स संरक्षित गुंडे अपराधी बेधड़क है।

19 Jul 2025, 1:35 PM

साकेत कोर्ट परिसर में दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर पर कथित हमले के मामले में एफआईआर दर्ज होने के विरोध में साकेत कोर्ट के वकीलों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया

19 Jul 2025, 11:04 AM

दिल्ली पुलिस की इंद्रप्रस्थ इलाके में ईरानी गैंग के 2 बदमाशों से मुठभेड़

दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इलाके में देर रात साउथ ईस्ट दिल्ली के एसटीएफ की टीम की ईरानी गैंग के 2 बदमाशों से मुठभेड़ हुई. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. ये बदमाश दिल्ली में लूटपाट की कई वारदातों में शामिल थे. देर रात एसटीएफ की टीम को इन दोनों की मूवमेंट का पता चला था, जिसके बाद इंद्रप्रस्थ पार्क के पास उनकी घेराबंदी की गई.


19 Jul 2025, 11:03 AM

युद्ध रुकवाने के ट्रंप के दावे का पीएम मोदी संसद में दें जवाब- जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो बार-बार बोल रहे हैं, पीएम संसद में बोलें. उनको जवाब देना चाहिए। सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका वहां का राष्ट्रपति 24 बार बोल चुका है. मैनें भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया।

19 Jul 2025, 9:12 AM

‘इंडिया’ गठबंधन की आज बैठक, मानसून सत्र के लिए रणनीति और राजनीति हालात पर होगी चर्चा

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों की शनिवार शाम ऑनलाइन बैठक होगी जिसमें संसद के मानसून सत्र में सरकार को घेरने की साझा रणनीति और देश के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी।


19 Jul 2025, 8:34 AM

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार पलटी, 6 की मौत

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हुआ है. यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कार पलट गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर है. कार सवार दिल्ली से आगरा जा रहे थे. हादसा बलदेव थाना क्षेत्र में हुआ

19 Jul 2025, 8:05 AM

पटनाः चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े 5 आरोपी बंगाल से गिरफ्तार

पटना के पारस हॉस्पिटल के अंदर चंदन मिश्रा की हत्या मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में पटना पुलिस एसटीएफ की छापेमारी में हत्याकांड में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


19 Jul 2025, 8:04 AM

एनआईए ने देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में सीपीआई (माओवादी) के शीर्ष आतंकवादी समूह के नेता के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

19 Jul 2025, 8:03 AM

वाराणसी- पवित्र गंगा का जलस्तर बढ़ने से बनारस के घाट जलमग्न हो गए हैं


19 Jul 2025, 7:56 AM

उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई तीव्रता

उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस होने से दहशत फैल गई। लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर सड़क पर खड़े हो गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.3 बताई जा रही है। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia