बड़ी खबर LIVE: विश्व कप 2023 में एक और बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रनों के बड़े अंतर से हराया
क्रिकेट वर्ल्ड कप के आज के दूसरे मैच में नीदरलैंड्स ने एक और बड़ा उलटफेर कर दिया है। डट टीम ने साउथ अफ्रीका के बाद बांग्लादेश को भी पटखनी दे दी है। नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 140 रन पर आउट हो गई।
अयोध्या: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर निर्माण का हवाई सर्वेक्षण किया
तेलंगाना: तेलंगाना चुनाव सिर्फ तेलंगाना के लिए नहीं है, पूरा देश तेलंगाना में बदलाव चाहता है- कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार
हमास ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया : आईडीएफ
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) और इसकी आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट ने पुष्टि की है कि हमास आतंकवादी गतिविधियों के लिए गाजा के सबसे बड़े अस्पताल शिफा का इस्तेमाल कर रहा है। 7 अक्टूबर के नरसंहार के बाद गिरफ्तार किए गए हमास के दो लोगों से पूछताछ के दौरान शिन बेट को जानकारी मिली है कि अस्पताल का इस्तेमाल आतंकी उद्देश्यों के लिए किया गया। आईडीएफ और इजरायल सुरक्षा एजेंसी (आईएसए) ने एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि हमास द्वारा आतंकवादी गतिविधियों के लिए शिफ़ा अस्पताल का उपयोग करने के अतिरिक्त सबूत सामने आए।
आईडीएफ ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया
इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने मिसाइल और रॉकेट हमलों के जवाब में शनिवार को लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया। तेल अवीव में हिज्बुल्लाह द्वारा दागे गए रॉकेट के एक इमारत पर गिरने से तीन लोग घायल हो गए। आईडीएफ ने बयान में कहा कि उसने शुक्रवार को किए गए हिज्बुल्लाह हमलों के खिलाफ दक्षिण लेबनान में रात भर हवाई हमला किया।
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड योजना के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 5 न्यायाधीशों की संविधान पीठ बनाई
सुप्रीम कोर्ट ने पांच न्यायाधीशों वाली संविधान पीठ के गठन को अधिसूचितर किया है, जो चुनावी बांड योजना के खिलाफ दायर याचिकाओं की सुनवाई करेगी।
शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर प्रकाशित वाद सूची के अनुसार, सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ 31 अक्टूबर को मामले की सुनवाई करेेेगी। इस पीठ में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, बी.आर. गवई, जे.बी. पारदीवाला और मनोज मिश्रा शामिल थे।
जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर वंशज शर्मा बीसीसीआई के सभी टूर्नामेंटों से 2 साल के लिए प्रतिबंधित
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अलग-अलग जन्मतिथियों वाले कई जन्म प्रमाणपत्र जमा करने के कारण जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर वंशज शर्मा पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है।
जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) ने शनिवार को अधिसूचित किया, "वंशज शर्मा (खिलाड़ी आईडी 17026) ने बीसीसीआई को कई जन्म प्रमाणपत्र जमा किए हैं, जिनमें जन्मतिथियां अलग-अलग हैं, इसलिए उन्हें 27 अक्टूबर, 2023 से शुरू होने वाले 2 साल की अवधि के लिए सभी बीसीसीआई टूर्नामेंट में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।" .
तेलंगाना चुनाव: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, रेवंत रेड्डी ने तंदूर विधानसभा क्षेत्र में विजयभेरी यात्रा में भाग लिया
विश्व कप 2023 में एक और बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रनों के बड़े अंतर से हराया
क्रिकेट वर्ल्ड कप के आज के दूसरे मैच में नीदरलैंड्स ने एक और बड़ा उलटफेर कर दिया है। डट टीम ने साउथ अफ्रीका के बाद बांग्लादेश को भी पटखनी दे दी है। नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 140 रन पर आउट हो गई।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया
मिस्र में रेड क्रिसेंट कार्यकर्ताओं द्वारा गाजा को मानवीय सहायता भेजी जाएगी
कर्नाटक: बेंगलुरु में थोक बाजार में प्याज की कीमत 5000 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंची
छत्तीसगढ़: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा रायपुर पहुंचे
वाराणसी: चंद्र ग्रहण से पहले लोगों ने गंगा नदी में पवित्र स्नान किया
मिस्र में सड़क हादसा, कम से कम 32 लोगों की मौत
मिस्र में काहिरा और भूमध्यसागर शहर सिकन्दरिया को जोड़ने वाले राजमार्ग पर कई कारों के एक के पीछे एक टकराने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कम से कम 63 लोघ घायल भी बताए जा रहे हैं।
पंजाब के बठिंडा में माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष पर फायरिंग, हालत गंभीर
पंजाब के बठिंडा में माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी गई। लहूलुहान हालत में प्रधान को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां पर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया हैं।
विश्व कप के 27वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के आज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से हरा दिया। धर्मशाला में खेले गए इस बेहद रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 389 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह नौ विकेट पर 382 रन ही बना सकी। मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह लगातार चौथी जीत रही। वहीं न्यूजीलैंड की यह छह मैचों में दूसरी हार रही।
पश्चिम बंगाल: पाकिस्तान क्रिकेट टीम 31 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता पहुंची
कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने तेलंगाना के विकाराबाद में पार्टी की 'विजयभेरी यात्रा' में हिस्सा लिया
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर में गुजरात ऊर्जा संयुक्त समन्वय समिति के अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित किया
मैं झूठे वादे नहीं करता हूं, मैं जो कहता हूं वहीं करता हूं: राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "सरकारें दो तरह की होती हैं एक सरकार होती है जो गरीबों, किसानों, बेरोजगार युवाओं को मदद करने में अपनी शक्ति लगा देती है। दूसरी सरकार होती है जो चुने हुए अरबपतियों, अडानी जैसे लोगों को मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। पीएम आकर बड़े-बड़े वादे करते हैं। सभी खातों में 15 लाख डालने की बात की थी। एक वादा उन्होंने पूरा नहीं किया। मैं झूठे वादे नहीं करता हूं, मैं जो कहता हूं वहीं करता हूं। हमने पहले धान के लिए कहा था कि राज्य के किसानों को 2500 प्रति क्विंटल दाम मिलेगा और आज वही धान 2640 प्रति क्विंटल मिल रहा है। ये कुछ ही समय में 3 हजार हो जाएगा।"
भूस्खलन से सुबनसिरी जलविद्युत परियोजना क्षतिग्रस्त
2,000 मेगावाट की लोअर सुबनसिरी जलविद्युत परियोजना भूस्खलन से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण सुबनसिरी नदी का बहाव भी प्रभावित हुआ है। यह परियोजना वर्तमान में असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर निर्माणाधीन है।
एनएचपीसी (नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''उपयोग में आने वाली 5 डायवर्जन सुरंगों में डायवर्जन सुरंग 1 शुक्रवार को लगभग 11:30 बजे भूस्खलन से बंद हो गई थी।''
उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आ रही हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आने वाली हैं। राष्ट्रपति 7 नवंबर को उत्तराखंड पहुंचेंगी। उसके बाद उनका 8 नवंबर को श्रीनगर गढ़वाल और कुमाऊं दौरे का कार्यक्रम भी है। 9 नवंबर को वह उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगी।
मध्य प्रदेश चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
गुजरात के सूरत में 3 बच्चों समेत एक परिवार के सात सदस्य अपने घर पर मृत पाए गए, पुलिस को सामूहिक आत्महत्या की आशंका
पीएम मोदी हर भाषण में ओबीसी शब्द का इस्तेमाल करते हैं, तो वह जाति जनगणना से क्यों डरते हैं?: राहुल गांधी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के बेटे वैभव गेहलोत को ED के समन पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रतिक्रिया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के बेटे वैभव गेहलोत को ED के समन पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "वे (बीजेपी) गहलोत का चुनाव खराब करना चाहते हैं और कांग्रेस नेताओं का मनोबल गिराना और डराना चाहते हैं। वे ऐसा हमेशा करते हैं। हम डरेंगे नहीं, हम मजबूती से लड़ेंगे।"
किसान के खिलाफ जो कानून बनाए गए वह कानून अडानी जी की मदद करते हैं- राहुल गांधी
छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में खदान, एयरपोर्ट, पोर्ट्स, अडानी जी को दिए जाते हैं। किसान के खिलाफ जो कानून बनाए गए वह कानून अडानी जी की मदद करते हैं। हिमाचल प्रदेश में सेब का पूरा व्यापार अडानी जी के हाथ में है। जम्मू-कश्मीर में भी सेब का पूरा व्यापार अडानी जी के पास है, वे जो भी करते हैं देश के 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए करते हैं।"
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमने दो घंटे में वो कर दिखाया जो भाजपा ने कहा था कि ये नहीं हो सकता। 26 लाख किसानों को 23 लाख करोड़ रुपए दिये गए, 5 लाख मजदूरों को 7000 रुपए दिए गए।''
इजरायली सेना का कहा, वह पैदल सेना, बख्तरबंद वाहनों के साथ गाजा में जमीनी अभियान का विस्तार कर रही है
कोलकाता में विश्व कप मैच में नीदरलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
मध्य प्रदेश के दमोह में प्रियंका गांधी ने जनगणना के मुद्दे पर सरकार को घेरा
मध्य प्रदेश के दमोह में एक जनसाभ को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हम कह रहे हैं कि जातिगत जनगणना करो। बिहार में जातिगत जनगणना कि गई है, जिसके अनुसार वहां 84 फीसदी जनता SC, ST और OBC है। लेकिन अगर आप नौकरियों में बड़े-बड़े पदों को देखेंगे कि इन समुदायों का प्रतिनिधित्व क्या है तो आप पाएंगे कि इतना प्रतिनिधित्व नहीं है।
आज लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, सूतक काल में भूलकर भी न करें ये काम!
देश में आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। पंचांग के अनुसार, चंद्र ग्रहण 28/29 अक्टूबर को रात 1 बजकर 6 मिनट से शुरू होगा और देर रात् 2 बजकर 22 मिनट पर खत्म हो जाएगा। 1 घंटे और 16 मिनट का चंद्र ग्रहण लगेगा। वहीं उपच्छाया से पहला चंद्र स्पर्श रात 11:32 पर है। इसका सूतक शाम 04:06 मिनट से शुरू हो जाएगा जो ग्रहण की समाप्ति तक चलेगा।
सूतक काल में न करे ये काम
सूतक काल में स्नान, दान, पुण्य कार्य, हवन और भगवान की मूर्ति का स्पर्श नहीं करना चाहिए। इस समय आप गुरु मंत्र, राहु और चंद्रमा के मंत्रों का जप कर सकते हैं। सूतक काल में गर्भवती स्त्री, बच्चे, वृद्धजन भोजन कर सकते हैं। उन्हें दोष नहीं लगेगा। सूतक काल शुरू होने से पहले खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते या कुश डाल दें।
इससे पहले 14 अक्तूबर को शारदीय नवरात्रि के ठीक एक दिन पहले साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगा था। आखिरी सूर्य ग्रहण के ठीक 14 दिन बाद आज शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जापान के ओसाका में ग्रुप ऑफ सेवन(जी7) के व्यापार मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया
राजस्थान: उदयपुर के डायमंड कॉम्प्लेक्स में एक घर के अंदर 2 वृद्ध महिलाओं के शव मिले
राजस्थान के उदयपुर के डायमंड कॉम्प्लेक्स में एक घर के अंदर 2 वृद्ध महिलाओं के शव पड़े होने की सूचना मिली। ये महिलाएं घर में अकेली रहती थी। बयान लिए जा रहे हैं, साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। दोनों के शरीर पर चोट के निशान है, प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। जांच जारी है।
बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक की ED द्वारा गिरफ्तारी, राजस्थान के CM बेटे वैभन गहलोत को समन करने पर संजय राउत की प्रतिक्रिया
पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को ED द्वारा गिरफ्तारी और राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभन गहलोत को समन किए जाने पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "यह हारने का डर है, 5 राज्यों के चुनाव भी हार रहे हैं, हारने के डर से वे भौखला गए हैं। एजेंसी को बताना चाहता हूं कि उनकी प्रतिष्ठा को खत्म कर दिया है लेकिन जिसने ग़लत काम किया है चाहे वह अफसर हों या कोई और हों उन्हें भी जेल जाना पड़ेगा और हिसाब देना पड़ेगा।"
आम आदमी पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की
चीन के हांग्जो में एशियन पैरा खेलों में भारत ने 100 पदक का आंकड़ा छू लिया है
चीन के हांग्जो में एशियन पैरा खेलों में भारत ने 100 पदक का आंकड़ा छू लिया है। पीएम मोदी ने कहा, ''यह सफलता हमारे एथलीटों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।''
मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल भेजा, कहा- 20 करोड़ नहीं मिले तो मार देंगे गोली
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को 27 अक्टूबर को ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली, जिसमें 20 करोड़ रुपये न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई। मुंबई के गामदेवी थाने में आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कुल्लू के ढालपुर मैदान में चल रहे दशहरा उत्सव के दौरान देर रात करीब दो बजे आग लगने से कुछ दुकानें और तंबू जलकर खाक
उत्तर प्रदेश: शरद पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के संगम तट पर स्नान किया और पूजा-अर्चना की
महाराष्ट्र: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आज भी खराब श्रेणी में, 286 दर्ज किया गया AQI
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। राजधानी में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 286 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia