बड़ी खबर LIVE: महाराष्ट्र में करीब 3 महीनों में कोरोना के सबसे कम मामले, पिछले 24 घंटे में 233 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के रविवार को 12,557 नए कोरोना के मामले मिले हैं, जो करीब तीन माह में सबसे कम मरीज हैं। महाराष्ट्र में 233 कोरोना मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है। राज्य में कोरोना की मृ्त्यु दर 1.72 फीसदी पर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

06 Jun 2021, 10:54 PM

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक संपन्न

06 Jun 2021, 10:24 PM

दिलीप कुमार बिल्कुल ठीक हैं, अफवाहों पर ध्यान ना दें- अभिनेता के ट्विटर हैंडल से दी गई जानकारी

06 Jun 2021, 10:02 PM

असम में बीते 24 घंटे में कोरोना से 37 लोगों की मौत, 2228 नए केस आए सामने


06 Jun 2021, 10:00 PM

मध्य प्रदेश में कोरोना के 735 नए केस, बीते 24 घंटे में 42 मरीजों की मौत 

06 Jun 2021, 9:58 PM

पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम चक्रवात यास प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने कोलकाता पहुंची


06 Jun 2021, 9:21 PM

प्रियंका गांधी का मोदी सरकार से सवाल- कोविड की दूसरी लहर में अस्पताल में बेड का, वेंटिलेटर का संकट क्यों आया?

06 Jun 2021, 9:13 PM

महाराष्ट्र में करीब 3 महीनों में कोरोना के सबसे कम मामले, पिछले 24 घंटे में 233 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के रविवार को 12,557 नए कोरोना के मामले मिले हैं, जो करीब तीन माह में सबसे कम मरीज हैं। महाराष्ट्र में 233 कोरोना मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है। राज्य में कोरोना की मृ्त्यु दर 1.72 फीसदी पर है।


06 Jun 2021, 8:54 PM

तेलंगाना में कोरोना के 1436 नए केस, 14 मरीजों की मौत

06 Jun 2021, 8:29 PM

टेनिस : फेडरर ने फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया

पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 और अपने 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद भी इस प्रतियोगिता से हट गए हैं। 39 साल के फेडरर ने 59वीं रैंकिंग के जर्मनी के डोमिनिक कोपफर को एक कड़े मुकाबले में 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से शिकस्त दी। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने तीन घंटे और 39 मिनट तक चले मुकाबले में कोपफर को मात दी। प्री क्वार्टर फाइनल में अब फेडरर का सामना नौवीं सीड मैटियो बेरेटिनी से होना था।

फेडरर ने एक बयान में कहा, " घुटने की दो सर्जरी और एक साल से अधिक के रिहेबेलिटेशन के बाद यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपने शरीर की सुनूं और यह सुनिश्चित करूं कि मैं अपने आप को ठीक होने के रास्ते पर जल्दी से आगे नहीं बढ़ाऊं।"

उन्होंने कहा, " अपनी टीम के साथ चर्चा के बाद, मैंने फैसला किया है कि मुझे आज रोलां-गैरों से हटना होगा।"


06 Jun 2021, 8:08 PM

UP में नकली शराब रैकेट का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

मेरठ पुलिस ने एक नकली शराब रैकेट का भंडाफोड़ किया है और इस संबंध में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने कहा कि गिरफ्तारियां शनिवार को की गई। आरोपी पंजाब की एक डिस्टिलरी से नकली शराब मेरठ के ढाबों में ले गए थे।

पुलिस ने छापेमारी में 60 हजार लीटर नकली शराब और दो टैंकर बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 4-5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

एसएसपी ने यह भी कहा कि जिन आरोपियों की पहचान की गई है उनमें से कुछ पहले भी शराब से जुड़े अन्य मामलों में शामिल रहे हैं।

वहीं, छापेमारी करने वाली पुलिस टीम को दो लाख रुपये नकद दिए जाएंगे।

06 Jun 2021, 8:05 PM

पंजाब पुलिस ने कोविड-19 साइबर घोटाले का भंडाफोड़ किया, 3 गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने मोहाली जिले में कोविड -19 साइबर घोटाले में शामिल अपराधियों के एक अंतरराज्यीय हाई-प्रोफाइल गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साइबर अपराध के पुलिस अधीक्षक गुरजोत कलेर ने आईएएनएस को बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को नकली रेमडेसिविर और अन्य दवाएं देने का झूठा वादा कर मरीजों को ठगते हुए पकड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि वे पीड़ितों को उनके व्हाट्सएप नंबरों पर कॉल करके लालच देते थे और फिर विभिन्न बैंक खातों में अग्रिम भुगतान प्राप्त करने के बाद उनके नंबर बंद कर देते थे।

कलेर ने कहा कि उनके पास से 14 लाख रुपये की ठगी की पूरी रकम बरामद कर ली गई है।


06 Jun 2021, 7:58 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 357 नए केस, बीते 24 घंटे में 18 लोगों की मौत

06 Jun 2021, 7:57 PM

तमिलनाडु में कोरोना के 20421 नए केस, बीते 24 घंटे में 434 लोगों की मौत


06 Jun 2021, 7:57 PM

दिल्ली: राज्य सरकार द्वारा कल से दुकानों को अनलॉक किए जाने के निर्णय के बीच नेहरू बाजार में दुकानों को सैनिटाइज किया गया

06 Jun 2021, 7:40 PM

हरियाणा: 14 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, दुकानों के खुलने के लिए ऑड-ईवन सिस्टम जारी रहेगा


06 Jun 2021, 7:10 PM

कर्नाटक में कोरोना से 320 मरीजों की मौत, 12209 नए केस

06 Jun 2021, 7:09 PM

उत्तराखंड में कोरोना के 446 नए केस, बीते 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत


06 Jun 2021, 7:07 PM

मणिपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना से 9 मरीजों की मौत, 823 नए मामले

06 Jun 2021, 7:06 PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 7002 नए मामले, बीते 24 घंटे में 107 मरीजों की मौत


06 Jun 2021, 6:51 PM

महाराष्ट्र: सीएम उद्धव बोले- हो सकती है शूटिंग लेकिन अनलॉक के नए नियमों का रखना होगा ध्यान

06 Jun 2021, 6:47 PM

केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना से 227 लोगों की मौत, 14672 नए केस


06 Jun 2021, 6:46 PM

गोवा में कोरोना के 403 ने मामले, बीते 24 घंटे में 16 मरीजों की मौत

06 Jun 2021, 6:45 PM

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1165 नए केस, बीते 24 घंटे में 101 लोगों की मौत


06 Jun 2021, 5:27 PM

दिल्ली: BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा राष्ट्रीय महासचिवों के साथ 7, लोक कल्याण मार्ग में स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचे 

06 Jun 2021, 5:16 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 8976 नए केस, बीते 24 घंटे में 90 मरीजों की मौत


06 Jun 2021, 4:53 PM

हरियाणा: एक विधायक के साथ विवाद के बाद हिरासत में लिए गए दो किसानों की रिहाई के लिए किसान नेताओं और प्रशासन के बीच बैठक बेनतीजा रही

06 Jun 2021, 4:23 PM

मुंबई में बस सेवा कल फिर से होगी शुरू, सीटों से अधिक यात्री नहीं हो सकेंगे सवार, मास्क पहनना अनिवार्य


06 Jun 2021, 4:22 PM

राधा मोहन जी हमारे बहुत पुराने मित्र हैं तो उनके मन में आया कि मुझसे भेंट करें, हमारे बीच ज़्यादातर बातें साहित्य और प्राचीन इतिहास को लेकर हुई: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ह्रदयनारायण दीक्षित

06 Jun 2021, 4:10 PM

उत्तर प्रदेश: विधानसभा अध्यक्ष ह्रदयनारायण दीक्षित से मिले बीजेपी नेता राधा मोहन सिंह


06 Jun 2021, 4:02 PM

 राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर खड़े किए सवाल

06 Jun 2021, 3:52 PM

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 381 नए मामले सामने आए, 34 लोगों की मौत


06 Jun 2021, 3:39 PM

7 जून से गौतमबुद्ध नगर में शर्तों के साथ अनलॉक किया जाएगा: ज़िलाधिकारी 

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के ज़िलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा, “ज़िला गौतमबुद्ध नगर में 600 से कम सक्रिय मामले हैं। इसलिए 7 जून से ज़िले में शर्तों के साथ अनलॉक किया जाएगा। इस संदर्भ में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। बाजार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे। वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेग।”

06 Jun 2021, 3:31 PM

यूपी की राजनीति में बदलाव की आहट? राज्यपाल के बाद स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित से मिले BJP प्रभारी राधा मोहन

उत्तर प्रदेश की राजनीति में बदलाव की आहट सुनाई दे रही है। यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन लखनऊ में राज्यपाल से मुलाकात के बाद स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने हृदय नारायण दीक्षित से उनके आवास पर मुलाकात की।


06 Jun 2021, 3:05 PM

वन नेशन वन राशन कार्ड को अभी तक दिल्ली सरकार ने लागू नहीं किया: बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी

06 Jun 2021, 2:42 PM

गोवा में फिर बढ़ा लॉकडाउन, जानें कब तक प्रदेश में जारी रहेगी पाबंदी

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच गोवा में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। अब राज्य में 14 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा।


06 Jun 2021, 2:23 PM

केंद्रीय गृह मंत्रालय पश्चिम बंगाल के 3 दिवसीय दौरे पर एक टीम भेजेगा: सूत्र 

06 Jun 2021, 2:15 PM

मार्टा की एक फार्मास्युटिकल कंपनी की स्पुतनिक वैक्सीन देने के लिए एक ऑफर आई है: हरियाणा के गृह मंत्री

हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा, “वैक्सीन लेने के लिए ग्लोबल टेंडर लगाई, जिसकी अंतिम तरीख 4 जून थी, लेकिन 4 जून के बाद मार्टा की एक फार्मास्युटिकल कंपनी की स्पुतनिक वैक्सीन हरियाणा को देने के लिए एक ऑफर आई है। इस पर हम विचार करेंगे। इसको हम कैबिनेट में रखेंगे और फिर इस पर फैसला किया जाएगा।”


06 Jun 2021, 1:59 PM

छत्तीसगढ़: सीएम बघेल ने 'मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना' की शुरुआत की 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भू्पेष बघेल ने रायपुर में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना' की शुरुआत की। उन्होंने कहा,''खेतों में वृक्षारोपण करने पर किसानों को अगले 3 वर्ष तक प्रतिवर्ष प्रति एकड़ 10,000 रुपये की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।"

06 Jun 2021, 1:31 PM

नर्सों के मलयालम बोलने वाले आदेश को जीबी पंत अस्पताल ने लिया वापस, राहुल गांधी ने उठाया था सवाल

नर्सों के मलयालम बोलने पर रोक वाले आदेश को दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल ने वापस ले लिया है। इस आदेश पर राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि मलयालम भी एक भारतीय भाषा है, इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।


06 Jun 2021, 1:16 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना महामारी की वजह से शादियों के सीजन में भी फूल बहुत कम बिक रहे  

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना महामारी की वजह से शादियों के सीजन में भी फूल बहुत कम बिक रहे हैं। एक फूल विक्रेता ने बताया, ''काम बिल्कुल नहीं है। शादियों को सीजन में भी कोई कारोबार नहीं चल रहा है। मजबूरी में दुकान खोलनी पड़ती है। घर पर कब तक बैठे रहेंगे।

06 Jun 2021, 12:58 PM

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए पीजीआई 2019-20 जारी करने को मंजूरी दी


06 Jun 2021, 12:32 PM

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले के एक सरपंच के घर के बाहर कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक सरपंच के घर के बाहर बीती देर रात एक कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। यह जानकारी राजौरी के एसएसपी ने दी है।

06 Jun 2021, 12:25 PM

यूपी के सभी जिलों से हटीं कोरोना की पाबंदियां, सिर्फ मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में जारी रहेंगे प्रतिबंध

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से कोरोना वायरस को लेकर जो पाबंदियां लगाई गईं थीं उसे सरकार ने हटाने का ऐलान कर दिया है। यह पाबंदियां अब सिर्फ मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में जारी रहेंगी।


06 Jun 2021, 12:23 PM

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात पर उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह का बयान

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात पर उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा, “राज्यपाल पुरानी परिचित हैं और आज तक मिल नहीं पाया था। आज उसी औपचारिकता को लेकर मिलने जा रहा हूं। संगठन और सरकार अच्छी तरह चल रहे हैं। कुछ सीटें खाली हैं तो उचित समय पर मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे।”

06 Jun 2021, 12:04 PM

तो ये हैं वो कारण जिनके चलते कोरोना से देशभर में बड़ी संख्या में गई लोगों की जान?

कोरोना की दूसरी लहर में इतने लोगों की मौत क्यों हुई? आखिर लोगों को इतनी परेशानी क्यों उठानी पड़ी। यह वो सवाल हैं, जिनके हर कोई जवाब ढूंढ रहा है। इस बीच प्रियंका गांधी ने इस संबंध में गंभीर सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि सितंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच मोदी सरकार ने ऑक्सीजन बेड 36 फीसदी, आईसीयू बेड 46 फीसदी और वेंटिलेटर बेड 28 फीसदी क्यों घटा दिए? प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने यह तब किया जब जानकारों ने कहा था कि अतिरिक्त बेड्स की आवश्यकता होगी।


06 Jun 2021, 11:47 AM

CM केजरीवाल का PM मोदी से सवाल, पिज्जा-बर्गर की होम डिलीवरी हो सकती है तो घर-घर राशन की क्यों नहीं?

प्रेस से बात करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अगले हफ्ते से घर-घर राशन पहुंचाने का काम शुरू होने वाला था। सारी तैयारी हो गई थी और अचानक आपने (केंद्र सरकार) 2 दिन पहले इसे क्यों रोक दिया? यह कह के इसे खारिज किया गया है कि हमने केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी नहीं ली। यह गलत है।”

उन्होंने कहा, “हमने एक बार नहीं 5 बार आपकी मंजूरी ली है। कानूनन किसी मंजूरी की जरूरत नहीं है। राशन की होम डिलिवरी क्यों नहीं होनी चाहिए? आप राशन माफिया के साथ खड़े होंगे तो गरीबों के साथ कौन खड़ा होगा? उन 70 लाख गरीबों का क्या होगा जिनका राशन यह राशन माफिया चोरी कर लेते हैं।”

सीएम केजरीवाल ने कहा, “देश में अगर स्मार्टफोन, पिज्जा की डिलीवरी हो सकती है तो राशन की क्यों नहीं? आपको राशन माफिया से क्या हमदर्दी है प्रधानमंत्री सर? उन गरीबों की कौन सुनेगा? केंद्र ने कोर्ट में हमारी योजना के खिलाफ आपत्ति नही की तो अब खारिज क्यों किया जा रहा है? कई गरीब लोगों की नौकरी जा चुकी है। लोग बाहर नही जाना चाहते इसलिए हम घर-घर राशन भेजना चाहते हैं।"

06 Jun 2021, 11:25 AM

ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही, कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है, कोविड टीका चाहिए तो कह रही है कि आत्मनिर्भर बनो! दरअसल राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में इशारों में उपराष्ट्रपति और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाए जाने का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार की प्राथमिकता देखिए कि वह ब्लू टिक के लिए तो लड़ रही है और वैक्सीन आत्मनिर्भर बनने के लिए कह रही है कि राज्य खुद वैक्सीन का इंतजाम करें।

शुक्रवार को उपराष्ट्रपति के अकाउंट से ट्विटर ने ब्लू टिक हटा दिया। हालांकि कुछ देर बार उपराष्ट्रपति के अकाउंट पर ब्लू टिक वापस आ गया था। इसके अलावा आरएसएस प्रमुख के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया था। इस घटना के कुछ ही देर बाद केंद्र की मोदी सरकार ने ट्विटर को आखिरी नोटिस जारी करते हुए भारत के नए आईटी नियम को लागू करने के लिए कहा था। साथ ही सरकार ने यह भी कहा था कि अगर ट्विटर ऐसा नहीं करता तो उसे अंजाम भुगते के लिए तैयार रहना चाहिए। इसी पर राहुल गांधी ने तंज कसा है।


06 Jun 2021, 10:47 AM

सितंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच कोरोना से लड़ने से जुड़ी सुविधाएं घटाने पर प्रियंका गांधी ने खड़े किए सवाल 

06 Jun 2021, 9:56 AM

अभिनेता दिलीप कुमार मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में दिक्कत की शिकायत

सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


06 Jun 2021, 9:40 AM

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,13,22,417 हुआ 

06 Jun 2021, 9:36 AM

देश में कल कोरोना वायरस के लिए 20,36,311 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा, “देश में कल कोरोना वायरस के लिए 20,36,311 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 36,47,46,522 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


06 Jun 2021, 9:35 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना से 2677 लोगों की गई जान, 1,14,460 नए केस आए सामने

देश में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई हो, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में संक्रमण से मौत हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2677 लोगों की जान चली गई है। इसी दौरान संक्रमण के 1,14,460 नए मामले सामने आए।

06 Jun 2021, 9:09 AM

यूपी: पैसे नहीं देने पर अपहरणकर्ताओं ने मार डाला!

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एसएसपी ने कहा, “2 दिन पहले थाना पकवाड़ा में एक व्यक्ति के परिवारजनों ने उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। बताया गया था कि वे अपनी दुकान से बाइक से गए थे। बाद में उन्होंने अपनी पत्नी को फोन करके 4 लाख रुपये मंगाए थे। अगले दिन उनका शव मिला। पुलिस जांच कर रही है।”


06 Jun 2021, 8:50 AM

भाषा विवाद पर राहुल गांधी बोले- दूसरी लैंग्वेज की तरह मलयालम भी भारतीय भाषा 

06 Jun 2021, 8:40 AM

जम्मू-कश्मीर में सुबह 6:21 बजे रिक्टर पैमाने पर 2.5 तीव्रता के भूकंप झटके महसूस किए गए

जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 6:21 बजे रिक्टर पैमाने पर 2.5 तीव्रता के भूकंप झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी है।


06 Jun 2021, 8:24 AM

तमिलनाडु: रामेश्वरम में बारिश हुई  

06 Jun 2021, 8:12 AM

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 267 नए मामले सामने आए

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 267 नए मामले सामने आए और 1 मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 13,567 है जिसमें 3,363 सक्रिय मामले, 10,151 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 53 मौतें शामिल हैं।


06 Jun 2021, 8:01 AM

यूपी में जहरीली शराब से मौतों के बाद मथुरा में कार्रवाई, 60 हजार लीटर अवैध शराब, 4 करोड़ के 2 टैंकर जब्त

यूपी में जहरीली शराब से दर्जनों लोगों की मौत के बाद पुलिस ने सख्ती की है। मथुरा पुलिस ने नकली शराब रैकेट में शामिल 8 लोगों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इनके कब्जे से 60,000 लीटर नकली शराब और लगभग 4 करोड़ रुपये के 2 टैंकर जब्त किए गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia