बड़ी खबर LIVE: मेट्रो खुदाई के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ कंप्यूटर सिस्टम, दो घंंटे बाद सेवाएं हो सकी बहाल
मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को कंप्यूटर सिस्टम में खराबी आने से सभी एयरलाइनों का परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट के पास मुंबई मेट्रो लाइन की खुदाई के दौरान कोई केबल टूट जाने से ये घटना हुई।

मेट्रो खुदाई के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ कंप्यूटर सिस्टम, दो घंंटे बाद सेवाएं हो सकी बहाल
मुंबई में छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को कंप्यूटर सिस्टम में खराबी आने से सभी एयरलाइनों का परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट के पास मुंबई मेट्रो लाइन की खुदाई के दौरान कोई केबल टूट जान से ये घटना हुई। जिसे करीब दो घंटे बाद दुरुस्त किया जा सका।
मुंबई में आज खसरे के 23 नए केस सामने आए, अब तक इस बीमारी से कुल 15 लोगों की मौत हुई
नागालैंड के किसामा में नागा हेरिटेज गांव में हॉर्नबिल महोत्सव का 23वां संस्करण शुरू हुआ
श्रद्धा हत्याकांडः FSL की 4 मेंबर टीम और जांच अधिकारी कल आफताब से 'नार्को टेस्ट के बाद की पूछताछ के लिए सेंट्रल जेल जाएंगे
तमिलनाडु के रामनाथपुरम के सयालकुडी के पास मछुआरों के जाल में जिंदा डॉल्फिन पकड़ाई, वापस समुद्र में छोड़ा
झारखंड के चाईबासा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 5 जवान घायल
झारखंड के एडीजी ऑपरेशन संजय आनंदराव लठकर ने बताया कि चाईबासा में सुबह से नक्सलियों के साथ दो बार झड़प हुई है, जिसमें कोबरा के 5 जवान घायल हो गए। उन्हें हेलीकॉप्टर से लाया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
गुजरात चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण संपन्न हुआः गुजरात चुनाव आयोग
केरल हाईकोर्ट ने राज्य में डॉक्टरों पर हो रहे हमलों पर जताई चिंता, सरकार से ऐसे मामलों में उठाए गए कदमों पर मांगा जवाब
यूपी के दोनों डिप्टी सीएम बनना चाहते मुख्यमंत्री : अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के दोनों उपमुख्यमंत्री राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। "हमने तो उनको खुला ऑफर दिया है कि 100 विधायक ले आओ, हम समर्थन देंगे। सीएम तुम बन जाना, हम बाहर से समर्थन देंगे।" अखिलेश ने रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी के समर्थन में गुरुवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उत्तर रेलवे ने एक दिन में 30.92 करोड़ रुपये मूल्य की स्क्रैप बिक्री का रिकॉर्ड बनाया
उत्तर रेलवे ने बीते 30 नवंबर को एक दिन में अब तक की सर्वाधिक स्क्रैप बिक्री मूल्य 30.92 करोड़ रुपये कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 365.37 करोड़ रुपये मूल्य की स्क्रैप बिक्री कर उत्तर रेलवे ने आनुपातिक लक्ष्य 283 करोड़ से 29.11 फीसदी अधिक आय अर्जित की है, जिसके चलते उत्तर रेलवे ने समस्त क्षेत्रिय रेलों/उपक्रमों पर प्रथम स्थान हसिल किया है। स्क्रैप से राजस्व अर्जित करने के अलावा इससे परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने में भी मदद मिलने के अलावा रेलवे लाइनों के पास से रेल के टुकड़े, स्लीपर, टाई बार आदि जैसे स्क्रैप को हटाने के बाद संभावित जोखिम कम होकर सुरक्षा भी बेहतर होती है। उत्तर रेलवे ने समय अवधि पूर्ण कर चुकी संरचनाओं जैसे कि स्टाफ क्वार्टर, केबिन, शेड, पानी की टंकी आदि को मिशन मोड में हटाने का कार्य किया है। स्क्रैप पीएससी स्लीपर जो कि उत्तर रेलवे में बड़ी मात्रा में जमा हो गए थे, के निपटान से राजस्व मिलने के अलावा इससे अन्य गतिविधियों के लिए भी रेलवे को बहुमूल्य स्थान उपलब्ध हो गया है।
बिहार : कुढ़नी उपचुनाव के लिए प्रचार ने पकड़ा जोर, सभी पार्टियां साध रहीं अपने 'वोटबैंक'
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर अब सभी दल चुनाव प्रचार को तेज कर चुके हैं। सत्ताधारी महागठबंधन की ओर से जहां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार कर चुके हैं, वहीं भाजपा प्रत्याशी की जीत को लेकर भाजपा के कई बड़ नेता कुढ़नी में कैंप किए हुए हैं। इधर, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और एआईएमआईएम ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच, भाजपा और महागठबंधन को अपने कोर वोटरों के बिदकने की चिंता सता रही है। दोनों दलों को आशंका है कि अगर कोर वोटर बंट गए तो उपचुनाव का परिणाम बदल भी सकता है।
England vs Pakistan Test: इंग्लैंड ने पाकिस्तान में मचाई धूम, टेस्ट में टूटे रिकॉर्ड, हैरी ब्रूक्स ने एक ओवर में जमाए लगातार 6 चौके
साइबर हमलावरों ने जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक किया
साइबर हमलावरों ने गुरुवार को जल शक्ति मंत्रालय के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया। पिछले सप्ताह एम्स दिल्ली का सर्वर हैक होने के बाद किसी सरकारी साइट पर यह दूसरा बड़ा साइबर हमला है। अधिकारियों ने कहा कि मंत्रालय के खाते की हैकिंग की संबंधित एजेंसियों द्वारा प्रारंभिक जांच शुरू की गई। खाते को शीघ्र ही बहाल कर दिया गया और हैक किए गए खाते से संदिग्ध ट्वीट हटा दिए गए।
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेवाएं फिर से शुरू, सर्वर फेल होने से करीब 40 मिनट तक परिचालन बाधित रहा
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। सर्वर फेल होने से करीब 40 मिनट तक परिचालन बाधित रहा। सिस्टम के डाउन होने की वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें लग गई। यात्री अपने चेकिंग के इंतजार में खड़े रहे।
मुंबई: सिस्टम डाउन होने की वजह से हवाई सेवाएं ठप, टर्मिनल 2 एयरपोर्ट पर लगी यात्रियों की भीड़
मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर सिस्टम के क्रैश होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सिस्टम के डाउन होने की वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें लग गई हैं। ये सभी यात्री अपने चेकिंग के इंतजार में खड़े हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार मुंबई एयरपोर्ट पर CITA सिस्टम डाउन हुआ है।
ईडी ने झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त की
ईडी ने झारखंड में मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग में जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने उनकी 82.77 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति प्रोविजनल तौर पर जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्ति में उनके पति अभिषेक झा का बरियातू स्थित पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पल्स डायग्नोस्टिक सेंटर और रांची में स्थित दो लैंड प्रॉपर्टी शामिल है। मनरेगा घोटाले का यह मामला झारखंड के खूंटी जिले का है। पूजा सिंघल 16 फरवरी 2009 से 19 जुलाई 2010 तक खूंटी की उपायुक्त थीं। उसी दौरान 18.06 लाख रुपये का घोटाला हुआ था। आरोप है कि मनरेगा की योजनाओं में काम कराए बगैर ही राशि की निकासी कर ली गई थी। इसके अलावा कमीशन के तौर पर भी मोटी रकम की उगाही हुई थी। घोटाला सामने आने पर झारखंड सरकार ने इसकी जांच शुरू कराई थी, लेकिन बाद में पूजा सिंघल को क्लीन चिट दे दी गई थी। उस वक्त रघुवर दास मुख्यमंत्री थे।
दुनिया भर में करीब 38.4 मिलियन लोग एचआईवी से ग्रसित : डब्ल्यूएचओ
विश्व एड्स दिवस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एड्स महामारी को खत्म करने को लेकर बयान दिया है। डब्ल्यूएचओ 2030 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरे के रूप में एड्स महामारी को खत्म करने के लिए एचआईवी रोकथाम, टेस्टिंग, इलाज और देखभाल के लिए इक्विटेबल पहुंच की तत्काल जरूरतों को उजागर करने के लिए दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र और दुनिया भर में सदस्य राज्यों और भागीदारों में शामिल हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में करीब 38.4 मिलियन लोग एचआईवी के साथ जी रहे हैं। वहीं साल 2021 में अनुमानित 1.5 मिलियन लोगों को एचआईवी हुआ और लगभग 6 लाख 50 हजार लोगों की एड्स से संबंधित कारणों से मौत हुई है। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर डब्ल्यूएचओ ने दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र पर दिए बयान में कहा कि दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में अनुमानित 3.8 मिलियन लोग एचआईवी के साथ जी रहे हैं, जोकि वैश्विक स्तर पर लगभग 10 प्रतिशत है। वहीं साल 2021 में इस क्षेत्र में अनुमानित 82 हजार लोगों की मौत एड्स से संबंधित कारणों से हुई है जोकि वैश्विक स्तर पर 12 प्रतिशत से ज्यादा है।
दक्षिण कोरियाई लड़की से छेड़छाड़ करने के मामले में मुंबई पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
मुंबई पुलिस ने गुरुवार को उपनगरीय खार इलाके में एक दक्षिण कोरियाई नागरिक को परेशान करने और उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। यह घटना मंगलवार रात की है- शनिवार को अंधेरी वेस्ट में दो लोगों द्वारा दो नाबालिग स्कूली छात्राओं का पीछा करने के चार दिन बाद- बुधवार को एक और वीडियो सामने आया, जिसमें विदेशी नागरिक के साथ छेड़छाड़ की जा रही है।
महाराष्ट्र: ठाणे के कल्याण इलाके में 9 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद गला दबा कर हत्या
पाकिस्तान के कब्जे से बीएसएफ जवान रिहा, सर्च ऑपरेशन के दौरान सीमा पार चला गया था
पंजाब के अबोहर सेक्टर में गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को पाक रेंजर्स ने रिहा कर दिया है। दरअसल सर्च ऑपरेशन के दौरान जवान घने कोहरे की वजह से गलती से पाकिस्तान की सीमा में चला गया था। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
मंगलुरु विस्फोट मामला: आरोपी शारिक के स्वास्थ्य में सुधार, पुलिस ने शुरू की पूछताछ
गंभीर रूप से झुलसे आतंकवादी मोहम्मद शारिक के ठीक होने के बाद पुलिस ने उससे मेंगलुरु विस्फोट मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। मोहम्मद शारिक इस मामले में संदिग्ध आतंकी है। मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त एन. शशिकुमार ने गुरुवार को जानकारी दी कि पुलिस ने शारिक से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू
मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- हम नर्मदा बांध और अमूल डेयरी लेकर आए और पीएम मोदी पूछते हैं - कांग्रेस ने क्या किया?
गुजरात में एक चुनाव सीभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, ग्रीन रिवोल्यूशन और व्हाइट रिवोल्यूशन के साथ कांग्रेस ने देश के लोगों का भोजन सुनिश्चित किया था। हम नर्मदा बांध और अमूल डेयरी लेकर आए और पीएम मोदी पूछते हैं - कांग्रेस ने क्या किया?
दिल्ली MCD चुनाव: हिमाचल प्रदेश CM जयराम ठाकुर ने शास्त्री नगर में एक जनसबा को संबोधित किया
BCCI ने नई क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी का किया ऐलान, तीन लोग शामिल
पंजाब पुलिस ने अमृतसर में मुठभेड़ के बाद 2 गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
पंजाब के अमृसर में छेहरटा इलाके में मुठबेड़ के बाद पुलिस ने दो गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 5 हथिायार बरामद हुए हैं। अमृतसर के कमिश्नर पुलिस जसकरन सिंह ने बाताया आरोपियों पर 307 के मुकदमे दर्ज हैं।
उत्तर प्रदेश: हरदोई में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ़्तार किया गया
प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सात स्थानों पर तलाशी ली
श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट 2 घंटे से ज्यादा देर तक चला- संजीव गुप्ता, FSL सहायक निदेशक
श्रद्धा हत्याकांड पर संजीव गुप्ता, FSL सहायक निदेशक ने कहा, आज FSL की टीम और अंबेडकर अस्पताल की टीम ने मिलकर नार्को टेस्ट कर लिया है। टेस्ट 2 घंटे से ज्यादा देर तक चला था। अगर आवश्यकता पड़ी तो पोस्ट नार्को टेस्ट किया जा सकता है। आज टेस्ट के सभी पैरामीटर पूरे किए गए हैं।
यात्रा से जुड़ने वाला हर भारतवासी खास है- राहुल गांधी
श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट हुआ पूरा
दिल्ली पुलिस स्पेशल सीपी (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट पूरा हो गया है।
हैदराबाद: YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन से मिलने राजभवन पहुंचीं
हैदराबाद में YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन से मिलने राजभवन पहुंचीं। उन्हें तेलंगाना पुलिस ने 29 नवंबर को सोमाजीगुडा से हिरासत में लिया था।
तेलंगाना के मंत्री गंगुला कमलाकर और टीआरएस सांसद वद्दीराजू रविचंद्र दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय पहुंचे
6 महीने में कच्चा तेल 25% से ज्यादा हुआ सस्ता, सरकार ने पेट्रोल-डीजल का दाम 1 रुपया भी नहीं किया कम- राहुल
राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पिछले 6 महीनों में, कच्चा तेल 25% से ज्यादा सस्ता हो गया है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम ₹10 से ज्यादा घटाए जा सकते हैं, लेकिन सरकार ने 1 रुपया भी कम नहीं किया। भारत की जनता महंगाई से त्रस्त है, प्रधानमंत्री अपनी वसूली में मस्त हैं।”
कर्नाटक: ऑटोरिक्शा विस्फोट मामले में NIA मंगलुरु के पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची
दिल्ली HC ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन की नियमित जमानत याचिका पर ED से मांगा जवाब
दिल्ली हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की नियमित जमानत की याचिका पर ईडी से जवाब मांगा है। निचली अदालत ने हाल ही में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
अगले साल हमारे यहां चुनाव है इसलिए ईडी पहुंच गई है: TRS MLC के कविता
छत्तीसगढ़: जशपुर जिले के कांसाबेल वन क्षेत्र में बीती रात बिजली के तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई
श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब को नार्को टेस्ट के लिए तिहाड़ जेल से रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल लाया गया
यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना जेलेंस्का ने रूसी सैनिकों पर यूक्रेन में यौन हिंसा करने का आरोप लगाया
रूस और यूक्रेन में जंग के बीच यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना जेलेंस्का ने रूसी सैनिकों पर यूक्रेन में यौन हिंसा करने का आरोप लगाया है।
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आज भी बेहद श्रेणी में, 335 है AQI
दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज भी खराब श्रेणी में हैं। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 335 (बहुत खराब) श्रेणी में है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia