बड़ी खबर LIVE: हादसे के बाद ऋषभ पंत से नहीं लूटे गए थे रुपये, हरिद्वार पुलिस ने खबरों को बताया गलत

हरिद्वार के एसपी ने बताया कि आज कार दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत के पास से नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी होने की मीडिया रिपोर्ट झूठी और निराधार हैं। उनके परिवार को उनके पास से मिली प्लेटिनम की चेन, सोने का कंगन और 4000 रुपये नकद सौंपे गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

30 Dec 2022, 9:36 PM

मुंबई में नए साल का जश्न मनाने वालों के लिए राहत भरी खबर, मध्यरात्रि से चर्चगेट-विरार के बीच चलेंगी 8 ट्रेन

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि पश्चिम रेलवे 31 दिसंबर, 2022 की मध्यरात्रि से 1 जनवरी, 2023 तक आठ विशेष लोकल ट्रेनें चलाएगा, जिसमें चर्चगेट से विरार तक डाउन दिशा में 4 ट्रेनें और विरार से चर्चगेट तक अप दिशा में 4 ट्रेनें शामिल हैं।

30 Dec 2022, 9:27 PM

हादसे के बाद ऋषभ पंत से नहीं लूटे गए थे रुपये, हरिद्वार पुलिस ने खबरों को बताया गलत

हरिद्वार के एसपी ने बताया कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद पंत की नकदी और अन्य सामान चोरी होने की मीडिया रिपोर्ट झूठी और निराधार हैं। उनके परिवार को प्लेटिनम की चेन, सोने का कंगन और 4000 रुपये नकद सौंपे गए हैं।

30 Dec 2022, 9:22 PM

हादसे के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद करने वालों को मिलेगा सम्मान

सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उत्तराखंड के डीजीपी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर क्रिकेटर ऋषभ पंत के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मदद करने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और स्थानीय लोगों को आज भारत सरकार की 'गुड सेमेरिटन' योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा.


30 Dec 2022, 9:18 PM

पूर्वी दिल्ली में एनर्जी जिम के मालिक महेंद्र अग्रवाल को तीन लोगों ने उनके कार्यालय में घुसकर गोली मारी

30 Dec 2022, 8:57 PM

राजस्थान पेपर लीक केस में दो और लोग गिरफ्तार, अब तक 95 लोगों को गिरफ्तार किया गया


30 Dec 2022, 8:47 PM

हिमाचल प्रदेश में राम दास धीमान को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया

30 Dec 2022, 8:19 PM

गुजरात सरकार और भारत सरकार विमान खरीद सकती है तो बिहार सरकार क्यों नहींः तेजस्वी यादव


30 Dec 2022, 8:16 PM

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा दावा- अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ तो विपक्ष के 20-25 विधायक BJP में शामिल हो जाएंगे

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आज नागपुर में कहा कि अगर विधानसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाता है तो विपक्ष के 20-25 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे।

30 Dec 2022, 8:03 PM

मध्य प्रदेश: नए साल से पहले भोपाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए


30 Dec 2022, 7:57 PM

बिहार: जेट विमान विवाद पर बोले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव- ये ओछी राजनीति

30 Dec 2022, 7:47 PM

गुजरात सरकार लेती है तो अच्छा काम करती..भारत सरकार 4000 करोड़ का प्लेन लेती है तो अच्छा काम करती है, फिर हमारे पर सवाल क्यों? : जेट विमान विवाद पर बिहार उपमुख्यमंत्री


30 Dec 2022, 7:25 PM

हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का पहला सत्र 4 जनवरी 2023 को होगा

30 Dec 2022, 7:25 PM

हिमाचल प्रदेश: नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में शिमला पहुंच रहे लोग


30 Dec 2022, 7:16 PM

मुंबई: दादर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर मिले दो अनजान बैग, मौके पर पहुंची पुलिस

30 Dec 2022, 7:08 PM

अनिल देशमुख 'बेदाग', जांच एजेंसियों के शिकार : संजय राउत

शिवसेना-यूबीटी सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अनिल देशमुख 'बेदाग' हैं, लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसियों के शिकार बन गए हैं। राउत ने देशमुख से मुलाकात की, देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर अलग-अलग मामलों में लगभग 14 महीने सलाखों के पीछे बिताने के बाद इस सप्ताह के शुरू में रिहा किया गया था।


30 Dec 2022, 7:07 PM

मंत्री प्रेम चंद्र ने की ऋषभ पंत की मां से मुलाकात

एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर ऋषभ पंत का कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने हाल जाना। यहां चिकित्सकों से डा. अग्रवाल ने बातचीत की। साथ ही उनकी माता से वार्ता कर इलाज का संपूर्ण खर्च राज्य सरकार द्वारा दिये जाने का आश्वासन दिया।

परिजनों से हुई वार्ता के बाद डा. अग्रवाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था। घटना के वक्त वह स्वयं कार चला रहे थे और अकेले थे। सड़क हादसा नारसन से एक किलोमीटर आगे रुड़की की ओर जाते वक्त हुआ।

30 Dec 2022, 6:41 PM

शिंदे सरकार के चार मंत्री के भ्रष्टाचार में शामिल, लेकिन सीएम ने सभी को क्लीन चिट देने का फैसला किया : एनसीपी नेता अजीत पवार


30 Dec 2022, 6:16 PM

सीबीआई ने रिश्वत मामले में सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान से जुड़े आईडीएएस अधिकारी को किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि रिश्वत मामले में दक्षिण पश्चिमी कमान से जुड़े भारतीय रक्षा लेखा सेवा (आईडीएएस-98) के एक अधिकारी उमाशंकर प्रसाद कुशवाह की गिरफ्तारी के बाद सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान सीबीआई टीम ने जयपुर, जींद, बठिंडा, गंगा नगर सहित नौ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 40 लाख रुपये और सरकारी नौकरों से संबंधित विभिन्न संपत्ति दस्तावेज और आपत्तिजनक दस्तावेज बारामद किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार मामले में कुशवाह के अलावा सीबीआई ने आईएफए दफ्तर में लेखाधिकारी के तौर पर पदस्थ राम रूप मीणा, जूनियर ट्रांसलेटर विजय नामा और जयपुर स्थित तनुश्री कई के कथित बिचौलिये राजेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएएस अधिकारी उमाशंकर प्रसाद कुशवाहा वर्तमान में जयपुर में दक्षिण पश्चिमी कमान एकीकृत वित्तीय सलाहकार (आईएफए) के रूप में तैनात थे। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उमाशंकर प्रसाद कुशवाहा के अलावा आईएफए कार्यालय में तैनात लेखाधिकारी राम रूप मीणा, जूनियर ट्रांसलेटर विजय नामा, हरियाणा में जिद के हाईटेक सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सुनिल कुमार, राजस्थान में श्री गंगानगर के ईएसएस पीई ट्रेडर्स के प्रबजिंदर सिंह बराड़, पंजाब के भटिंडा में डीके इंटरप्राइजेज के दिनेश कुमार जिंदल और जयपुर में झोटवाड़ा के तनुश्री सर्विसेस के राजेंद्र सिंह के खिलाफ रिश्वत का मामले दर्ज किया था।

30 Dec 2022, 6:16 PM

गुजरात: छात्रों ने डीईओ का घेराव किया, नियमित शिक्षकों की मांग

एक स्कूल के छात्रों ने शुक्रवार को पंचमहल जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) का घेराव किया और यहां तक कि स्कूल का गेट भी बंद कर दिया, छात्रों मांग है कि सरकार को नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए विज्ञान और गणित में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति करनी चाहिए। गुरुवार को जिले में एक वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद पंचमहल के डीईओ जिग्नेश पटेल नदीसर गांव स्थित श्री महाजन इंग्लिश स्कूल पहुंचे। वीडियो क्लिप में एक छात्र की शिकायती संदेश था कि स्कूल में विज्ञान और गणित का शिक्षक नहीं है, अगर छात्र इन दो विषयों में असफल हो जाते हैं, तो कौन जिम्मेदार होगा?


30 Dec 2022, 6:14 PM

ऋषभ पंत के कुछ सामान लूटे जाने की खबर गलत :अजय सिंह, SSP, हरिद्वार

30 Dec 2022, 5:37 PM

दिल्ली सरकार ने कंस्ट्रक्शन के काम पर लगाई रोक, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए फैसला

दिल्ली में वायु गुणवत्ता की खराब होने की आशंका को देखते हुए एक बार फिर से निर्माण और औद्योगिक कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने शुक्रवार (30 दिसंबर, 2022) को ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान के चरण 3 के तहत प्रतिबंधों को लागू किया।


30 Dec 2022, 5:35 PM

पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट- पेले के निधन से खेल की दुनिया में पैदा हुए एक अपूरणीय शून्य

30 Dec 2022, 5:23 PM

कर्नाटक में जंगली हाथी ने दंपति पर किया हमला, महिला की मौत

 कर्नाटक के मैसूरु जिले के बिलिकेरे के पास चिक्काबिचनहल्ली गांव में गुरुवार को जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति सहित तीन अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान बेचानहल्ली निवासी 55 वर्षीय चिक्कम्मा के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, जब वह अपने पति सिद्दे गौड़ा के साथ अपने खेत में काम कर रही थी, तब उस पर हाथी ने हमला किया था। चिक्कम्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिद्दे गौड़ा मामूली रूप से घायल हो गए।


30 Dec 2022, 5:19 PM

छत्तीसगढ़: टिमरलगा में पानी से भरी खदान में कार डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

30 Dec 2022, 5:10 PM

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, नए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ

छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक नए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा, जबकि पुराने कर्मचारियों के सामने नई पेंशन योजना व पुरानी पेंशन योजना के विकल्प होंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों के एनपीएस की राशि वापस करने के केन्द्र सरकार की मनाही के बाद भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सरकार के फैसले के मुताबिक शासकीय सेवकों को एक अप्रेल 2022 से ही छत्तीसगढ़ सामान्य भविष्य निधि का सदस्य माना जाएगा और एक नंवबर 2004 या उसके बाद नियुक्त तिथि से 31 मार्च 2022 तक एनपीएस खाते में जमा कर्मचारी अंशदान और उस पर अर्जित लाभांश शासकीय कर्मचारी को एनपीएस नियमों के तहत देय होगा।


30 Dec 2022, 5:08 PM

मनरेगा के तहत 11.37 करोड़ परिवारों को मिला रोजगार

 ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत 11.37 करोड़ परिवारों को रोजगार प्रदान किया गया, जबकि कुल 289.24 करोड़ व्यक्ति-दिवस रोजगार सृजित हुए।

मंत्रालय ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत कुल 2.50 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 2.11 करोड़ घरों को 15 दिसंबर, 2022 तक पूरा कर लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 52.78 लाख आवास निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध कुल 31.43 लाख आवास पूर्ण किये जा चुके हैं।

30 Dec 2022, 5:00 PM

जम्मू-कश्मीर: डोडा शहर में आज ताजा बर्फबारी हुई


30 Dec 2022, 4:43 PM

बिहार के मनेर में 14 लोगों को ले जा रही नाव सोन नदी में डूबी, 7 लोग लापता, 7 सुरक्षित

बिहार के मनेर में 14 लोगों को ले जा रही एक नाव सोन नदी में डूब गई है। नाव में 14 लोग सवार थे। 7 लोगों को बचा लिया गया है। वहीं, 7 लोग लापता हैं। एएसआई सत्य नारायण सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है।

30 Dec 2022, 4:28 PM

जम्मू-कश्मीर: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जम्मू में पार्टी कार्यालय में पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी को श्रद्धांजलि दी


30 Dec 2022, 4:04 PM

ऋषभ पंत कितने दिनों बाद मैदान पर लौट पाएंगे?

कार हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोट लगी है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने डॉक्टर सुशील नागर के हवाले से बताया कि लिगामेंट की चोट ठीक होने में 2 से 6 महीने तक लगते हैं। उन्होंने कहा कि पंत की पीठ पर गहरा घाव है, लेकिन जला नहीं है। कार में आग लगते ही खिड़की तोड़कर बाहर कूदने के कारण चोट लगी। पीठ के बल गिरने से चमड़ी छिल गई।

30 Dec 2022, 3:43 PM

ओडिशा: पुरी में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की रेत पर तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी


30 Dec 2022, 3:34 PM

तुनिषा मौत मामले में आरोपी शीज़ान के वकील का बयान

आरोपी शीज़ान के वकील ने कहा, “तुनिषा की मां ने आरोप लगाया है कि शीज़ान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था इसलिए हिरासत को 1 दिन बढ़ाया गया है पर निकलकर कुछ नहीं आएगा। शीज़ान के खिलाफ ना कोई सबूत था, ना निकला है और न निकलेगा, क्योंकि सारे आरोप निराधार हैं।”

30 Dec 2022, 3:31 PM

विराट कोहली ने ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की


30 Dec 2022, 3:23 PM

बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक राजीव रंजन को अगले 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया गया

30 Dec 2022, 3:22 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोधगया में तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकात की


30 Dec 2022, 1:49 PM

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की हत्या के मामले में वसई कोर्ट ने आरोपी शिजान को कल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा

30 Dec 2022, 1:28 PM

क्रिकेटर ऋषभ पंत को कार हादसे में कितनी गंभीर चोटें आई हैं? BCCI ने बयान जारी कर बताया

कार हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल में जारी है। कार दुर्घटना को लेकर बीसीसीआई ने बयान जारी किया है। बोर्ड ने अपने बयान में बताया कि है कि कार हादसे में पंत को कितनी चोटें आई हैं। बोर्ड ने बताया कि ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है। पंत की दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। इसके अलावा पीठ पर भी चोट लगी है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। अब उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

बीसीसीआई ने अपने बयान में आगे कहा, “ऋषभ पंत को कितनी चोटें आई हैं, पता लगाने के लिए एमआरआई स्कैन कराया जाएगा और आगे के उपचार की तैयारी की जाएगी। हम ऋषभ के परिवार के साथ लगातार संपर्क में हैं। हमारी मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में है।”


30 Dec 2022, 12:55 PM

ऋषभ पंत कार दुर्घटना: हरिद्वार पुलिस के मुताबिक, गाड़ी चलाते समय क्रिकेटर को झपकी आ गई थी

30 Dec 2022, 12:53 PM

छत्तीसगढ़: राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की


30 Dec 2022, 10:50 AM

दिल्ली के रोहिणी में सड़क का हिस्सा गिरने से एक की मौत

रोहिणी के लाल क्वार्टर इलाके के पास पानी की पाइप लाइन ठीक करते समय कंक्रीट की सड़क का एक हिस्सा गिर जाने से घायल हुए 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना बुधवार की है। मृतक की पहचान हरेंद्र के रूप में और घायल की सोनू (22) के रूप में हुई।

30 Dec 2022, 10:14 AM

क्रिकेटर ऋषभ पंत का आज रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी


30 Dec 2022, 9:44 AM

गांधीनगर के श्मशान घाट पर पीएम मोदी की मां का हुआ अंतिम संस्कार, प्रधानमंत्री ने दी मुखाग्नि

गुजरात के गांधीनगर के श्मशान घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अंतिम संस्कार किया किया गया। पीएम मोदी और उनके भाई ने मुखाग्नि दी।

30 Dec 2022, 9:23 AM

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया


30 Dec 2022, 9:22 AM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया

30 Dec 2022, 9:20 AM

पीएम मोदी की मां के निधन पर राहुल गांधी ने किया शोक व्यक्त

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।”


30 Dec 2022, 9:13 AM

पीएम मोदी की मां हीराबेन का पार्थिव शरीर गांधीनगर के श्मशान घाट लाया गया, थोड़ी देर में अंतिम संस्कार

30 Dec 2022, 8:48 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया


30 Dec 2022, 8:43 AM

पीएम मोदी की मां हीराबेन के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को गांधीनगर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है। उन्होंने अहमदाबाद के अस्पताल में आज ही सुबह अंतिम सांस ली।

30 Dec 2022, 8:22 AM

पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन को श्रद्धांजलि अर्पित की


30 Dec 2022, 8:14 AM

PM मोदी की मां का निधन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री शाह समेत कई लोगों ने किया शोक व्यक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का 100 साल की उम्र में निधन हो गाय है। उन्होंने अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली। हीरा बा के निधन पर कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शांति!”

गृह मंत्री अमिथ शाह ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।”

यूपी के सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, “एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है. मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति!”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia