बड़ी खबर LIVE: पूरी दुनिया में नए साल का जश्न, राहुल गांधी ने कहा- उम्मीद है 2023 में हर गली, हर शहर में खुलेगी मुहब्बत की दुकान

पूरी दुनिया में साल 2023 का जश्न के साथ स्वागत किया जा रहा है। लोग खुश होकर एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि उम्मीद है कि 2023 में हर गली, हर शहर, हर गांव में खुलेगी मुहब्बत की दुकान।

Getty Images
Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

01 Jan 2023, 12:49 AM

शिमला के मॉल रोड पर पर्यटकों का हुजूम, नए साल के स्वागत का जश्न

हिमाचल प्रदेश में शिमला के मॉल रोड पर पर्यटकों का भारी भीड़ जमा है। लोग रोशनी और आतिशबाजी के बीच नए साल के स्वागत का जश्न मना रहे हैं

01 Jan 2023, 12:30 AM

उत्तराखंड के मसूरी में मॉल रोड पर पर्यटकों का जमावड़ा, नए साल की खुशियां

01 Jan 2023, 12:28 AM

मुंबई के मरीन ड्राइव और गोवा के पणजी में नए साल का शानदार जश्न

नए साल के स्वागत के लिए मायानगरी मुंबई में मरीन ड्राइव पर लोगों का भारी भीड़ जमा हुई है। लोग आतिशबाजी और संगीत के साथ नए साल का जश्न मना रहे हैं।

उधर गोवा के पणजी में स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी नए साल के जश्न में डूब कर खुशियां मना रहे हैं।


01 Jan 2023, 12:25 AM

पूरी दुनिया में नए साल का जश्न, राहुल गांधी ने कहा- उम्मीद है 2023 में हर गली, हर शहर में खुलेगी मुहब्बत की दुकान

पूरी दुनिया में साल 2023 का जश्न के साथ स्वागत किया जा रहा है। लोग खुश होकर एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि उम्मीद है कि 2023 में हर गली, हर शहर, हर गांव में खुलेगी मुहब्बत की दुकान।

31 Dec 2022, 11:15 PM

मध्य प्रदेश: नए साल के जश्न के मद्देनजर भोपाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए


31 Dec 2022, 10:50 PM

अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने 'गीता चैंपियंस लीग-2022' कार्यक्रम में हिस्सा लिया

31 Dec 2022, 10:23 PM

राजस्थान: नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक जैसलमेर पहुंचे


31 Dec 2022, 10:03 PM

गुरुग्राम : कलेक्शन एजेंट से 24 लाख रुपये लूटने के मामले में 5 गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को एक निजी फर्म के कलेक्शन एजेंट से 24 लाख रुपये लूटने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 26 दिसंबर को चकरपुर गांव में राधा कृष्ण मंदिर के पास हुई थी। पुलिस के मुताबिक, पांच आरोपियों में से एक 'पीड़ित' है जिसने अपने भाई के साथ लूट की योजना बनाई थी।

गिरफ्तार लोगों की पहचान चंद्र भानु प्रताप, विनीत, उज्‍जवल कुमार, अंकुर और प्रवीण कुमार उफे पम्मी के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि अंकुर और उज्‍जवल भाई हैं और घटना के दिन अंकुर और शिकायतकर्ता राजीव रंजन बाइक से बैंक जा रहे थे। जब वह राधा कृष्ण मंदिर के पास पहुंचे, तो उन्हें चंद्रा और विनीत ने रोक लिया, जिन्होंने नकदी से भरा उनका बैग छीन लिया और मौके से भागने से पहले बाइक की चाबी ले गए।

31 Dec 2022, 9:32 PM

कोच्चि: फोर्ट कोच्चि में नए साल का स्वागत करने के लिए समारोह शुरू  


31 Dec 2022, 8:49 PM

दिल्ली: नए साल की पूर्व संध्या पर हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की

31 Dec 2022, 8:25 PM

बिहार में साल के अंतिम दिन बड़े पैमाने पर आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के तबादले

बिहार में वर्ष के अंतिम दिन शनिवार को बड़ी संख्या में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कई जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।

बिहार सरकार गृह विभाग द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लो को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर पहले ही प्रोन्नति दे दी गई है, लेकिन फिलहाल वे पटना के एसएसपी बने रहेंगे।


31 Dec 2022, 8:07 PM

ओडिशा सरकार ने 4,183 करोड़ रुपये की 16 निवेश परियोजनाओं को मंजूरी दी

ओडिशा सरकार के राज्यस्तरीय सिंगल विंडो क्लीयरेंस अथॉरिटी (एसएलएसडब्ल्यूसीए) ने शनिवार को 4,183 करोड़ रुपये के 16 औद्योगिक परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र की अध्यक्षता वाली एसएलएसडब्ल्यूसीए ने नौ विविध क्षेत्रों के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है, जो राज्य में लगभग 13,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा।

31 Dec 2022, 8:07 PM

आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अपलोड करने के लिए एयर सुविधा पोर्टल हुआ लाइव

 कुछ देशों से आने वाले हवाई यात्रियों के लिए अपनी नेगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट अपलोड करने के लिए एयर सुविधा पोर्टल शनिवार को एक बार फिर लाइव हो गया। नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार, चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से एयर सुविधा पोर्टल पर नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। 72 घंटे पहले तक का टेस्ट मान्य होगा।


31 Dec 2022, 7:48 PM

छत्तीसगढ़ सीएम ने पीएम मोदी से की मुलाकात, उनकी मां के निधन पर जताया शोक

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने छत्तीसगढ़ के लोगों के कल्याण और विकास पर भी चर्चा की। सीएम ने पीएम मोदी से राज्य में माओवादी स्थिति पर भी विस्तार से बात की।

31 Dec 2022, 7:44 PM

परिवार पहचान पत्र राशन कार्ड और गरीबों की पेंशन में कटौती का हथियार : हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को कहा कि भाजपा-जजपा सरकार ने गरीबों के राशन कार्ड और बुजुर्गों की पेंशन में कटौती के लिए परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) को हथियार बना दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा- बिना किसी जानकारी और जांच के सरकार अंधाधुंध लोगों की पेंशन और राशन रोक रही है। परिवार पहचान पत्रों में बेतरतीब और आधारहीन आय दिखाकर अब तक लगभग 5 लाख बुजुर्गों की पेंशन और लगभग 10 लाख गरीब परिवारों के राशन कार्ड हटा दिए गए हैं।


31 Dec 2022, 7:43 PM

वाराणसी: नए साल की पूर्व संध्या पर वाराणसी में गंगा आरती के लिए भारी भीड़ उमड़ी

31 Dec 2022, 7:28 PM

हैदराबाद : बस रोड पर से उतरकर झाड़ियों में जा घुसी, हादसे में 15 यात्री घायल

हैदराबाद के बाहरी इलाके राजेंद्र नगर में शनिवार को टीएसआरटीसी की एक बस रोड पर से उतरकर झाड़ियों में जा घुसी। इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) बस के चालक ने स्टेयरिंग पर से नियंत्रण खो दिया था जिस वजह से बस रोड पर से उतरकर रोड साइड झाड़ियों में जा घुसी। यह हादसा रंगारेड्डी जिले के ह्य्देर्शकोते के पास हुआ। बस मोइनाबाद के पास एक गांव से शहर के मेहंदीपट्टनम आ रही थी।


31 Dec 2022, 7:26 PM

दिल्ली: नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट पहुंचे

31 Dec 2022, 7:25 PM

अब तक कुल 53 अंतर्राष्ट्रीय यात्री कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए


31 Dec 2022, 7:19 PM

कर्नाटक: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेंगलुरु में अन्नपूर्णा ग्रीन किचन का दौरा किया

31 Dec 2022, 6:48 PM

सीबीएसई: 4 अप्रैल को होने वाली 12वीं की परीक्षाएं अब 27 मार्च को ली जाएंगी

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी की थी। अब इस डेट शीट में 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले 4 अप्रैल को होने वाली 12वीं कक्षा की उर्दू, संस्कृत,कर्नाटक म्यूजिक व टैक्सेशन आदि की परीक्षाएं अब 27 मार्च को ली जाएंगी।

वर्ष 2023 में होने वाली यह बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पांच अप्रैल को समाप्त होंगी। सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक बारहवीं कक्षा के लिए जो परीक्षाएं पहले 4 अप्रैल को होनी थी अब वह परीक्षाएं 27 मार्च को आयोजित की जाएंगी।


31 Dec 2022, 6:47 PM

 गाजियाबाद: ऑन डिमांड कार चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 5 अभियुक्त गिरफ्तार, 6 लग्जरी कार बरामद

पुलिस कमिश्नरेट ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो कार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके कब्जे से 6 कारें, जिनकी कीमत करीब 70 से 80 लाख रुपए है, बरामद की गई हैं। पुलिस ने इनके पास से कार चोरी करने के लिए का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दो तमंचे, दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद से मिली जानकारी के मुताबिक थाना साहिबाबाद पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने 6 गाड़ियां बरामद की जिनकी कीमत 70 से 80 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह ऑनडिमांड गाड़ियों को चुराया करते थे। जिस गाड़ी की डिमांड आती थी, यह रेकी कर उस गाड़ी पर हाथ साफ कर लिया करते थे और फिर उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर खड़ी कर देते थे। दो-तीन दिन बाद जब मामला शांत हो जाता था तो उस गाड़ी को लेकर निकल जाया करते थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन अभियुक्तों के नाम फिरोज अहमद, मनोज नेहरा, नीरज, अफजल और उवैस है।

31 Dec 2022, 6:46 PM

आत्मघाती हमले की धमकी के बाद हाई अलर्ट पर इस्लामाबाद

इस्लामाबाद, जिसे सेक्टर आई-10 में एक पुलिस चेक-पोस्ट पर आत्मघाती हमले के बाद हाई अलर्ट पर रखा गया था, जिसमें एक अधिकारी की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे, अब खबर सामने आई है कि एक और आत्मघाती हमलावर राजधानी शहर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है, जो संवेदनशील सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की फिराक में है। खुफिया और कानून-प्रवर्तन एजेंसियों ने संदिग्ध आतंकवादी की तस्वीर के साथ खतरे का अलर्ट जारी किया है।


31 Dec 2022, 6:42 PM

ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में मनाया जा रहा न्यू ईयर 2023 का जश्न

31 Dec 2022, 6:39 PM

पंजाब: मोहाली के सेक्टर 126 में एक इमारत की छत गिरने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका


31 Dec 2022, 6:37 PM

उत्तराखंड: नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे

31 Dec 2022, 6:22 PM

तमिलनाडु के नामक्कल जिले में पटाखों का स्टॉक करने वाले एक घर में विस्फोट में चार लोगों की मौत: पुलिस


31 Dec 2022, 6:20 PM

दिल्ली: अवैध हथियारों का धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में हथियारों के साथ दो सप्लायरों गिरफ्तार

31 Dec 2022, 6:11 PM

केवल विज्ञापन कर रही है केंद्र की सरकार, विज्ञापन के अलावा कुछ नहीं हुआ है: बिहार के सीएम नीतीश कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इन दिनों केंद्र की सरकार केवल विज्ञापन कर रही है। दिल्ली की एकतरफा बेमतलब की बातें ही प्रकाशित हो जाती हैं। विज्ञापन के अलावा कुछ नहीं हुआ है।


31 Dec 2022, 5:59 PM

नए साल के जश्न में घर से निकलने से पहले जाने ट्रैफिक को लेकर नोएडा पुलिस की एडवायजरी

 अगर आप भी नए साल का जश्न मनाने के लिए घर से निकल रहे हैं, तो पहले नोएडा पुलिस की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी को जरूर देख लें। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर, 2022 की रात के लिए शहर के कई इलाके, मॉल, बाजार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। नोएडा सेक्टर-18, सहित डीएलएफ मॉल, जीआईपी मॉल, सेंटरस्टेज मॉल के रूट को लेकर लेकर डाइवर्जन जारी कर दिया है। इसी के साथ भीड़-भाड़ वाली जगह पर पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी रखेगी। साथ ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस यातायत व्यवस्था पर भी नजर रखेगी।

31 Dec 2022, 5:30 PM

सीआरपीएफ प्रमुख एसएल थाउसेन ने BSF के डीजी का अतिरिक्त प्रभार संभाला


31 Dec 2022, 5:11 PM

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के विलय की बीजेपी की साजिश को रोकने के लिए तैयार रहें : कांग्रेस

 कर्नाटक कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार की कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) के विलय की योजना के संबंध में राज्य के लोगों से आह्वान किया। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कहा कि विलय के नाम पर केएमएफ को डुबाने की भाजपा की साजिश को रोकने के लिए कर्नाटक के लोगों को खुद को तैयार करना चाहिए।

31 Dec 2022, 5:09 PM

पूर्वी दिल्ली में अज्ञात हमलावरों ने जिम मालिक की गोली मारकर हत्या की

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में दो-तीन अज्ञात बदमाशों ने 40 वर्षीय एक जिम मालिक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी, एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। घटना शुक्रवार रात की है। मृतक की पहचान महेंद्र अग्रवाल के रूप में हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे, अग्रवाल अपने जिम में बैठे थे तभी दो से तीन लोगों ने जिम में प्रवेश किया और कथित तौर पर उन पर चार राउंड गोलियां चलाईं, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई, क्योंकि एक गोली सिर में लगी थी।


31 Dec 2022, 5:07 PM

दिल्ली: राजधानी में साल 2022 का आखिरी सूर्यास्त

31 Dec 2022, 4:46 PM

न्यूजीलैंड में लोगों ने आतिशबाजी के बीच नए साल 2023 का किया स्वागत, ऑकलैंड से दृश्य

न्यूजीलैंड में लोगों ने आतिशबाजी और लाइट शो के बीच नए साल 2023 का स्वागत किया। ऑकलैंड से नए साल के जश्न की तस्वीरें सामने आई है।


31 Dec 2022, 4:28 PM

जम्मू-कश्मीर: जम्मू के सिधरा इलाके में 28 दिसंबर को मुठभेड़ के बाद सांबा में तलाशी अभियान जारी है

31 Dec 2022, 4:09 PM

ओल्ड पेंशन स्कीम हम अपने राज्य के कर्मचारियों को देंगे: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल


31 Dec 2022, 4:09 PM

उत्तर प्रदेश: इटावा में एक मस्जिद में आग लगी

उत्तर प्रदेश: इटावा में एक मस्जिद में आग लगी। SSP जयप्रकाश सिंह ने कहा, "रात को आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझा दिया गया। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

31 Dec 2022, 3:39 PM

पूर्व पोप बेनेडिक्ट XVI का निधन, 95 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

पूर्व कैथोलिक पोप बेनेडिक्ट का शनिवार को वेटिकन सिटी में निधन हो गया। बेनेडिक्ट ने 95 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। वेटिकन चर्च के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हमें दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आज पूर्व पोप बेनेडिक्ट 16वें का निधन हो गया है।


31 Dec 2022, 3:22 PM

UAPA मामलों से निपटने के लिए हर जिले में विशेष जांच इकाइयां (SIU) बनाई गई हैं: जम्मू-कश्मीर DGP दिलबाग सिंह

31 Dec 2022, 3:15 PM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को दिलाई उन वादों की याद, जिसे पूरा करने का PM ने साल 2022 में किया था वादा


31 Dec 2022, 2:39 PM

उत्तराखंड में नए साल पर आने वाले शैलानियों को लेकर खास तैयारी

उत्तराखंड में नए साल पर आने वाले शैलानियों को लेकर खास तैयारी की गई है। राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, “हमने देहरादून, मसूरी, नैनीताल, हलद्वानी, रामनगर और ऋषिकेश को लेकर खास तैयारी की हैं। हमने दो-तीन गुणा अधिक ड्यूटी लगाई हैं। हमारे सारे अधिकारी सड़कों पर हैं। अगर पर्यटक मसूरी, नैनीताल जा रहे हैं तो तो वह तभी जाएं अगर उनकी पहले से होटल की बुकिंग हो।”

31 Dec 2022, 2:30 PM

ऋषभ पंत ठीक हैं और खुश हैं- डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा

क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात करने के बाद डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा, “ऋषभ पंत ठीक हैं और खुश हैं। अभी हम लोग शिफ्ट नहीं कर रहे हैं वो यहीं रहेंगे। उनको दर्द थोड़ा है लेकिन वो स्माइल कर रहे हैं और अच्छे से बात कर रहे हैं।”


31 Dec 2022, 1:58 PM

ऋषभ पंत को लेकर DDCA के संयुक्त सचिव ने दी अच्छी खबर, बताया- कब तक पंत मैदान पर आ सकते हैं नजर

DDCA के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा कि ऋषभ पंत की जो अभी तक रिपोर्ट आई है उस हिसाब से उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं। हमें उम्मीद है कि 2 महीने में पंत ग्राउंड में होगा। DDCA के निदेशक श्याम शर्मा ऋषभ पंत से मिलने देहरादून पहुंच चुके हैं और BCCI ऋषभ पंत का बेस्ट इलाज करा रहा है।

31 Dec 2022, 1:45 PM

तुनिशा मौत मामला: वसई कोर्ट ने आरोपी शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा


31 Dec 2022, 12:32 PM

राहुल गांधी ने प्रेस से बात करते हुए कसा तंज, बोले- BJP-RSS मेरे गुरु की तरह, मुझे अच्छी ट्रेनिंग दी

दिल्ली में प्रेस से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' अब दिल्ली तक पहुंच गई है। इस दौरान हम सबको बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला है। बहुत अच्छा तजुर्बा इस दौरान रहा है। हम सब जानते हैं कि देश में जो डर, नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है, उसके खिलाफ यह पदयात्रा है। मुझे लगता है कि अभी तक काफी कामयाब यात्रा रही है जो शायद हमने सोचा भी नहीं था, उससे ज्यादा इस यात्रा ने अभी तक हासिल कर लिया है।

राहुल गांधी ने कहा, “बेरोजगारी का मुद्दा भी है, महंगाई का मुद्दा भी है। जो देश में आर्थिक असमानता है। कुछ चुने हुए लोगों के पास अरबों रुपये है बाकी देश के लोगों के पास कुछ भी नहीं है। यह भी हमारा एक मुद्दा है। व्यक्तिगत रूप से जब मैंने पदयात्रा शुरू की। मेरी सोच थी कि यह कन्याकुमारी से कश्मीर तक बस एक पदयात्रा है। मैं अपने साथ कुछ ले नहीं गया। मैं सोचा की पहले मैं तजुर्बा हासिल करूंगा। शुरूआत में लगा कि हम पैदल चल रहे हैं। लेकिन फिर धीरे-धीरे पात लगने लगा कि असल में यह जो यात्रा है, जिसे मैंने नदी भी कहा है, यह एक जीवित चीज है। इसकी एक आवाज है। इसकी भावनाएं हैं। यह एक प्रकास से हिंदुस्तान की भावनाएं हैं। तो यह यात्रा हमें यह चीजें बता रही है।"

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “पदयात्रा में व्यक्तिगत रूप से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है। जो भी हमारे साथ आए, मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं। आप लोगों में से कई लोग आए। खास तौर से जो हमारे ऊपर आक्रमण करते हैं। मेरे जो आरएसएस-बीजेपी के मित्र हैं, उनको भी मैं धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि असल में हो क्या रहा है, जितना वह आक्रमण करते हैं, उतना ही हमें अपने आपको सुधारे का मौका मिलता है। मैं चाहता हूं कि वह और जोर से आक्रमण करें तो कांग्रेस पार्टी को, जो हमारी विचारधारा है और बेहतर तरीके से समझ आए। एक प्रकार से मैं उन्हें गुरु मानता हूं कि वह मुझे रास्ता दिखा रहे हैं कि क्या नहीं करना चाहिए, कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए। अच्छी ट्रेनिंग देर रहे हैं। ऐसे में मैं उनका भी धन्यवाद करना चाहता हूं।“

राहुल गांधी ने कहा, “मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनावों को जीतेगी और बीजेपी वहां दिखाई नहीं देगी। मध्य प्रदेश में तूफान आया हुआ है और वहां हर कोई जानता है कि बीजेपी ने वहां पैसा देकर सरकार बनाई है। पूरा प्रदेश गुस्से में है।”

राहुल गांधी ने उस बात का भी जवाब दिया है, जिसमें सीआरपीएफ की ओर से एक चिट्ठी में कहा गया था कि राहुल गांधी ने कई बार प्रोटोकॉल को तोड़ा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इस पर कहा कि जब उनके वरिष्ठ नेता बुलेट प्रूफ गाड़ी से बाहर आते हैं तो कोई चिट्ठी नहीं जाती। उनके नेताओं ने रोड शो किए, खुली जीप में गए जो प्रोटोकॉल के ख़िलाफ़ है। उनके लिए प्रोटोकॉल अलग, मेरे लिए अलग। CRPF जानती है कि मेरे लिए क्या करना चाहिए क्या नहीं।

चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा, “इन्होंने पहला कदम डोकलाम और दूसरा कदम लद्दाख में लिया। मुझे लग रहा है कि यह तैयारी कर रहे हैं। अब सवाल 'अगर' का नहीं बल्कि 'कब' का है। सरकार को हमारी वायु, थल और नौसेना की बात सुननी होगी और सेना का राजनीतिक इस्तेमाल बंद करना होगा।”

उन्होंने कहा, “चीन हमारा 2000 किमी क्षेत्र ले गया और प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि कोई नहीं आया। अगर मैं आपके घर में घुस गया और आप कहें कि कोई नहीं घुसा तो इससे क्या संदेश जाएगा? सरकार इस पर भ्रमित हैं। जब हम सरकार पर बात करते हैं तो वह आर्मी के पीछे छिप जाते हैं। सरकार और आर्मी में फर्क है।”

31 Dec 2022, 12:27 PM

महाराष्ट्र: अभिनेत्री तुनिषा शर्मा मौत के मामले में आरोपी शीज़ान खान का परिवार वसई कोर्ट पहुंचा


31 Dec 2022, 12:18 PM

राहुल गांधी थोड़ी देर में प्रेस को संबोधित करेंगे

राहुल गांधी थोड़ी देर में दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बात करेंगे। भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने के बाद से वह 9वीं बर प्रेस से बात करने जा रहे हैं।

31 Dec 2022, 11:30 AM

छपरा जहरीली शराब त्रासदी के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान

छपरा जहरीली शराब त्रासदी के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “सरकार जांच कर रही है कि कौन लोग इसमें शामिल थे, कौन इस (शराब) को लाया। जिस समय यह घटना घटी हमने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। आज कल रोज शराब पकड़ी जा रही है।”


31 Dec 2022, 11:30 AM

नवसारी सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “गुजरात के नवसारी में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे। PMNRF से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।”

31 Dec 2022, 10:38 AM

नए साल से पहले माता वैष्णो देवी मंदिर में भारी भीड़ देखी गई  


31 Dec 2022, 10:32 AM

दक्षिण कोरिया मुताबिक, उत्तर कोरिया ने कम दूरी की कम से कम 3 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं

31 Dec 2022, 10:28 AM

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राम बाबू को दिल्ली में गिरफ्तार किया वो बिहार में जहरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड है

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राम बाबू को दिल्ली में गिरफ्तार किया है। वह बिहार में जहरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड है


31 Dec 2022, 9:55 AM

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में शीतलहर के साथ-साथ आज सुबह घना कोहरा छाया रहा

31 Dec 2022, 9:26 AM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिज्बुल के आतंकी आमिर की संपत्तियों पर चला बुलडोजर, किया गया ध्वस्त

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी कमांडर आमिर खान की संपत्तियों को ध्वस्त किया गया।


31 Dec 2022, 8:47 AM

उत्तर प्रदेश: कानपुर में शीतलहर जारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शीतलहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, कानपुर में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

31 Dec 2022, 7:58 AM

दिल्ली में शीत लहर जारी

दिल्ली में शीत लहर जारी है। ठंड से बचने के लिए लोग आग तापते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा।


31 Dec 2022, 7:57 AM

जम्मू-कश्मीर: नए साल के अवसर पर कटरा में स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़

31 Dec 2022, 7:42 AM

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के बीच फिर जहरीली हुई हवा, राजधानी में 369 है AQI

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के बीच एक बार फिर राजधानी की हवा जहरीली हो गई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 369 (बहुत खराब) श्रेणी में है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */