बड़ी खबर LIVE: बुलंदशहर के पूर्व सांसद कमलेश बाल्मीकि घर में मृत पाए गए, जहर से मौत का अंदेशा

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद कमलेश बाल्मीकि सोमवार को बुलंदशहर जिले में अपने घर में संदिग्ध हालात में मृत मिले। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाल्मीकि (52) के भतीजे ललित ने दोपहर में खुर्जा शहर में अपने चाचा के निधन के बारे में पुलिस को बताया.

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

28 May 2019, 1:24 AM

बुलंदशहर के पूर्व सांसद कमलेश बाल्मीकि घर में मृत पाए गए, जहर से मौत का अंदेशा

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद कमलेश बाल्मीकि सोमवार को बुलंदशहर जिले में अपने घर में संदिग्ध हालात में मृत मिले। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाल्मीकि (52) के भतीजे ललित ने दोपहर में खुर्जा शहर में अपने चाचा के निधन के बारे में पुलिस को बताया.

27 May 2019, 9:39 PM

पश्चिम बंगाल सरकार ने चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त 4 आईपीएस अधिकारियों को अनिवार्य प्रतीक्षा पर भेजा

27 May 2019, 9:24 PM

ममता बनर्जी ने गृह सचिव की अगुवाई में बनाई टीम, विद्यासागर की मूर्ती तोड़े जाने के मामले की करेगी जांच


27 May 2019, 9:15 PM

फरीदाबाद में पुलिस द्वारा महिला को पीटने का वीडियो वायरल, 2 हेड कांस्टेबल निलंबित

27 May 2019, 8:47 PM

नेपाल धमाका: नेत्र बिक्रम चंद के नेतृत्व वाली कम्युनिस्ट पार्टी ने काठमांडू धमाकों की जिम्मेदारी ली


27 May 2019, 7:41 PM

आदिवासी महिला डॉक्टर आत्महत्या मामला: महाराष्ट्र महिला आयोग ने नायर हॉस्पिटल को भेजा नोटिस

27 May 2019, 7:38 PM

यूपी एटीएस ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया


27 May 2019, 7:28 PM

मोदी के शपथ ग्रहण में पाक को न्योता नहीं, BIMSTEC देशों के राष्ट्राध्यक्ष होंगे शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में BIMSTEC के राष्ट्राध्यक्षों समेत 8 देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। बिम्सटेक में भारत समेत दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के वे 7 देश शामिल हैं, जो बंगाल की खाड़ी से जुड़े हुए हैं। इन देशों में भारत के अलावा बांग्लादेश, म्यांमार, श्री लंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं।

27 May 2019, 6:54 PM

खट्टर सरकार में यौन शोषण मामला, लैब असिस्टेंट ने माना, कॉलेज स्टाफ लड़कियों को बनाते थे निशाना

फरीदाबाद के एक सरकारी कॉलेज में यौन शोषण के मामले में अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक गिरफ्तार लैब सहायक ने स्वीकार किया है कि कई लड़कियों का कॉलेज के वरिष्ठ कर्मचारियों ने शोषण किया, जिसमें एक एसोसिएट प्रोफेसर भी शामिल है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब एक छात्रा ने शिकायत दर्ज करवाई। सबूत के तौर पर ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिग पेश करते हुए छात्रा ने आरोप लगाया कि अच्छे नंबर देने का वादा करके एसोसिएट प्रोफेसर सहित कॉलेज के तीन कर्मचारियों ने छात्राओं का यौन शोषण किया। पुलिस को सौंपी गई एक रिकॉर्डिग में, लैब सहायक को एक छात्रा से बात करते हुए सुना जा सकता है, जिसमें वह उसे एक होटल में साथ चलने के लिए कह रहा है।


27 May 2019, 6:49 PM

दिल्ली हाईकोर्ट ने बीसीसीआई और आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया के खिलाफ सुनवाई टाली

दिल्ली हाई कोर्ट ने बीसीसीआई और आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया के खिलाफ जनहित याचिका पर सुनवाई टाल दी है। अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी।

27 May 2019, 6:44 PM

पाकिस्तान में स्थानीय लोगों का कायराना हरकत, भारतीय ऐतिहासिक धरोहर में की तोड़फोड़

पाकिस्तान में लोगों ने कायराना हरकत करते हुए ऐतिहासिक गुरुनानक महल को तोड़-फोड़ दिया और बेशकीमती समान को बेच दिए। खबरों के मुताबिक, महल में लगे काफी महंगे बताए जा रहे खिड़की और दरवाजे को तोड़ा गया, जिसे बाद में बेच दिया गया। गुरु नानक महल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है।


27 May 2019, 6:30 PM

डीआरडीओ ने आकाश-1एस मिसाइल सिस्टम का किया सफल परीक्षण

27 May 2019, 6:11 PM

मुंबई में मेडिकल छात्रा के सुसाइड पर अखिलेश यादव बोले - क्या यही देश की नई दिशा है?

मुंबई में मेडिकल छात्रा डॉक्टर पायल तडवी की आत्महत्या पर यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, “अनुसूचित जनजाति की होनहार डॉ पायल तड़वी की आत्महत्या मूलत: उनकी जाति और आरक्षण पर की गयी अपमानजनक शाब्दिक हिंसा का परिणाम है। ये मूलत: उनकी हत्या है और संविधान द्वारा दिये गये संरक्षण की भी। क्या यही देश की नई दिशा है?”


27 May 2019, 6:06 PM

डॉक्टरों के समझाने के बाद आखिरकार मान गए लालू यादव, चुनाव नतीजों के बाद छोड़ दिया था खाना

लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने खाना-पीना छोड़ दिया था। 24 और 25 मई को उन्होंने दोपहर का खाना नहीं खाया था लेकिन डॉक्टरों के समझाने के बाद आखिरकार लालू यादव सामान्य भोजन लेना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: लालू यादव ने छोड़ा अस्पताल में खाना, चुनाव नतीजों के बाद तनाव में आरजेडी अध्यक्ष: मीडिया रिपोर्ट्स

27 May 2019, 5:34 PM

सीबीआई के दफ्तर नहीं पहुंचे राजीव कुमार, पत्र के माध्यम से छुट्टी पर होने की दी जानकारी

कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार सारदा चिटफंड मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई द्वारा सम्मन किए जाने के बावजूद सोमवार को एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने एक पत्र के माध्यम से सीबीआई को सूचित किया कि वह छुट्टी पर है। सीबीआई अपने हिसाब से अगली कार्रवाई करे।


27 May 2019, 5:31 PM

सूरत अग्निकांड के बाद हरकत में दिल्ली सरकार, कोचिंग सेंटर की व्यवस्थाओं की जांच करने का आदेश

सूरत अग्निकांड के बाद दिल्ली सरकार ने शहर में कोचिंग सेंटर की व्यवस्थाओं की जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि ऊंची इमारतों में संचालित सभी कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण निदेशक (अग्निशमन सेवा) द्वारा किया जाएगा, जो अग्नि मानदंडों के उल्लघंन करने पर तत्काल कार्रवाई करेंगे।

27 May 2019, 5:14 PM

यूपी: अमेठी में पूर्व प्रधान की हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पूर्व प्रधान की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। राज्य के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, “तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी भी दो संदिग्ध फरार हैं।”


27 May 2019, 5:09 PM

दिल्ली सरकार ने शहर में कोचिंग सेंटर की व्यवस्थाओं की जांच करने का दिया आदेश

सूरत अग्निकांड के बाद दिल्ली सरकार ने शहर में कोचिंग सेंटर की व्यवस्थाओं की जांच करने का आदेश दिया है।

27 May 2019, 4:57 PM

29 मई को अरुणाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे पेमा खांडू

बीजेपी नेता किरण रिजिजू ने ट्ववीट कर बताया कि पेमा खांडू 29 मई को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।


27 May 2019, 4:27 PM

मध्य प्रदेश में बीएसपी विधायक बोलीं- बीजेपी ने पैसे और मंत्री पद की दी लालच, किया फोन

मध्य प्रदेश में बीएसपी विधायक रमाबाई देवी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “वे (बीजेपी) सभी को प्रस्ताव दे रहे हैं, सिर्फ मूर्ख उनके प्रभाव में आएंगे। मुझे मंत्री पद और पैसे दोनों की पेशकश करने वाले फोन आए, लेकिन मैंने उनके प्रस्ताव को ठुकरा कर दिया। वे कई लोगों को 50-60 करोड़ रुपये देने की पेशकश रहे हैं।”

27 May 2019, 4:18 PM

सूरत प्रशासन ने अनशन की इजाजत नहीं दी: हार्दिक पटेल

हिरासत में लिए जाने से पहले हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा था, “12 घंटे पहले सूरत प्रशासन से अनशन के लिए मंजूरी मांगी है, लेकिन मंजूरी नहीं दी गई। सरकार ने आग की घटना में दोषी व्यक्तिओं पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की, मुझे लगता है की सरकार आग की घटना में शामिल व्यक्ति को बचाने का प्रयास कर रही हैं। मासूम के हत्यारे बच जाएंगे।”


27 May 2019, 4:08 PM

सूरत अग्निकांड के खिलाफ धरना देने जा रहे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया

सूरत अग्निकांड के खिलाफ घटास्थल पर धरना देने जा रहे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटनास्थल के पास हार्दिक पटेल ने धरना देने का ऐलान किया था। साथ ही उन्होंने इसके लिए प्रशासन से इजाजत भी मांगी थी, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं मिली। धरना देने के लिए जा रहे हार्दिक पटेल को सूरत पुलिस ने रास्ते में ही हिरासत में ले लिया।

27 May 2019, 3:56 PM

महाराष्ट: गोंडिया में 27 साल के नक्सली ने किया सरेंडर


27 May 2019, 3:31 PM

पंजाब: लुधियाना के एक साइकिल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

पंजाब के लुधियाना के एक साइकिल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

27 May 2019, 3:24 PM

गुजरात: सूरत में दीवार गिरने से एक शख्स की मौत, एक घायल


27 May 2019, 3:21 PM

पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कमल हासन को न्योता मिला

अभिनेता और मक्कल निधि मैय्यम पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता मिला है। नरेंद्र मोदी 30 मई को राष्ट्रपति भवन में पीएम पद की शपथ लेंगे।

27 May 2019, 2:41 PM

मुंबई: अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन

अभिनेता अजय देवगन के पिता और स्टंट मास्टर वीरू देवगन का मुंबई में निधन हो गया है। वीरू देवगन एक प्रसिद्द स्टंट मास्टर थे। वीरू देवगन ने 1967 में अनीता फिल्म के जरिए स्टंटमैन के तौर पर काम किया था। उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों के खतरनाक स्टंट कोरियोग्राफ किए थे।

वीरू देवगन ने 80 से ज्यादा फिल्मों में एक्शन सीन कोरियोग्राफ किए थे। इसके अलावा उन्होंने 1999 में 'हिंदुस्तान की कसम' का निर्देशन भी किया था। इस फिल्म में अजय डबल रोल में नजर आए थे।


27 May 2019, 2:39 PM

कांग्रेस का मीडिया से अनुरोध, कार्यसमिति को लेकर न लगाएं गैरजरूरी कयास

27 May 2019, 2:19 PM

सूरत अग्निकांड के बाद जागा नगर निगम, शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ कर रहा कार्रवाई

गुजरात में सूरत अग्निकांड के बाद नगर निगम की टीम टूटी है। शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई कर रहा है। कोचिंग सेंटर में आग लगने से 20 बच्चों की जान चली गई थी।


27 May 2019, 1:38 PM

दिल्ली हाई कोर्ट में 4 नए न्यायाधीशों ने शपथ ली

दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को एक महिला समेत चार नए न्यायाधीशों को शपथ दिलाई गई। न्यायाधीश तलवंत सिंह, रजनीश भटनागर, बृजेश सेठी और आशा मेनन को दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन ने पद की शपथ दिलाई।

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम द्वारा इस महीने की शुरुआत में इन न्यायिक अधिकारियों के नाम की सिफारिश किए जाने के बाद राष्ट्रपति द्वारा इन्हें दिल्ली हाई कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। नए न्यायाधीशों की नियुक्ति से उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या 40 हो गई है।

27 May 2019, 12:44 PM

दिल्ली: विकास कार्यों की समीक्षा के लिए सीएम केजरीवाल की मंत्रिमंडल के साथ बैठक

सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मंत्रिमंडल के साथ बैठक कर रहे हैं।


27 May 2019, 12:38 PM

मुंबई: गोरेगांव ब्रिज पर तेल के टैंकर में अचानक लगी आग

27 May 2019, 12:17 PM

कर्नाटक: बेंगलुरु में आंधी-बारिश से प्रवभावित इलाकों का उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने लिया जायजा


27 May 2019, 11:57 AM

जम्मू-कश्मीर: बम निरोधक दस्ते ने जम्मू-पुंछ हाईवे पर कल्लार में संदिग्ध आईईडी को को नष्ट किया

27 May 2019, 11:48 AM

बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद आरएसएस प्रमुख भागवत बोले- राम का काम करना है, राम का काम होकर रहेगा

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद एक बार फिर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर निर्माण का मुद्दा उछाल दिया है। राजस्थान के उदयपुर दौरे पर पहुंचे मोहन भागवत ने कहा कि राम का काम करना है, राम का काम हो कर रहेगा।


27 May 2019, 11:32 AM

दिल्ली: जीबी पंत अस्पताल के 5वीं मंजिल पर लगी आग

दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल के 5वीं मंजिल पर आग लग गई है। दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

27 May 2019, 11:28 AM

एसपी-बीएसपी के जीतने वाले प्रत्याशी को रेप केस मे सुप्रीम कोर्ट से रेप केस में नहीं मिली राहत

सर्वोच्च न्यायालय ने दुष्कर्म मामले में सोमवार को नवनिर्वाचित बसपा सांसद अतुल राय की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें 23 मई को आम चुनाव के अंत तक गिरफ्तारी से रोक की मांग की गई थी। एक मई को वाराणसी के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी में एक कॉलेज की छात्रा ने उत्तर प्रदेश के घोसी से नवनिर्वाचित बीएसपी सांसद अतुल राय पर यौन शोषण का आरोप लगाया था ।


27 May 2019, 10:31 AM

अफगानिस्तान: काबुल में एक ही परिवार के 7 लोगों की अज्ञात बंदूकधारियों ने की हत्या

27 May 2019, 9:34 AM

सोनिया गांधी ने पत्र लिखकर रायबरेली की जनता को कहा धन्यवाद

यूपीएम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जीत के बाद रायबरेली की जनता को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि लड़ाई कितनी भी लंबी क्यों ना हो, वो पीछे नहीं हटेंगी। सोनिया गांधी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताने के लिए रायबरेली की जनता का शुक्रिया अदा किया है। इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा एसपी-बीएसपी के कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया।


27 May 2019, 9:24 AM

पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर राहुल बोले- आइए उन्हें याद करें, जिन्होंने देश में लोकतंत्र को जिंदा रखा

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने याद करते हुए कहा, “भारत जैसे युवा बुहत सारे लोकतांत्रिक देश हैं, जो जल्द ही ही तानाशाही में बदल गए। जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर आइए हम उनके मजबूत, स्वतंत्र, आधुनिक संस्थानों के निर्माण में योगदान को याद करें, जिन्होंने 70 वर्षों में भारत में लोकतंत्र को जीवित रखने में मदद की।”

27 May 2019, 9:12 AM

पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना जिले के भाटापारा में बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या


27 May 2019, 9:10 AM

कर्नाटक: बेंगलुरु में सड़क हादसे में एक ही परिवर के पांच लोगों की मौत

27 May 2019, 9:09 AM

बिहार: पटना के किदवईपुरी में एक शख्स की गोली मारकर हत्या

बिहार में बेखौफ बदमाशों का आतंक जारी है। ताजा मामला राजधानी पटना के किदवईपुर में देखने को मिला है। यहां पर बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक का नाम रवि राय बताया जा रहा है और वह पेशे से ड्राइवर था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


27 May 2019, 8:03 AM

दिल्ली: सोनिया, राहुल गांधी ने शांतिवन पहुंचकर पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, ने दिल्ली स्थित शांतिवन पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली दी है।

27 May 2019, 7:59 AM

गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले में केस दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

गुरुग्राम में धार्मिक टोपी पहनने मुस्लिम युवक पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कहा, “आरोपी कथित तौर पर नशे में था। हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच जारी है।”


27 May 2019, 7:45 AM

गुरुग्राम में धर्मिक टोपी पहनने पर मुस्लिम युवक की पिटाई, जय श्रीराम के नारे लगाने पर किया मजबूर

हरियाणा के गुरुग्राम के सदर बाजार इलाके में धर्मिक टोपी पहनने पर मुस्लिम युवक की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। आलम नाम का युवक मस्जिद से नमाज पढ़कर आ रहा था। इसी दौरान 5-6 युवकों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने टोपी उतारने के साथ जय श्रीराम के नारे लगाने के लिए कहा।

युवक ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में कहा, “आरोपियों ने मुझे धमकी दी और कहा कि इलाके में टोपी पहनने की इजाजत नहीं है। उन्होंने टोपी उतार ली और मुझे थप्पड़ मारा। उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाने के लिए कहा। उनके कहने पर मैंने नारा लगाया। इसके बाद आरोपियों ने मुझे जय श्रीराम बोलने के लिए भी मजबूर किया, जिसे मैंने इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने लाठी से मेरी पिटाई की”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia