लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में कराया गया भर्ती

पॉजिटिव पाए जाने के एक दिन बाद ओम बिड़ला को एम्स कोविड केंद्र में जांच के लिए भर्ती कराया गया। एम्स की मीडिया और प्रोटोकॉल विंग की अध्यक्ष आरती विज ने कहा , वह स्थिर हैं और उसके सभी पैरामीटर सामान्य हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। बिड़ला हाल ही में संसद की कार्यवाही में लोकसभा की अध्यक्षता करते देखे गए थे। एम्स ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, संसद के माननीय सदस्य और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला 19 मार्च को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।

पॉजिटिव पाए जाने के एक दिन बाद, उन्हें एम्स कोविड केंद्र में जांच के लिए भर्ती कराया गया। एम्स की मीडिया और प्रोटोकॉल विंग की अध्यक्ष आरती विज ने कहा , वह स्थिर हैं और उसके सभी पैरामीटर सामान्य हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia