मुंबई: फोर्ट इलाके में दर्दनाक हादसा, इमारत का हिस्सा ढहने से मची अफरा तफरी! 40 लोगों को बचाया गया

इस हादसे में 40 लोगों को बचाया गया है। अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। घटनास्‍थल पर राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है।

फोटो: ANI
फोटो: ANI
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई के फोर्ट इलाके में शुक्रवार सुबह एक इमारत का एक हिस्सा ढह गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 40 लोगों को बचाया गया है। अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। घटनास्‍थल पर राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है।

बता दें कि दो हफ्ते पहले भी मंबई में एक चार मंजिला घर ढह गया था, इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा पश्चिमी मुंबई के मालवानी इलाके में हुआ था। हादसे में 7 लोग घायल भी हो गए थे। घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने कहा था कि शहर में भारी बारिश की वजह से घर ढह गया।

इस घटना के बाद मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा था कि जर्जर बिल्डिंग को गिराए जाने का काम कोर्ट के ऑर्डर की वजह से रोक दिया गया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने इसपर कहा था कि मुंबई एक तरफ बिल्डिंग ढह रही हैं तो दूसरी तरफ स्थानीय निकाय कोर्ट पर ऊंगली खड़ा कर रह है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */