मध्य प्रदेश के रीवा कोहरे की वजह से बड़ा हादसा, मंदिर के गुंबद से टकराकर प्लेन क्रैश, पायलट की मौत, ट्रेनी घायल

गुरुवार की रात करीब 11:30 पायलट कैप्टन विमल कुमार, ट्रेनी सोनू यादव को प्रशिक्षण दे रहे थे। प्लेन ने जैसे ही उड़ान भरी उमरी गांव के पास बने मंदिर के गुंबज से टकरा गया। जिससे जोरदार धमाका हुआ और प्लेन का मलबा चारों और बिखर गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के रीवा में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर मंदिर के गुंबज से टकरा कर प्रशिक्षु प्लेन क्रैश हो गया है। प्लेन में मौजूद सीनियर पायलट और प्रशिक्षु पायलट गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायल पायलट का इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है। यह प्लेन पाल्टन प्रशिक्षण कंपनी का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह हादसा कोहरे की वजह से हुई है।

खबरों के मुताबिक, रात करीब 11:30 पायलट कैप्टन विमल कुमार, ट्रेनी सोनू यादव को प्रशिक्षण दे रहे थे। प्लेन ने जैसे ही उड़ान भरी उमरी गांव के पास बने मंदिर के गुंबज से टकरा गया। जिससे जोरदार धमाका हुआ और प्लेन का मलबा चारों और बिखर गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */