'गाजियाबाद के धौलाना विधानसभा में वोटिंग लिस्ट से कई मतदाताओं के नाम गायब', सपा का आरोप, वोटर्स को हो रही है दिक्कत

समाजवादी पार्टी का कहना है कि गाजियाबाद जिले की धौलाना विधानसभा 58, बूथ नंबर 14, 15 पर वोटिंग लिस्ट में नाम होने के बाद भी मतदान करने में मतदाताओं को समस्या आ रही है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान कई जगहों पर ईवीएम खराब तो कई जगहों पर वोटरों के नाम गायब होने के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला गाजियाबाद जिले के धौलाना विधानसभा का है।

समाजवादी पार्टी का कहना है कि गाजियाबाद जिले की धौलाना विधानसभा 58, बूथ नंबर 14, 15 पर वोटिंग लिस्ट में नाम होने के बाद भी मतदान करने में मतदाताओं को समस्या आ रही है। पार्टी ने कहा कि मेरठ जिले की विधानसभा 48, बूथ नंबर 26 पर छोटी पर्ची होने की वजह से मतदाता 2 घंटे से लाइन में खड़े हैं। वोट नहीं डालने दे रहे हैं। दोनों मामले में समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने को कहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia