दिल्ली-यूपी समेत देश कई राज्यों में आज होगी जबरदस्त बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ‘बहुत भारी’ वर्षा का अलर्ट

मौसम विभाग कल यानी गुरुवार 25 जुलाई को देश कई राज्यों में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसका असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत लगभग हर राज्य में होगा।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 25 जुलाई को देश के अधिकतर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा

कोंकण, गोवा, पश्चिमी मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश होने के आसार हैं।


साथ ही मौसम विभाग ने लक्षद्वीप, कर्नाटक के तटीय व अंदरूनी दक्षिण के हिस्सों, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमालय से सटे पश्चिम बंगाल और सिक्किम के क्षेत्र, ओडिशा, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावन जताई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia