देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 18 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 43 की मौत, सक्रिय मरीज सवा लाख के पार

देश में पिछले 24 घंटे में 18,840 नए केस सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान 16,104 मरीज रिकवर हुए। इसके साथ ही देश में कोरोन के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,25,028 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। लगातार तीसरे दिन देश में संक्रमण के 18 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 18,840 नए केस सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान 16,104 मरीज रिकवर हुए। इसके साथ ही देश में कोरोन के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,25,028 हो गई है। साथ ही दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 4.14 फीसदी हो गई है।

कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 2944 नए मामले सामने आए और सात मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 79,98,676 हो गया है।

प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,47,971 हो गई है। इसी अवधि में 3499 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 78,31,851 हो गयी है। राज्य में अभी 18,851 सक्रिय मामले हैं और इसके मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 Jul 2022, 10:06 AM