मुख्तार अंसारी को बड़ी राहत! गैंगस्टर मामले में 11 साल बाद मिली जमानत, गरमाई यूपी की सियासत

मुख्तार अंसारी को 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में उनकी कथित भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया गया था और वह तब से सलाखों के पीछे थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

जेल में बंद माफिया डॉन और विधायक मुख्तार अंसारी को करीब 17 साल जेल में बिताने के बाद जमानत मिल गई है। यहां की एमपी-एमएलए अदालत ने मुख्तार को जमानत दे दी और उन्हें तत्काल रिहा करने का आदेश दिया। अदालत ने उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया है।

मुख्तार अंसारी को 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में उनकी कथित भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया गया था और वह तब से सलाखों के पीछे थे।

पिता की रिहाई में देरी होते देखकर उनके बेटे अब्बास अंसारी मौजूदा विधानसभा चुनाव में अपनी मऊ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी पांच बार के विधायक हैं और 1996 से मऊ सदर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia