NCP का गडकरी को लेकर BJP पर कटाक्ष, कहा- नेतृत्व के लिए चुनौती बनने वालों के ‘पर कतर देती है’ बीजेपी

एनसीपी प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा क‍ि जब आपकी योग्यता और क्षमताएं बढ़ती हैं और आप वरिष्ठों के लिए चुनौती बन जाते हैं तो बीजेपी आपके पर कतर देती है। दागियों को बढ़ाया जाता है...।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

विनय कुमार

बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को संसदीय बोर्ड से हटाए जाने के बाद से तो कुछ ऐसा ही संदेश जा रहा है। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने गडकरी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक दक्ष राजनेता के तौर पर उनके बढ़ते कद की वजह से उन्हें बोर्ड से हटाया गया है।

एनसीपी प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा क‍ि जब आपकी योग्यता और क्षमताएं बढ़ती हैं और आप वरिष्ठों के लिए चुनौती बन जाते हैं तो बीजेपी आपके पर कतर देती है। दागियों को बढ़ाया जाता है...।

क्रैस्टो ने ट्विटर पर कहा, “नितिन गडकरी को भाजपा संसदीय बोर्ड में शामिल नहीं किया जाना दर्शाता है कि एक कुशल राजनेता के तौर पर उनका कद कई गुना बढ़ गया है।”

गौरतलब है कि बुधवार को बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी के फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई बीजेपी संसदीय बोर्ड से बाहर कर दिया गया है। दोनों नेताओं की पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति से भी छुट्टी कर दी गई है। इन दोनों के साथ ही केंद्र और बिहार में मंत्री रहे शाहनवाज हुसैन को भी पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति से बाहर कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: BJP में बड़ा उलटफेर, संसदीय बोर्ड से नितिन गडकरी, शिवराज चौहान की छुट्टी, चुनाव समिति से भी हुए बाहर

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Aug 2022, 12:17 PM
/* */