ओडिशा में 5 से 19 मई तक लगेगा लॉकडाउन, कोरोना के बढ़ते मालमों के बाद लिया फैसला

ओडिशा में 30 अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 8,681 लोगों में कोरोना मामलों की पुष्टि हुई थी। इससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,44,194 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच ओडिशा सरकार ने 5 से 19 मई तक राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी ANI ने ये खबर दी है। ओडिशा में 30 अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 8,681 लोगों में कोरोना मामलों की पुष्टि हुई थी। इससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,44,194 हो गई है। जबकि कुल मृतकों की संख्या 2,043 के पार चली गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि नए मामलों में से कांटैक्ट ट्रेसिंग से नए मरीज सामने आए हैं। नए मामले ओडिशा के सभी 30 जिलों में दर्ज किए गए हैं। बंगाल और बिहार जैसे पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़े हैं और वहां भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। ऐसे में ओडिशा सरकार ने भी दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को देखते हुए और राज्य में भी कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए लॉकडाउन का निर्णय किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */