जनता पर तेल की कीमतों की तगड़ी मार! पेट्रोल 100 रुपये के पार, देश में लगातार 6ठे दिन बढ़े दाम

दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 32 पैसे महंगा हो गया है। इसके साथ ही दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 88.73 रुपये और डीजल का भाव 79.06 रुपये पर पहुंच गया है। मुंबई में कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। मुंबई में पेट्रोल 95.21 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जनता पर तेल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों की मार जारी है। देश में लगातार 6ठे दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गया है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में पावर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये 4 पैसे प्रति लीटर हो गई है। वहीं, सामान्य पेट्रोल की कीमत 96 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। डीजल की कीमत भी 86 रुपये 84 पैसे हो गई है। कीमतों के बढ़ने के साथ ही मध्य प्रदेश सबसे अधिक दाम पर पेट्रोल बेचने वाला राज्य बन गया है। इस साल के 44 दिनों में 17वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं।

दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 32 पैसे महंगा हो गया है। इसके साथ ही दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 88.73 रुपये और डीजल का भाव 79.06 रुपये पर पहुंच गया है। मुंबई में कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। मुंबई में पेट्रोल 95.21 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, कोलकाता में पेट्रोल आज 90.01 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं डीजल भी 86.04 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।


कोलकाता में पेटोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। कोलकाता में आज पेट्रोल 90.01 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमतें भी 82.65 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 90.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल की कीमत 84.16 रुपये प्रति लीटर है।

कोरोना महामारी के बाद पहली बार ईंधन कीमतें ऑल टाइम हाई पर पहुंची हैं। इस हफ्ते के अंतिम दिन ब्रेंट क्रूड 62 डॉलर प्रति बैरल के रिर्ड लेवल को पार कर गया था। दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 4.92 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, डीजल 5.19 रुपये महंगा हो चुका है। नए साल से अब तक 18 किस्तों में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हो चुका है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 Feb 2021, 10:20 AM