बढ़ती महंगाई पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ‘नए भारत’ में महंगाई का नया नाम- ‘टैक्स वसूली’!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि नए भारत’ में महंगाई का नया नाम - ‘टैक्स वसूली।” देश में थोक महंगाई दर 1991 के बाद से इतनी ऊंचाई पर देखा गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

देश में बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “नए भारत’ में महंगाई का नया नाम - ‘टैक्स वसूली।” देश में थोक महंगाई दर 1991 के बाद से इतनी ऊंचाई पर देखा गया है।

गौरतलब है कि थोक महंगाई दर में नवंबर माह में बढ़ोत्‍तरी हुई है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, थोक मूल्य-आधारित मुद्रास्फीति नवंबर माह में 14.23% फीसदी दर्ज हुई जबकि अक्‍टूबर में यह 12.54% थी। आपको बता दें, यह थोक महंगाई दर इतनी ज़्यादा रही कि यह 16 सालों में सबसे ज़्यादा है।

इसे भी पढ़ें: आम जनता को एक और झटका: 16 साल के रिकॉर्ड स्तर पर थोक महंगाई दर! नवंबर महीने में 14.23% दर्ज की गई


Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia