महंगाई को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा- मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में और ब्रेक भी फेल

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर। मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फेल हैं।"

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर। मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फेल हैं।" इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक खबर भी शेयर की हैं, जिसमें छपा है कि सिलेंडर के दाम बढ़ने से 42 फीसदी लोगों ने खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करना छोड़ दिया है।

महंगाई को लेकर 3 नवंबर को राहुल गांधी ने कहा था कि दिवाली है। महंगाई चरम पर है। व्यंग्य की बात नहीं है। काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता। उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार नाकाम थी, नाकाम है। ट्वीट कर राहुल गांधी ने लिखा था, ‘‘किसान परेशान है, महंगाई पहुंची आसमान है, सीमाओं पर घमासान है, भारत तो तब भी महान है, पर केंद्र सरकार नाकाम थी, नाकाम है।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia