राहुल-प्रियंका गांधी ने झीरम घाटी में शहीद नेताओं, जवानों को किया नमन, कहा- उनकी शहादत हम कभी नहीं भूल सकते

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “2013 में झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में हमने अपने कई कांग्रेस के साथियों और जवानों को खो दिया था। हम अपने देशभक्त साथियों की वीरता को सलाम करते हैं, उनकी शहादत हम कभी नहीं भूल सकते।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र झीरम घाटी में आज ही के दिन 2013 में नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं और जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “2013 में झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में हमने अपने कई कांग्रेस के साथियों और जवानों को खो दिया था। हम अपने देशभक्त साथियों की वीरता को सलाम करते हैं, उनकी शहादत हम कभी नहीं भूल सकते।”

प्रियंका गांधी ने कहा, “झीरम घाटी की शहादत कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बलिदानी चरित्र को दिखाती है। आज ही के दिन हमारे जवान और कांग्रेस पार्टी के कई नेता नक्सल आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उनकी नस-नस में देश की माटी के लिए प्रेम एवं जनसेवा का जज्बा था। शहीदों को सादर नमन।”


गौरतलब है कि 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सहित कई कार्यकर्ता और जवान शहीद हुए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia