दिल्ली-एनसीआर में फिर से सर्दी की दस्तक, तेज हवा के साथ कई इलाकों में बारिश, पारा नीचे गिरा

पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी और बारिश का असर दिल्ली-एनसीआर में नजर आ रहा है। तेज हवाओं के बाद राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है। इससे पारा भी नीचे आ गया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सोमवार को हुई बूंदाबांदी के बाद आज भी तेज हवाओं के साथ दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है। इसके चलते पूरे इलाके में सर्दी ने दोबारा दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने दो दिनों तक आसमान में काले बादल छाए रहने की संभावना जताई थी। बारिश के बाद भी सोमवार को अधिकतम तापमान में कोई कमी नहीं आई है।


दिल्ली-एनसीआर में फिर से सर्दी की दस्तक, तेज हवा के साथ कई इलाकों में बारिश, पारा नीचे गिरा

मौसम विभाग के अनुसार, बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान गिरा है, लेकिन सोमवार को कुछ देर के लिए धूप निकलने से अधिकतम तापमान में बढ़त दर्ज की गई। मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */