फ्रांसीसी पत्रकारों को देखते ही तन गईं रक्षा मंत्री की भृकुटियां, राफेल सौदे पर ब्रीफिंग से बाहर निकाला

राफेल सौदे को लेकरकेंद्र सरकार बेहद नर्वस है। आलम यह है कि सोमवार को जब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पत्रकारों को ‘ऑफ द रिकॉर्ड ब्रीफिंग’ के लिए बुलाया तो दो फ्रांसीसी पत्रकारों को देखते ही वे भड़क उठीं और उन्हें बाहर जाने को कहा।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के मीडिया सर्किल में यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि दो फ्रांसीसी पत्रकारों को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की ऑफ द रिकॉर्ड ब्रीफिंग से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। सीतारमण ने सोमवार 24 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे कुछ पत्रकारों को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय बुलाया था। इस मुलाकात में सीतारमण ने पत्रकारों को राफेल सौदे को लेकर जानकारियां दीं और विवाद से निपटने की रणनीति के बारे में बताया।

इस ब्रीफिंग में करीब 30 पत्रकार शामिल हुए। लेकिन जैसे ही दो विदेशी पत्रकार वहां नजर आए सीतारमण ने उन्हें तुरंत वहां से जाने के लिए कह दिया। इस ब्रीफिंग में शामिल एक वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि, ‘इन पत्रकारों को देखते ही सीतारमण की भृकुटियां तन गईं और उन्हें बाहर जाने को कहा गया।‘

निर्मला सीतारमण के इस कदम से साबित होता है कि राफेल सौदे को लेकर केंद्र सरकार कितनी नर्वस है। बताया जा रहा है कि दोनों विदेशी पत्रकार फ्रांस के थे। हालांकि दोनों की पहचान सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों ब्लूमबर्ग के लिए काम करते हैं।

इस ब्रीफिंग के दौरान सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राफेल मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मामला है और इसे उसी तरह देखना चाहिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia